Top 20 Indian Technology Blogs for Latest Tech Updates, News & Information (in Hindi)

Technology Blogs In India – आज हम उन ब्लॉग्स को सामने लेकर आए हैं जो टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग प्रकाशित करती हैं। यह भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी ब्लॉग है। 

आजकल टेक्नोलॉजी कहां नहीं है हर देश, हर राज्य, हर स्थान पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है फरक बस इतना है कही ज्यादा, तो कही कम। यदि आप टेक्नोलॉजी में किसी फील्ड में कुछ सीख लेते है तो आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। 

Top 10 Technology Blogs In Hindi

1. HindiBlogger.com Technology Blog

यह ब्लॉग भारत का नंबर वन Technology Blog है। राहुल जी अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से जुड़े ब्लॉग प्रकाशित करते हैं। इसके साथ वह ब्लॉग्गिंग, वर्डप्रेस, एसईओ और भी बहुत कुछ अपने ब्लॉग पर सिखाते हैं। राहुल जी अधिकतर ब्लॉगर के मेंटर है। इनके ब्लॉग पर ज्यादा प्रकाशित किए गए ब्लॉग में प्रैक्टिकल है, जो लोगों को सिखाने में मदद करती है। 

आज राहुल जी अपने ब्लॉग में एफिलिएट और ऐड नेटवर्क से अच्छे पैसे कमा रहे है। 

CEO NameRahul Yadav
Blog NameHindiBlogger.com
TopicsComputer, Tech Information, Mobile, Andorid
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion

2. Rasbhari.com Technology Blog

भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी ब्लॉग है। अमित जी ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की हुई है। यदि आप इंटरनेट पर सैर करते हैं तो आपको पता होगा कि अमित अग्रवाल भारत टॉप ब्लॉगर की श्रेणी में आते है। 

अमित जी अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए बहुत से ब्लॉग डाले हुए हैं। उनको शुरू से ही टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि है। अमित जी गूगल डेवलपर विशेषज्ञों और गूगल क्लाउड चैंपियन इनवर्टर से सम्मानित किए गए हैं। 

उनको माइक्रोसॉफ्ट द्वारा भी 4 से अधिक पुरुस्कार मिले हुए हैं। 

Author NamePinky Yadav
Blog NameRasbhari.com
TopicsTechnology, Tips & Tricks, Gadgets, Tech Reviews
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

3. Hindialphabet.com Tech Blog

इस ब्लॉग के फाउंडर “Rahul” जी है उनके ब्लॉग पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से संबंधित पोस्ट प्रकाशित कर किए जाते हैं। टेक्नोलॉजी में टेक्नोलॉजी न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट, वेब न्यूज़ आदि, इमरान उद्दीन जी अपने ब्लॉग पर सांझा करते हैं। 

यह भारत के सबसे अच्छा टेक्नोलॉजी ब्लॉग में से एक है। 

Founder NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsTech, Products, Technical News & Information
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

4. Next Big What

आशीष सिन्हा जी अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स लोगों के साथ शेयर करते हैं। आशीष जी को शुरू से टेक्नोलॉजी में रूचि थी। इसी को देखते हुए उन्होंने एक ब्लॉग  खड़ा किया। जिसका पहले नाम Plugged.in था फिर बाद में इसे बदल कर “Next Big What” कर दिया। 

वह टेक्निकल फील्ड में काफी एक्सपर्ट बन चुके है। इस ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले पोस्ट गुणवत्ता वाले होते है, जिस कारण हर महीने इनके ब्लॉग पर लाखो की संख्या में लोग आते है। 

Author NameAshish Sinha
Blog NameNextBigWhat .com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Sponsorships

5. 9Lessons

क्रिएटिव डिजिटल प्रोडक्ट बनाना, वेब टेक्नोलॉजी में काम करना, उन्हें बचपन से ही बहुत पसंद था। उन्होंने अपना सफर पीएचपी भाषा प्रोग्राम से शुरू किया। इसके लिए वह अपने आप को धन्यवाद देते हैं। 

2008 तक वह PHP में प्रोग्रामर के रूप में काम कर रहे थे, जिससे बदले उनके हर महीने $100 मिला करते थे। उनका कहना था कि वह अपना अधिकतर समय सीखने में लगाया करते थे।  जिसकी बदौलत वह आज यहाँ पर पहुँच गए है। 

Author NameShri Niwas
Blog Name9Lessons.com
TopicsComputer, Mobile Apps & Softwares, Tech Information
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Sponsorships

6. Tech PP

Tech PP भारत का एक सफल टेक्नोलॉजी ब्लॉग में से एक है। इसके फाउंडर राजू जी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में सीधा बताया है कि वह लोगों की जिंदगी को आसान करना चाहते हैं और टेक्नोलॉजी की बढ़ती दर को देखते हुए वह बहुत आसान भाषा में टेक्नोलॉजी के बारे में बताया करते हैं। 

2008 में उन्होंने यह ब्लॉग शुरू किया और आज बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइटों से लिंक है जैसे – Techmeme, TechCrunch, GigaOm, CNET, Engadget आदि। 

Author NameRaju
Blog NameTechPP
TopicsTechnology, Andorid Hacks, Computers
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Paid Posts

7. Tech lila

इस ब्लॉग की स्थापना 2012 में राजेश जी ने की थी। इन्होंने अपनी शुरुआत blogspot.com से शुरू की। फिर कुछ समय बाद वह बड़े पैमाने पर चले गए। इस ब्लॉग पर वह ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि के टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित ब्लॉग प्रकाशित करते है। 

राजेश जी एक इंटरनेट मार्केटर, एफिलिएट मार्केटर और एक ब्लॉगर है। 

Author NameRajesh Namse
Blog NameTechlila.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Ad Networks, Permotions, Paid Guest Posts

8. Techshole

Techshole की स्थापना 2014 में की गई। इसका उद्देश्य इंटरनेट पर फैली सभी टेक्नोलॉजी की खबरे, एंड्राइड सिस्टम ,और ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे टॉपिक्स को कवर करना है। इतने बड़े ब्लॉग को चलाने वाले “Ranjeet Singh” लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में सही जानकारी मिले, इसके लिए वह स्तर कड़ी मेहनत करते हैं। 

आज वह अपने ब्लॉग की मदद से AD नेटवर्क, एफिलिएट से अच्छी खासी कमाई कर रहे है। 

Author NameRanjeet Singh
Blog NameTechshole.com
TopicsTech, Loans, Banking, Reviews
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Paid Posts

9. Andorid advise

यह ब्लॉग एंड्राइड मोबाइल फोन के सभी पहलुओं को परखता है और उससे संबंधित ब्लॉग पब्लिश करता है। यदि आप यह एंड्रॉयड यूजर है और एंड्राइड का फोन इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर स्मार्टफोन के बड़े और छोटे हैक आपको मिल जायेंगे। 

अमित भवानी जी इस ब्लॉग के फाउंडर है। वह अपनी कमाई ऐड नेटवर्क और स्पोंसर पोस्ट से अधिक करते है। 

Author Name
Blog NameAndoridadvise.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

10. Save delete

जसपाल सिंह जी एक मैकेनिकल इंजीनियर और पेशेवर ब्लॉगर है। वह इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से जुड़े, इंटरनेट और वेब से सम्बंधित ब्लॉग प्रकाशित करते है। इसी के साथ ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, वेबसाइट ट्रैफिक, होस्टिंग और टेक्नोलॉजी के समाचार डाला करते हैं। 

जसपाल सिंह जी कंप्यूटर, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि रखते थे, इसके लिए उन्होंने एक ब्लॉग शुरू कर दिया अपने ज्ञान को लोगों के साथ बांटने लगे। 

Author NameJaspal Singh
Blog NameSavedelete.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

11. Hellboundbloogers

कुछ पुरानी कहानियों की तरह इन्होंने भी अपनी शुरुआत blogspot.com से शुरू की। इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत स्कूल के समय से ही कर दी थी। जितना भी उन्होंने सीखा वह अपने ब्लॉग पर इंप्लीमेंट करने लगे। 2009 में उन्होंने Hellboundbloogers डोमेन को खरीदा और काम शुरू कर दिया। 

“Hellboundbloogers” भारत के सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी ब्लॉग में शामिल है। 

Author NamePardeep Kumar
Blog Name Hellboundbloogers.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

12. Tech triks

इस ब्लॉग की शुरुआत 2010 में दो लोगों ने मिलकर जैनिल डेढिया और आतिश रंजन ने की। इन्होने अपना पहला ब्लॉग 2010 में गूगल के blogspot.com से शुरू किया और बाद में बड़े पैमाने पर ले जाने पर विचार किया और कर दिया। 

“Tech triks” एक तकनीकी ब्लॉग है, जो वर्डप्रेस, एसईओ ,ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, लेटेस्ट गैजेट और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करता हैं। 

Author NameAatish Ranjan
Blog NameTechtriks.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

13. Geekforgeeks

संदीप जैन इस ब्लॉग के संस्थापक है। इन्होंने नोएडा में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी काम किया हुआ है। आज वह अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, से जुड़े ब्लॉग प्रकाशित करते हैं। इनका उदेश्य उनको सीखना है जो इंटरनेट जैसे टेक्नोलॉजी में रूचि रखते है और नई – नई चीज़े सीखना चाहते है। 

इनके ब्लॉग पर बहुत से मुफ्त टुटोरिअल मौजूद है, जो कुछ लोग उनके लिए पैसे चार्ज करते हैं। संदीप जैन आज एफिलिएट लिंक्स और गेस्ट पोस्ट और ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। 

Author NameSandeep Jain
Blog NameGeekforgeeks.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

14. Guiding Tech

अभिजीत मुखर्जी Guiding Tech के फाउंडर है, वह अपने ब्लॉग पर लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में आसान भाषा में बताते हैं। अभिजीत मुखर्जी के ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से संबंधित इंटरनेट से संबंधित और सोशल नेटवर्क से जुड़ी ढेरो जानकारी पड़ी है। 

शुरू में इनको काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इन्होने सीखने पर ध्यान दिया और आज यहाँ पर है। अधिकतर लोगो को टेक्नोलॉजी में इंटरस्ट तो होता है लेकिन वह इसमें एक्सपर्ट नहीं बन पाते। यदि आप भी इंटरनेट मार्केटर बनने में रूचि रखते है तो आप यहाँ से सीख सकते है। 

Author NameAbhijeet
Blog NameGuidingTech.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

15. Master blogging

अंकित कुमार जी भारत के एक सफल डिजिटल मार्केटर है। यह ब्लॉग्गिंग फील्ड में मास्टर है। इन्होने काफी सारी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सभी तरह के पोस्ट जारी किए हुए हैं। चाहे आप अपने बिज़नेस में अधिक लीड चाहते है, वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहते है

या कोई स्टार्टअप करना चाहते हो, तो यह जगह काफी सही है। अंकित कुमार जी ने अपना ब्लॉग 11 साल पूर्व शुरू किया था। आज वह एक सफल इंटरनेट मार्केटर और बेस्ट टेक्नोलॉजी ब्लॉग लिस्ट में शामिल है। 

Author NameAnkit Kumar
Blog NameMasterblogging.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

16. Blogging cage

कुलवंत नेगी जी ने 2012 में ब्लॉग शुरू किया। “Blogging cage” के संस्थापक कुलवंत जी है। इस ब्लॉग की मदद से उनका उद्देश्य उन ब्लॉगर की सहायता करना था जो शुरू में बहुत स्ट्रगल करते हैं। हर ब्लॉगर की ज़िन्दगी में एक ऐसा मोड़ आता है,

जब वह हार जाते है इसमें मैं भी शामिल था। उन्हीं लोगों की समस्या हल करने के लिए उन्होंने यह ब्लॉग बनाया। आज लाखो की संख्या में लोग उनसे inspire होते है। वह एक यात्री भी हैं उन्होंने 21   देशों की यात्रा की हुई है। 

Author NameKulwanti Negi
Blog NameBloggingcage.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

17. Infotechhindi

Infotechhindi” भारतीय टेक्नोलॉजी ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर मोबाइल फोन से संबंधित, आईफोन और विंडोज से जुड़े हैक की जानकारी शेयर की जाती है। इस ब्लॉग के फाउंडर “Harpal Prajapati” जी है। इस ब्लॉग पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी (AI) से संबंधित पोस्ट भी डाले जाते हैं, जो कि फ्यूचर में आने वाली टेक्नोलॉजी है। 

अभी इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे अधिक जानकारी नहीं है, यह ब्लॉग उसमे आगे है आपको 30% जानकारी यहाँ मिल जाएगी। Harpal जी आज स्पोंसर पोस्ट, पेड पोस्ट, और एफिलिएट से काफी पैसा कमा रहे है। 

Author NameHarpal Prajapati
Blog Name Infotechhindi.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

18. Indezine

“सतीश बजाज” Indezine ब्लॉग के फाउंडर है। वह अपने ब्लॉग पर पावर पॉइंट को सिखाने पर अधिक जोर देते हैं। जो कोई प्रेजेंटेशन बनाने में रुचि रखते हैं और सीखना चाहते हैं उनके लिए यह ब्लॉग अच्छा साबित हो सकता है। 

एक beginner से लेकर एडवांस तक की मार्गदर्शिका इस ब्लॉग पर बनाई गई है। 

Author NameGeetesh
Blog Name Indezine.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

19. Telecomtalk 

यह भारत का सबसे बड़ा टेलीकम्युनिकेशन ब्लॉग है। जो टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं और मोबाइल फ़ोन रिव्यु आदि देखते है उनका यह पसंदीदा ब्लॉग हो सकता है। मार्किट में कौन से नए गैजेट आ रहे है कब लांच हो रहे है यह सब आपको इस ब्लॉग पर देखने को मिल जायेगा। 

हर महीने इस ब्लॉग पर लाखों लोग आते हैं। तरुण जी गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप से काफी पैसे कमा रहे हैं। 

Author NameTarun
Blog NameTelecomtalk.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

20. Techulator

Techulator.com एक बड़ा टेक ब्लॉग है। जिस पर नए गैजेट, डिजिटल प्रोडक्ट आदि के रिव्यु और एक्सपीरियंस शेयर किये करते है। टोनी जॉन और भी कई ब्लॉग चलाते है जैसे – DotNetSpider.com, AspSpider.com.

टोनी जॉन का टेक्नोलॉजी में 14 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। आज वह ऐड नेटवर्क और एफिलिएट से अच्छा रेवेनुए generate कर रहे है। 

Author NameTony
Blog NameTechulator.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

21. LogicalDost

LogicalDost भी एक अच्छा हिन्दी टेक ब्लॉग है जहां Computer, टेक ट्यूटोरियल, क्या कैसे गाइड, टेक टिप्स व ट्रिक्स, बैंकिंग आदि के बारे मे जानकारी मिलती है। LogicalDost के फाउन्डर प्रदीप सिंह है, ये चुरू राजस्थान के रहने वाले है।

LogicalDost ब्लॉग का कंटेन्ट समझने मे आसान और यूजर फ़्रेंडली होता है, यहा हर ब्लॉग पोस्ट को विस्तार से पूरी रिसर्च के साथ लिखा जाता है। इस ब्लॉग पर हर महीने 4 लाख से भी अधिक ट्रैफिक आता है जो समय के साथ साथ तेजी से बढ़ रहा है।

Author Name**
Blog Name LogicalDost.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

Conclusion :  आज हमने भारत के प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी ब्लॉग के नाम देखें जो टेक्नोलॉजी टॉपिक पर ब्लॉग प्रकाशित करते हैं

Leave a Comment