20+ Best Money Making Apps | पैसा कमाने वाला App (₹900 Daily)

दोस्तों पैसे कमाना कैसे अच्छा नहीं लगता। हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। दोस्तों आप भी पैसे कमा सकते हैं और वह भी घर बैठे हैं। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और वह भी online रहकर इंटरनेट द्वारा। दोस्तों आजकल हम अपना अधिकतम समय इंटरनेट पर गुजारते हैं लेकिन अब हम इस समय को productive बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों आज के समय में कई सारे लोग इंटरनेट द्वारा पैसे कमा रहे हैं वह भी घर बैठे। आप भी उन लोगों में से एक हो सकते हैं बस आपको जरूरत है मोबाइल फोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन की। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं। दोस्तों आप किसी भी समय आप इन apps अपने मोबाइल फोन में install करके पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं –

20+ Best Money Making Apps | पैसे कमाने वाला ऐप 2021

दोस्तों नीचे दिखाए गए apps का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यह apps हैं –

1. RozDhan Paisa Wala App

आजकल यह app तेजी से लोगों के बीच popular हो रहा है और यह आप काफी भरोसेमंद भी है। यह एक बहुत ही बेहतरीन money earning एप है आप इसमें कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि आप trending articles पढ़कर और viral videos को देखकर भी पैसे कमा सकते हैं 

दोस्तों इस app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा आप प्ले स्टोर पर आसानी से इस app को डाउनलोड कर सकते हैं आपको इस app को डाउनलोड कर लेने भर से ही रुपए ₹50 मिल सकते हैं आपको केवल invite code डालना है और फिर ₹50 आपके खाते में transfer हो जाएंगे दोस्तों यह काफी मजेदार है और इसमें पैसे कमाना काफी सरल है।

2. MPL Paisa Wala App

दोस्तों ऑनलाइन गेम खेलना तो हम सभी को पसंद होता है अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह app आपके लिए एकदम perfect है एमपीएल एक ऐसा app है जिसमें आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं इसमें ना आप केवल एक गेम खेल सकते हैं बल्कि आप कई सारे गेम खेल सकते हैं।

यह गेम तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है दोस्तों इसकी लोकप्रियता का अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस app का प्रचार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा किया जाता है। दोस्तों इस app की सहायता से आप अपने शौक को पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही मजेदार app है। 

3. Meesho Paisa Wala App

दोस्तों अगर आप online business शुरू करने का सोच रहे हैं तो meesho app आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। खास तौर पर अगर आप एक housewife है तो। इस app में आप चीजें बेच सकती हैं। दोस्तों meesho app में बहुत ही कम दामों में चीजें मिल जाती हैं। 

आपको केवल इसे दूसरे लोगों को बताना है और जब भी कोई प्रोडक्ट बिकता है तो इसमें आपको इसका commission मिलता है। इसमें आपको हर तरह का सामान देखने को मिल जाता है आप जितना ज्यादा सामान बेचेंगे आपको उतना ही ज्यादा commission मिलेगा और आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी इस app में किसी भी प्रकार के investment की जरूरत नहीं है अब zero investment  के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

4. Quora Paisa Wala App

दोस्तों quora एक ऐसा app है जिसे आज के समय में दुनिया भर के कई सारे लोग इस्तेमाल करते हैं और हाल ही में इस आपका हिंदी version भी launch हुआ है। दोस्तों इस app में लोग सवाल पूछते हैं और आपको उन सवालों का जवाब देना पड़ता है। 

यदि आप इस app को इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन सवाल भी पूछ सकते हैं और दूसरों के सवालों के जवाब भी दे सकते हैं। दोस्तों यह बहुत ही बेहतरीन app है। आप इस app की सहायता से भी पैसे कमा सकते हैं। आप इस app में आर्टिकल लिखकर लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं।

5. Google Pay Paisa Wala App

दोस्तों आज के समय में online payment करने का चलन बढ़ गया है। ऐसे में आप Google pay का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं आप online payment करने के लिए google pay का इस्तेमाल करें और हर भुगतान के साथ cashback या rewards पा सकते हैं। आप जितना ज्यादा इस app का इस्तेमाल करेंगे आपको उतने ज्यादा कैशबैक और रिवॉर्डज मिलेंगे। 

दोस्तों इतना ही नहीं बल्कि आप दूसरों को यह आप suggest कर के भी पैसे कमा सकते हैं। आप दूसरों को यह app इंस्टॉल करने की सलाह देते हैं और वह आपके द्वारा दिए गए referral code का इस्तेमाल करते हैं तो आपके Google par पर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। 

6. PhonePe Paisa Wala App

दोस्तों phone pay app का इस्तेमाल करके भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आप इस app में कई प्रकार के cashback और rewards पा सकते हैं जिसमें आप काफी बचत कर सकते हैं। दोस्तों बचत करना पैसे कमाने के बराबर ही माना जाता है इसलिए अगर आप पैसा बचाएंगे मतलब आप पैसा कमाएंगे। 

PhonePe app पर आए दिन अच्छे-अच्छे cashback offers मिलते रहते हैं जिनसे आप पैसों की बचत कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों को referred code देकर भी कमाई कर सकते हैं यदि आपके दोस्त आपके referral code को द्वारा यह app डाउनलोड करते हैं तो उनके पहले ट्रांजैक्शन पर आपको ₹100 मिलेंगे इस प्रकार से आप हर ट्रांजैक्शन पर ₹100 कमा सकते हैं। 

7. Dream11 Paisa Wala App

दोस्तों dream11 एक play और win वेबसाइट है। अगर आप क्रिकेट का शौक रखते हैं तो आप अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल करके dream11 पर अपनी टीम बना सकते हैं। और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों पहले के समय में dream11 ज्वाइन करने पर rs 250 दिए जाते थे।

 लेकिन आज के समय में इसका referral money program काफी बदल चुका है आज के समय में अगर आप refer किए गए link के द्वारा dream11 ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹100 दिए जाते हैं। दोस्तों आज के समय में dream11 द्वारा लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं और इसका प्रचार जानी-मानी हस्तियों द्वारा किया जा रहा है। 

8. Cash Karma Rewards Paisa Wala App

दोस्तों यह काफी interesting है क्योंकि इस app में आप वीडियो देख कर भी पैसे कमा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप इस app को अपने दोस्तों द्वारा डाउनलोड करवाएंगे तो भी आप पैसे कमा सकते हैं। इस app के माध्यम से ना केवल आप free cash और gift cards जीत सकते हैं बल्कि इस app द्वारा जीते गए पैसों का इस्तेमाल आप amazon app पर भी कर सकते हैं। 

9. Google Rewards Paisa Wala App

दोस्तों इस app के माध्यम से पैसे कमाना बहुत ही सरल है।  और इस app से पैसे कमाना काफी ज्यादा से भी है क्योंकि इससे दुनिया भर की सबसे भरोसेमंद कंपनी Google द्वारा develop किया गया है।

9दोस्तों इस app द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आपको केवल survey का हिस्सा बनना है। आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों का जवाब देना है और गूगल द्वारा जारी किए गए सर्वे को पूरा करना है। इसी प्रकार से हर सर्वे के साथ आप $1 कमा सकते हैं।

10. 4fun Paisa Wala App

दोस्तों इस app में भी पैसे कमाना बहुत ही आसान है आपको केवल आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है पर इस app में register करते हैं आपके अकाउंट में ₹50 की remote money ट्रांसफर हो जाती है। अगर आप अपने दोस्तों हो यह app डाउनलोड करवाते हैं तो भी आपको reward मनी दी जाती है। 

दोस्तों इससे पैसे कमाने के लिए आपको चंद videos को देखना है और उन्हें शेयर करना है। आप जितने ज्यादा videos देखेंगे और share करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे। 

11. Kwai Paisa Wala App

दोस्तों अपने हाल ही में इस app का नाम तो जरूर ही सुना होगा क्योंकि वर्तमान में इस app का प्रचार बहुत ही जोरों शोरों से किया जा रहा है। इस app की खास बात यह है कि इस app में आप videos बनाकर और videos देखकर दोनों तरीके से ही पैसे कमा सकते हैं।

 इसलिए जो लोग वीडियो बनाना पसंद करते हैं उन्हें इस app को जरूर try करना चाहिए दोस्तों इस app की एक और खास बात है और वह यह है कि इस एप से पैसे निकालना बहुत ही आसान होता है। जैसे ही आपके अकाउंट में $5 हो जाते हैं उसके बाद आप पैसे कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

12. Loco Paisa Wala App

दोस्तों इस app द्वारा भी आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस app की खास बात यह है कि इस app में जीते गए पैसों को आप PayTm द्वारा आसानी से निकाल सकते हैं। इस app में आपसे हर दिन 10 सवाल पूछे जाते हैं और सही जवाब देने पर आपको पैसे मिलते हैं इस app में आप कमाने के साथ-साथ अपनी knowledge भी बढ़ा सकते हैं एक बहुत ही बेहतरीन app है।

13. U speak Paisa Wala App

दोस्तों इस app के माध्यम से भी आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको केवल कुछ वाक्य बोलकर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों इस app की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको हिंदी, इंग्लिश , तमिल, गुजराती, तेलुगू, कन्नड़, आदि  भाषाओं का option देखने को मिल जाता है जिसका अर्थ यह है कि आप इस language में  sentence को बोल सकते हैं और sentences पूरा करने पर आपको पैसे दिए जाते हैं। 

14. Like Paisa Wala App

दोस्तों आज के समय में टिक टॉक और इंस्टाग्राम reels का चलन बढ़ गया है। like भी एक short video app है जिसमें आप videos बनाकर डाल सकते हैं। और तो और दोस्तों आप इस app के द्वारा पैसा भी कमा सकते हैं। आपको केवल अपनी videos बनाकर डालनी है और जैसे-जैसे आप की fan following बढ़ती जाएगी आपकी कमाई होती जाएगी। आप घर बैठे हजारों रुपए कमा सकते हैं।

15. Dhani Paisa Wala App

दोस्तों यह आप काफी चर्चित है क्योंकि इससे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा प्रमोट किया जाता है। इस आपके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको केवल दूसरे लोगों को लोन दिलवाना है। आप दूसरों को लोन दिलवा कर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों इस app द्वारा आप स्वयं भी लोन ले सकते हैं। 

16. YouTube Paisa Wala App

दोस्तों यूट्यूब तो हम सभी चलाते हैं और ना केवल हम सब बल्कि दुनिया के कई सारे लोग यूट्यूब चलाते हैं। तो अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब पर वीडियोस बनाना शुरू कर दीजिए क्योंकि हमारे सामने ही ऐसे कई सारे लोग हैं जो यूट्यूब द्वारा पैसे कमा रहे हैं, और आज के समय में बहुत ही बड़े Youtuber बन चुके हैं। तो दोस्तों अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो youtuber बनना अच्छा होगा।

17. Instagram Paisa Wala App

दोस्तों इंस्टाग्राम का नाम तो हम सभी ने सुना होगा। इंस्टाग्राम app का इस्तेमाल बहुत सारे लोगों द्वारा किया जाता है। यहां तक कि दुनिया भर की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इंस्टाग्राम app का इस्तेमाल करते हैं।  इंस्टाग्राम आपकी सहायता से आप पैसे भी कमा सकते हैं। 

आपको केवल इंस्टाग्राम एप पर अपनी ID बनानी है और फोटो post करनी है और story डालनी है। आपको कोशिश करनी है कि आपकी फोटो पर like बढ़े और आपके account पर followers बढ़े। आपके जितने ज्यादा views, likes, और followers ज्यादा होंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

18.My11Circle Paisa Wala App

दोस्तों इस app में भी आप अपने क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों यह app तेजी से युवाओं के बीच popular हो रहा है इसे अब तक गूगल प्ले स्टोर से 1.3 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। दोस्तों अब तक इस app का इस्तेमाल करके लोगों ने 1.1 करोड रुपए तक कमा लिए हैं। 

दोस्तों इस app का refer and earn का फायदा उठाते हुए भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपको केवल इस app को अपने दोस्तों को रेफर करना है। इस तरह से आप अपने प्रत्येक दोस्त से ₹500 कमा सकते हैं।

19. Foap app

दोस्तों foap app भी एक बहुत ही बेहतरीन app है पैसे कमाने के लिए। खास तौर पर अगर आपको फोटोग्राफी करना पसंद हो तो। इस app में आपको केवल अपने फोटो collections को upload करना है और केवल इतना करने पर ही आप पैसे कमा सकते हैं। इस app में आप अपने फोटोग्राफ्स बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं और reward money भी कमा सकते हैं। दोस्तों इस app में आप unlimited photos upload कर सकते हैं।

20. OneAds Paisa Wala App

दोस्तों यह भी एक ऐसा app है जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन घर बैठे बहुत पैसे कमा सकते हैं। आप इस app को अपने दोस्तों के साथ share करके referral money earn कर सकते हैं। और यह app केवल referral earning तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस app में कई सारी कंपनियों को जोड़ा गया है और इस app को chain system पर आधारित बनाया गया है जो कि बिल्कुल उसी प्रकार से काम करता है। इस app को अब तक 10 million से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जहां पर हमने आपको 20+ Best Money Making Apps In India के बारे में जानकारी दी जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन आसानी से पैसे कमा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी।

Leave a Comment