दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना जन्मदिन की तारीख ही नहीं जानते वह अपनी जन्म तारीख जाने के लिए उत्सुक रहते हैं क्या आपको पता है आप इंटरनेट की सहायता से आसानी से यार पता लगा सकते हैं कि Mera Janamdin Kab Hai, Mera Janamdin Kab Aayega, या Mere Janamdin Ki Tarikh Kya Hai
क्योंकि आजकल इंटरनेट हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है, यदि आप उनमें से एक है जो अपने जन्मदिन की तारीख नहीं जानते। मैं आपको जन्मदिन पता करने के तरीके बताता हूं।
Mera Janamdin Kab Hai – मेरा बर्थडे कब है ?
दुनिया में अधिकतर लोग अपने जन्मदिन की तारिक 1 जनवरी को मान लेते हैं, यह तारीख वे अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, में देखकर अपने जन्मदिन की तारीख बताते हैं, पर क्या आपको पता है वह तारीख प्रूफ बनाने वाले
Default रूप से डाल देते हैं, क्योंकि वह बर्थ वाले स्थान को खाली नहीं छोड़ सकते, इसलिए वह 1 जनवरी तारीख डाल देते हैं।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल है जिसकी सहायता से आप अपने जन्मदिन की तारीख कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं।
Hindi Birthday Calculator से जन्मदिन कैसे पता करें ?
Birthday Calculator से अपने जन्मदिन की तारीख पता करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है. “Birthday Calculator“. जैसे ही आप Birthday Calculator सर्च करेंगे, जो पेज ओपन होगा उसमे से किसी एक पेज के लिंक को ओपन करे। उसके बाद कुछ Required Information भरनी होती है।
उदाहरण के लिए आप के वर्तमान की उम्र, महीने में, दिनों में, मिनटों में, घंटों में आदि। यह सभी बेसिक जानकारी सबमिट करने के बाद आप अपना Janamdin Ka Pta Kaise Sakte Hai .
Mera Birthday Kab Hai Kaise Pta Kare ?
Apna Janamdin Pta Karne Ke Liye इंटरनेट की सहायता से सभी तरीके बता रहे हैं, आप गूगल असिस्टेंट से पता कर सकते हैं कि Mera Birthday Kab Hai और Mere Birthday Ki Date Kya Hai ?
Google Assistant से कैसे पता करें Aapka Janamdin Kab Hai?
Google Assistant से पता करने के लिए कि मेरा जन्मदिन कब है या मेरे जन्मदिन की तारीख क्या है इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Google Assistant ओपन करना होगा, यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप प्लेस्टोर की सहायता से Google Assistant को डाउनलोड कर सकते हैं।
आजकल जितने भी फोन आ रहे हैं उनमे गूगल असिस्टेंट का फीचर पहले ही Install होता है। Google Assistant फोन में अपने एक्टिवेट करने के बाद कुछ जरूरी Steps वह पूरे करने होते हैं। Google Assistant
ओपन करने के बाद Mic का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बोलना है Mera Janamdin Kab Hai, आपके जन्मदिन की तारीख क्या है।
यह सवाल पूछने के बाद गूगल आपके जन्मदिन से संबंधित कुछ सवाल भी रेकमेंड करता है जैसे आपके जन्मदिन की तारीख क्या है, मेरे जन्मदिन आने में कितने दिन बाकी है, मेरी उम्र कितनी है, मैं पैदा कब हुआ था आदि।
यदि आपका यह सवाल है कि Google Assistant को कैसे पता कि आपका Janamdin Kab Hai ? जब आप अपने मोबाइल फोन में गूगल अकाउंट बनाते हैं तो उस समय आपसे आपका नाम, आपका फोन नंबर
और अपना Date Of Birth डालते हैं वहां से गूगल असिस्टेंट बताता है कि आपका Janamdin Kab Hai.
अपने दोस्त और रिश्तेदार का Janamdin Kaise Pta Kare ?
यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का जन्मदिन पता करना चाहते हैं तो आप उनके सोशल नेटवर्क को देख सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि। आप उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक कर सकते हैं कि उनका
Janamdin Kab Hai, यदि वे फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको प्रोफाइल देखने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती, क्योंकि फेसबुक में जिस किसी का भी जन्मदिन होता है और यदि वे आपके फ्रेंड है तो फेसबुक आपको खुद नोटिफिकेशन भेजता है।
नहीं तो आप सीधे उनसे पूछ सकते हैं कि उनका Janamdin Kab Hai, जन्मदिन की तारीख क्या है।
Google Ka Janam Din Kab Hai – गूगल का जन्मदिन की तारीख क्या है ?
आजकल बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता होगा कि Google Ka Janam Din Kab Aata Hai. क्या आपको पता है ? हम आपको बता रहे हैं कि Google Ka Janamdin Kab
Aata Hai. गूगल का बर्थडे 27 September को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन गूगल का नाम रखा गया था, तब से 27 सितंबर को गूगल का जन्मदिन मनाया जाता है।
कुछ विशेष लोगों का जन्मदिन (मेरा जन्मदिन कब है)
- नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर 1950
- राम नाथ कोविंद 2 अक्टूबर 1869
- राम नाथ कोविंद 1 अक्टूबर 1945
- सुभाष चंद्र बोस 23 जनवरी 1897
- एलोन मस्क 28 जून 1971
- सचिन तेंडुलकर 24 अप्रैल 1973
- कपिल शर्मा 2 अप्रैल 1981
- राघव जुयाल 10 जुलाई 1991
- सलमान ख़ान 27 दिसंबर 1965
- शाहरुख खान 2 नवंबर 1965
- अक्षय कुमार 9 सितंबर 1967
- अरिजीत सिंह 25 अप्रैल 1987
- रश्मिका मंडाना 5 अप्रैल 1996
- महेश बाबू 9 अगस्त 1975
- रविंद्रनाथ टैगोर 7 मई 1861
- मदर टेरेसा 26 अगस्त 1910
- प्रियंका चौपडा 18 जुलाई 1982
- रतन टाटा 28 दिसंबर 1937
- एआर रहमानी 6 जनवरी 1967
- ह्रितिक रोशन 10 जनवरी 1974
- अटल बिहारी बाजपेयी 25 दिसंबर 1924
- राजीव गांधी 20 अगस्त 1944
- अमित शाह 22 अक्टूबर 1964
- मनमोहन सिंह 26 सितंबर 1932
- राहुल गांधी 19 जून 1970
- युवराज सिंह 12 दिसंबर 1981
- योगी आदित्यनाथ 5 जून 1972
- डोनाल्ड ट्रम्प 14 जून 1946
- रोहित शर्मा 30 अप्रैल 1987
- महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई 1981
- सचिन तेंडुलकर 24 अप्रैल 1973
- प्रणब मुखर्जी 11 दिसंबर 1935
- विराट कोहली 5 November 1988
Conclusion : आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि Mera Janamdin Kab Hai, Mera Janam Din Kab Aayega, मेरे जन्मदिन की तारीख क्या है। आप Google Assistant से, अपने जन्म प्रमाण पत्र और Birthday Calculator से आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके जन्मदिन में कितने दिन बाकी है।
FAQs About Mera Janamdin Kab Hai ?
Q1. जन्मदिन का पता कैसे लगाएं?
Ans : Janamdin Pta Karne Ke Liye आप गूगल असिस्टेंट से पता कर सकते हैं अपने माता-पिता से पूछ सकते हैं, क्योंकि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र होता है, जिस पर जन्मतिथि लिखी होती है।
Q2. जन्मदिन पर लोग क्या करते हैं ?
Ans : अपने जन्मदिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं इस दिन वह पार्टी करते हैं, बाहर घूमने जाते हैं और अपने दोस्तों के साथ मौज – मस्ती करते हैं।
Q3. गूगल मेरा जन्मदिन कब आएगा ?
Ans : आप गूगल से पता कर सकते हैं कि Mera Janamdin Kab Hai आप गूगल पर सर्च करें Birthday Calculator और वहां से आप अपने जन्मदिन की तारीख पता कर सकते हैं।