Leave Application Kaise Likhe – छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं

Uncategorized

हमने अपने बचपन वाले दिनों में स्कूल में बहुत से प्रकार के पत्र लिखे होंगे, जैसे बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र, छुट्टी के लिए लेटर लिखना आदि। ऐसा कोई ही छात्र होगा कि जिसने आज तक कोई लेटर ना लिखा हो, परंतु बहुत से ऐसे लोग हैं जो प्रार्थना पत्र लिखना भूल चुके हैं। 

हम आपको बता रहे हैं Leave Application Kaise Likhte Hai, प्रार्थना पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  स्कूल और 

ऑफिस में छुट्टी के लिए Leave Application Kaise Likhe, उदाहरण के साथ जानते हैं। 

Leave Application Kya Hai – छुट्टी प्रार्थना पत्र किसे कहते हैं ?

Leave Application एक ऐसा पत्र होता है जो छुट्टी के लिए लिखा जाता है, यह प्रार्थना पत्र स्कूल के लिए, ऑफिस के लिए,गवर्नमेंट और प्राइवेट कार्यालय के लिए हो सकता है। 

प्रार्थना पत्र कितने प्रकार के होते हैं ?

प्रार्थना पत्र दो प्रकार के होते हैं :

  • औपचारिक प्रार्थना पत्र
  • अनौपचारिक प्रार्थना पत्र

औपचारिक प्रार्थना पत्र : औपचारिक पत्र स्कूल के लिए लिखा जाता है। 

अनौपचारिक प्रार्थना पत्र : गवर्नमेंट या प्राइवेट कार्यलय के लिए लिखा जाता है। 

प्रार्थना पत्र लिखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?

आसान भाषा में लिखें – Leave Application लिखने के लिए सरल भाषा का इस्तेमाल करें, सरल शब्दों में प्रार्थना पत्र की शुरुआत करें, ताकि पढ़ने वाले को समझ आये कि आप क्या बोलना चाहते हैं। 

बहुत बड़ा पैराग्राफ ना लिखें – कोशिश करें कि आपका प्रार्थना पत्र कम शब्दों में ही खत्म हो जाए, यदि आप बहुत लंबा प्रार्थना पत्र लिखते है, तो पढ़ने वाला चिड़चिड़ा हो जाएगा और कोई जल्दी पढ़ना भी पसंद नहीं करेगा। 

छुट्टी का कारण बताएं : आप जिसके लिए प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं उसका कारण स्पष्टता के साथ लिखें, यदि वही सही ढंग से नहीं लिखा होगा तो आपका प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

अपनी भाषा में लिखें – प्रार्थना पत्र लिखने के लिए कोई निर्धारित भाषा नहीं होती, आप उसी भाषा में लिखे जिसके साथ आप कंफर्टेबल है।  क्योंकि ऐसे में आप अपने बातों को स्पष्ट तरीके से कह पाएंगे। 

सादा पेपर का इस्तेमाल : Leave Application Likhne Ke Liye सफेद कागज का इस्तेमाल करें, कोई रंगीला कागज उपयोग में ना लें, क्योंकि सादगी को हर कोई पसंद करता है। 

शब्दों को ध्यान में रखें – ऐसा कोई भी शब्द ना लिखें जिससे पढ़ने वाले को अच्छा ना लगे, पूरा ध्यान लगाकर प्रार्थना पत्र लिखने का प्रयास करें। 

प्रार्थना पत्र लिखने के उदाहरण :

स्कूल से बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें, उदाहरण सहित : Leave Application For School 

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य,

विद्यालय का नाम,

स्थान का नाम और जिला |

विषय – छुट्टी लेने का कारण (शार्ट में)

महोदय,

सविनय निवेदन आपसे यह है कि मैं कक्षा दसवीं का छात्र रमेश हूं, पिछले कुछ दिनों में मेरी हालत काफी खराब रही है जब डॉक्टर से मैंने अपनी जांच करवाई तो उन्होंने मुझे 3 दिन आराम करने की सलाह दी है। जिस कारण मैं 3 दिन स्कूल में अनुपस्थित रहूंगा। कृपया करके मुझे 3 दिन की छुट्टी दी जाए, ताकि मैं अपनी हालत को बेहतर कर सकू। 

मुझे उम्मीद है कि आप मेरी समस्या को समझेंगे और मेरा यह प्रार्थना पत्र स्वीकार करेंगे। 

दिनांक………… सधन्यवाद

                                                                         आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

                                                                               नाम_____________

                                                                               कक्षा_____________

                                                                               वर्ग_____________

ऑफिस से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Leave Application For Office

…………………… (मैनेजर का नाम),

…………………… (डिपार्टमेंट का नाम),

…………………… (कंपनी का नाम)|

विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु

महोदय,

मैं इस प्रार्थना पत्र की सहायता से यह कहना चाहता हूं कि किसी कारणवश मैं ऑफिस में कल नहीं आ सकता, मुझे घर पर कोई जरूरी काम पड़ गया है। इसके लिए कल मैं ऑफिस में अनुपस्थित रहूंगा, यदि आपको मेरे से कोई जरूरी कार्य होता है तो आप मुझे फोन कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं मैं आपकी बात का जवाब दूंगा। 

मैं आपसे यह निवेदन करता हूं कि मेरा यह प्रार्थना पत्र स्वीकार करें। 

आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

                                                    धन्यवाद भवदीय

                                                                      ………………..(अपना नाम लिखे)

                                                                      ………………..(पद का नाम लिखे)

                                                                      …………………(दिनांक)

Conclusion : हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप आसानी से स्कूल, ऑफिस के लिए प्रार्थना पत्र लिख पाएंगे , क्योंकि हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया है Leave Application Kaise Likhte Hai, और प्रार्थना पत्र लिखते समय किस बात का ध्यान रखना होता है। 

FAQs About Leave Application Kaise Likhte Hai :

Q1. प्रार्थना पत्र का मतलब क्या होता है ?

Ans : प्रार्थना पत्र एक ऐसा पत्र होता है, जिसमें आप किसी से किसी बात के लिए आवेदन करते हैं, यदि वह प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लेते हैं, तो आपका प्रार्थना पत्र लिखने का उद्देश्य पूरा हो जाता है। 

Q2. 1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?

Ans : 1 दिन की छुट्टी लेने के लिए सविनय निवेदन शुरू करके, छुट्टी का कारण बताये और तारीख बता सकते हैं छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र आप ऑफिस और स्कूल दोनों के लिए लिख सकते है। 

Q3. प्रार्थना पत्र कितने शब्द का लिखना चाहिए ?

Ans : प्रार्थना पत्र अधिक लम्बा कभी नहीं लिखना चाहिए, आप अवकाश के लिए या दूसरे किसी प्राथना पत्र के लिए 400 शब्दों तक पत्र लिखने का प्रयास करे। 

Leave a Comment