Bank Me Khata Kaise Khole – Online Or Offline

Uncategorized

यदि आप भी अपना Bank Account खोलना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि Bank Khata Kholna Kaise Hai ? तो आप बिल्कुल सही जगह है हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कैसे आप Bank Account Khol Sakte Hai बैंक 

अकाउंट खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है और इसका ऑफलाइन और Online Process क्या है। 

Bank Account Kya Hota Hai ?

Bank Account या Bank Khata बैंकों द्वारा दिए जाने वाला एक वित्य बैंक है जिसमें ग्राहक अपने पैसे जमा करके रख सकता है। अपने पैसे को सेफ रखने का Bank Khata एक अच्छा विकल्प है आज बहुत सारे 

भारतीय बैंक है जिसमें आप अपना बैंक खाता खोल सकते हैं जैसे भारत के पॉपुलर प्राइवेट बैंक है एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई बैंक। 

बैंक में खाता कैसे खोलते हैं | Bank me khata kaise khole ?

किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर विजिट कर सकते हैं और अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं। Bank 

Khata खोलने के लिए से पहले आपको यह Decide करना पड़ता है कि आप किस तरह का बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं उदाहरण के लिए 

Current Bank Account, Saving Bank Account आदि। 

Bank में कितने प्रकार के अकाउंट खोले जाते हैं ?

जब आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं, तो वहां आपसे यह सवाल जरूर पूछा जाता है कि आप किस तरह का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं किसी भी बैंक में चार प्रकार के बैंक अकाउंट खोले जाते हैं आप 

अपनी जरूरत के अनुसार बैंक अकाउंट का चयन कर सकते हैं जो इस प्रकार है : 

1. चालू खाता (Current Account) 

करंट अकाउंट जिसे हिंदी में हम चालू खाता कहते हैं यह करंट अकाउंट बिजनेसमैन के लिए होते हैं जो अधिक मात्रा में पैसों का लेनदेन करते हैं। 

2. बचत खाता (Saving Account) 

बचत खाता एक आम इंसान के लिए होता है जो अपने पैसे को डिपॉजिट करके कुछ इंटरेस्ट कमा सकता है और जब चाहे अपनी इच्छा अनुसार पैसे निकलवा सकता है और डाल सकता है। 

3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)

जब कोई व्यक्ति निश्चित धनराशि किसी निर्धारित समय के लिए डिपॉजिट होता है, यह अकाउंट करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट देता है। 

 4. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) 

यह बैंक अकाउंट उनके लिए है जो एक इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं इसमें एक निर्धारित समय तक आपको एक निश्चित राशि जमा करनी होती है, फिर उसके बाद समय पूरा होने के बाद आपको मुनाफे के साथ पैसा वापस मिलता है। 

Bank Khata Kholne Ke Liye Required Documents : 

किसी भी तरह का बैंक खाता खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, बिना इन डॉक्यूमेंट के आप किसी भी तरह का कोई खाता नहीं खुलवा सकते यह सभी Id Proofs आप की सिक्योरिटी के लिए 

ही लिए जाते हैं यदि आप कही बैंक खाता खोलने जा रहे हैं तो एक बार अपने इन जरूरी दस्तावेजों को जरूर चेक कर ले :

  • Passport Size Photo
  • Aadhar Card/Voter Card/ Driving Licence
  • Electricity Bill 
  • Pan Card

Bank Khata Kholne Ka Process – बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

Step1. अपना बैंक खाता खोलने के लिए पहले आपको किसी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता है, आप उसी बैंक में जाए जहां आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। 

Step2. बैंक शाखा के अंदर जाते ही आप एक Registration Form भरना होता है यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म वहाँ लगे हुए काउंटर पर मुफ्त में उपलब्ध होता है। 

Step3. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम, माता पिता का नाम, लिंग, घर का एड्रेस और कुछ जरूरी दस्तावेज अटैच करने होते हैं जैसे Aadhar Card,Pan Card, Photo आदि। 

Step4. यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप डेस्क पर बैठे किसी बैंक अधिकारी से पूछ सकते हैं कि उन्हें कहां-कहां हस्ताक्षर करने हैं, फिर Bank Policy के अनुसार आपको हस्ताक्षर करने होते हैं और फॉर्म को जमा करना होता है। 

Step5. Register Form को वेरीफाई होने में 1 से 2 दिन का समय लगता है, जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेरीफाई हो जाता है आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाता है कि आपका अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है, फिर उसके बाद आप Transaction शुरू कर सकते हैं। 

Bank Passbook Or ATM : जैसे ही आपका बैंक खाता एक्टिवेट हो जाता है तो 1 हफ्ते के अंदर – अंदर आपको पासबुक घर पर आ जाता है, आजकल तो सभी बैंकों में साथ ही साथ पासबुक मिल जाता है। 

Online Bank Khata Kaise Khole : ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए 

भारत  डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है, जहां पर सभी काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, आजकल आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से अपना बैंक खाता खोल सकते हैं, फिर चाहे वह बैंक 

खाता सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट, दोनों तरह के अकाउंट घर बैठे ही कुछ ही मिनटों में खोल सकते हैं,

चलिए चरण दर चरण जानते हैं “Online Bank Khata Kaise Khole

Step#1. आप जिस बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं उस बैंक की Official Website पर Visit करना होता है। 

Step#2. ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा “न्यू अकाउंट” का वहाँ क्लिक करें। 

Step#3. New Account वाले पेज पर आने के बाद आपको कुछ जानकारी सबमिट करनी होती है जैसे आपका नाम, माता – पिता का नाम, घर का पता, पिन कोड, सिटी, स्टेट। 

Step#4. सारी डिटेल भरने के बाद आपको कुछ और रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल (एड्रेस के लिए) यह सभी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल फोटो अपलोड करनी होती है JPEG फोटो का साइज 100kb के अंदर होना चाहिए। 

Step#5. पांचवें चरण में वेरिफिकेशन किया जाता है, जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर या आपकी मेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाता है। और Verify किया जाता है। 

Step#6. उसके बाद एक कस्टमर आईडी प्रदान की जाती है, जो आपके अकाउंट की पहचान होती है कस्टमर आईडी के द्वारा आपके अकाउंट की सभी डिटेल निकाली जा सकती है। 

Step#7. जैसे ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है आपको मेल और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज कर दिया जाता है। 

ऑनलाइन के माध्यम से ही आप अपना पासबुक और ATM Card अपने घर के एड्रेस पर मँगवा सकते हैं, इसके लिए 1 से 15 दिन का समय लग सकता है। 

Conclusion : इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपने सीखा है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन Bank Khata Kaise Kholte Hai, बैंक अकाउंट खोलने के लिए किन – किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.

FAQs About Bank Khata Kaise Khole

Q1. बैंक खाता खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

Ans : कोई भी Bank Account खोलने से पहले ब्याज की दर, आवश्यक न्यूनतम राशि, बैंक का नेटवर्क, इसके साथ Ancillary charges आदि सभी एक बार जान लेना चाहिए। 

Q2. बैंक खाता खोलने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है ?

Ans : कोई भी Bank Khata खोलने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की सहायता से कुछ ही मिनटों में अकाउंट खोल सकते हैं। 

Q3.बैंक खाता खोलने में पैसे लगते हैं ?

Ans : जी नहीं, Bank Khata Kholne Ke Liye कोई भी पैसा नहीं लगता। यह मुफ्त होता है ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी इच्छा अनुसार बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। 

Leave a Comment