हिंदी एक बहुत बड़ी भाषा है जिसमे शब्दों के कई मतलब होते है और कई बार हम अपनी बात दूसरों को समझने के लिए बड़े बड़े बाक्यो का प्रयोग कर देते है जिसमे सामने वाला समझने की बजाय उसमे और भी उलझ जाता है। इसलिए इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए प्रयोग किया गया अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का। आइए आसान भाषा मे समझते है की अनेक शब्द के लिए एक शब्द क्या होते हैं और इनका प्रयोग कैसे किया जाता है।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – परिभाषा
ऐसे शब्द जो कई शब्दों का मतलब एक साथ एक शब्द में व्यक्त करें अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहलाते हैं। अर्थात कई शब्दों को एक शब्द के रूप में बोल दिया जाए और उसका अर्थ ना बदले। इन शब्दों का प्रयोग करके हम किसी भी बात को कम से कम शब्दों में समझा सकते हैं।
उदाहरण
अनुचित बात करने के लिए आग्रह करना – दुराग्रह
स्वदेश से दूसरे देश बस्तु का जाना – निर्यात
जो अबसर के अनुसार बदल जाये – अवसरवादी
जो आज्ञा पालन करने वाला हो – आज्ञाकारी
विदेश से स्वदेश बस्तु का आना – आयात
किसी की आलोचना करने वाला – आलोचक
आंखों के सामने होने वाला – प्रत्यक्ष
गगन या आकाश को चूमने वाला – गगनचुम्बी
आगे की शोच रखने वाला – अगरसोची
कब्जे या अधिकार में लिया गया – अधिकृत
अभिनय करने वाला – अभिनेता
अभिनय करने वाली – अभिनेत्री
अपने हिस्से का कुछ भाग देना – अंशदान
अध्ययन करने वाला – अध्येता
स्वयं को घात पहुचाने वाला – आत्मघाती
जो अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करे – इच्छाचारी
धन, पैसों से सम्बंधित – आर्थिक
अधिक आयु जीने वाला – दीर्घायु
जो अपने देश से प्यार करता हो – देशभक्त
जो ईश्वर में आस्था रखता है – आस्तिक
जो ईश्वर में आस्था नहीं रखता है – नास्तिक
अपनी इंद्रियों को जीतने वाला – जितेंद्रिय
ऊपर कहा गया – उपर्युक्त
जो उच्च न्यायालय का न्यायधीश हो – न्यायमूर्ति
नीचे लिखा गया बाक्य – निम्नलिखित
एक स्थान से दूसरे स्थान तक बदलना – स्थानांतरण
एक सप्ताह का समय – साप्ताहिक
किसी का मजाक उड़ाना – उपहास
कम खर्चा करने वाला व्यक्ति – मितव्ययी
कार्य करने वाले व्यक्ति – कार्यकर्ता
किसी मत का समर्थन करना – अनुमोदन
किसी बात पर जोर देना – आग्रह
किसीबक उपकार न मानने वाला – कृतघ्न
घेरा डालने की प्रक्रिया – घेराबन्दी
किसी भी बात को जानने की इच्छा होना – जिज्ञासा
किसी सेवा या पद से त्याग का पत्र – त्यागपत्र
जो पदार्थ खाने योग्य हो – खाद्य
जिस बच्चे को गोद लिया गया हो – दत्तक पुत्र
जो पदार्थ घुलने योग्य हो – घुलनशील
चारों बेदो को जानने वाला – चतुर्वेदी
चुनाव में बोट देने की प्रक्रिया – मतदान
वह स्थान जहा छात्र रहते हैं – छात्रावास
जो व्यक्ति पड़ा लिखा ना हो – अनपढ़
दूसरों पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति – अत्याचारी
जो व्यक्ति अधिक बोलता है – बाचाल
जो कुछ देखने के योग्य हो – दर्शनीय
जो कभी नष्ट ना हो – अविनाशी
जो व्यक्ति परिचित ना हो – अपरिचित
जो गैर कानूनी हो – अबैध
जो कानूनी रूप से सही हो – बैध
जो आंखों के सामने न देखा गया हो – अप्रत्यक्ष
जो कोई कार्य नहीं करता हो – अकर्मण्य
जो दो प्रकार की भाषाएं बोलता हो – दुईभाषी
जो कभी हो ही नहीं सकता है – असम्भव
जो क्षमा करने के योग्य हो – क्षम्य
जो विज्ञान के बारे में जानता है – वैज्ञानिक
जो मुह से कहा ना जा सके – अकथनीय
जो आग्रह सत्य के लिए किया गया हो – सत्याग्रह