Google Adsense Se $100 Per Day Kaise Kamaye

गूगल ऐडसेंस से प्रतिदिन $100 कमाना कुछ लोगों के लिए आसान हो सकता और कुछ के लिए बहुत मुश्किल। क्योंकि अभी भी बहुत से लोग हैं जो 1 महीने में भी $100 नहीं कमा पाते तो ऐसे में आप हर दिन $100 नहीं कमा सकते यदि आप एक नए ब्लॉगर है। 

जानने योग्य बात : 

यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप $100 प्रतिदिन कमाने लगेंगे तो ऐसा नहीं है। आपको प्रतिदिन $100 कमाने के लिए आपको बहुत एफर्ट्स डालने पड़ेंगे और यह आप कल से शुरू नहीं कर सकते। आपको काफी समय लग सकता है इसका कोई निर्धारित समय भी नहीं है। 

जैसे हम जानते हैं गूगल एडसेंस का इंडियन सीपीसी बहुत ही कम है। यदि कोई आपके एड्स पर क्लिक करेगा जिसे हम CPC (Cost Per Click) कहते है, आपको $0.03 तक ही मिल पाता है। जिसकी वजह से आप कम कमा पाते हैं। वहीं अगर ज्यादा सीपीसी मिले तो $100 कामना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। 

जैसे कि हम इस पोस्ट में हर रोज $100 कमाने की बात कर रहे है। तो इसके लिए क्या करना होगा, आपको कितने एफर्ट करने होंगे की आप डेली $100 कमा पाएं। 

 प्रतिदिन $100 कमाने के लिए क्या करे ?

जैसे की ऊपर मैंने बताया की हमे कम CPC मिल रहा है कम से कम $0.01 और ज्यादा से ज्यादा $1.50 तक मिलता है। तो हम एक अनुमान लगा रहे है की हमे $0.02 मिल रहा है। तो उस हिसाब से हमे एक दिन के 40,000 से 60,000 तक Pageview चाहिए होंगे 

तभी हम हर दिन $100 कमा पाएंगे। 

ऐसा तभी हो सकता है जब आपके पास बहुत सारा कंटेंट मौजूद होगा जो क्वालिटी कंटेंट होगा। क्युकी अभी के समय में सर्च इंजन पर अधिकतर कंटेंट पहले से मौजूद है। यदि हम अपने ब्लॉग पर 20 क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते है तो मुश्किल से चार – पाँच ही रैंक कर पाते हैं। 

इतने कोशिश के बाद यदि आप रैंक कर भी गए तो आपको Drank होते रहेंगे क्युकी इसके पीछे गूगल के कुछ पैरामीटर और एल्गोरिथ्म काम करते है जिस वजह से यह होता रहता है। 

वही दूसरी तरफ यदि हम इंग्लिश कंटेंट की बात करें तो इसमें कम एफर्ट लगाकर ज्यादा कमा सकते हैं। क्युकी वहाँ अच्छा खासा CPC मिलता है। प्रतिदिन $100 कमाने में आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी। कम का यह मतलब नहीं की करनी ही नहीं होगी। 

क्युकी बिना मेहनत के कोई भी पैसा नहीं देता। 

यदि आप नए आये है तो आपके लिए हैरान करने वाली बात होगी कि जो लोग 1, 2 साल से भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं वह लोग भी प्रतिदिन $100 नहीं कमा पाते। अब आप सोच सकते है आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। 

प्रतिदिन $100 कमाने के टिप्स :

1. हाई CPC वाले कीवर्ड को टारगेट करे। 

2. Quality Content बनाने पर फोकस करे। 

3. Quality बैकलिंक्स बनाये, जो आपकी रैंकिंग में सुधार करेगी। 

4. In- Depth आर्टिकल बनाये। 

5. नए विजिटर लाने के लिए प्लानिंग करे। 

Important FAQs :

1. Google Adsense क्या है ?

Google Adsense एक एड्स दिखाने वाला एक प्रोग्राम है। 

2. Google Adsense को कब Launch किया गया था ?

18 जून 2003

3. क्या Google Adsense से हर कोई पैसे कमा सकता है ?

जी हाँ, आपके बस कोई वेबसाइट और ब्लॉग होना चाहिए। 

4. High Cpc देने वाले दो niche कौन से है ?

Insurance, Online Education

Leave a Comment