आज हम आपको हिंदी व्याकरण में शामिल सभी शब्द और वाक्य बताने वाले है इस पेज पर हिंदी व्याकरण का पूरा सलेबस दिया जा रहा जिससे आप व्याकरण सीख सकते है। यह आपको शुद्ध हिंदी लिखने और बोलने में पूरी सहायता करेगा।
चलिए पहले हिंदी व्याकरण के बारे में कुछ जानते है
हिंदी व्याकरण का अर्थ क्या है ?
Hindi Vyakaran एक ऐसा हिंदी शास्त्र है जिसमे हिंदी के स्वरूप को चार खंड में विभाजित किया जाता है। यह व्याकरण हिंदी भाषा बोलने और लिखने के नियमों का बोध करने वाला शास्त्र है।
हिंदी व्याकरण का महत्व क्या है ?
यदि आप शुद्ध हिंदी लिखना और बोलना चाहते हैं तो आपको व्याकरण के नियमों का पालन करना होता है “व्याकरण” को हम एक ऐसी भी शिक्षा कह सकते हैं जो हिंदी भाषा को शुद्ध करने का काम करती है। “व्याकरण” विद्यार्थियों को कौशल बनाती है।
व्याकरण की उत्पत्ति कैसे हुई ?
इसकी उत्पत्ति “आचार्य पाणिनि” द्वारा की गयी और इसका केंद्र बिंदु प्रणीत अष्टाध्यायी को माना गया है। पाणिनि जी ने अपने ग्रंथो में करीब चार हजार सूत्र की रचना भाषा के नियम को व्यवस्थित किया है। इसमें शब्द के साथ कई वाक्यों की रचना भी आरम्भ हुई है।
हिंदी व्याकरण का उद्देश्य क्या होता है ?
विद्यार्थियों और अन्य लोगो को हिंदी व्याकरण के नियम समझाना, हिंदी व्याकरण पहला उद्देश्य होता है, ताकि वह इसमें समर्थ बन सके। व्याकरण वाक्यों को जोड़ते है और शब्द बनाते है।
Learn Hindi Grammar Online
Conclusion : हिंदी व्याकरण यदि कोई सीखना चाहता है तो पहले व्याकरण के नियमो का समझना पहला चरण है। फिर धीरे धीरे आप इसे लिख कर के या बोल करके इसके मालिक बन सकते है
Hindi Grammar (हिन्दी व्याकरण): CBSE, NCERT Hindi Grammar Book PDF Free Download, Notes, Lessons, Exercises, worksheets, Basic and General Hindi, quiz, mock test are prepared based on BEST NCERT Hindi Grammar Book PDF for class 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 and Competitive Exams.