शायद आपको पता होगा बैंक की नौकरी सभी नौकरियों के मुकाबले बहुत अच्छी मानी जाती है क्युकी बैंकिंग सेक्टर में अच्छी खासी Salary मिलती ही है और इज्जत में मिलती है। यदि आप भी बैंकिंग लाइन में जाना चाहते
हैं या Bank Manager बनना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे Bank Manager Kaise Bane, बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें, पढ़ाई कहां से करें, और सबसे अच्छे Banking Course कौन से है।
आज भारत में कुल 34 राष्ट्रीय बैंक है जिसमे 12 सरकारी बैंक है और बाकी 22 Private Banks है. किसी अन्य प्रोफेशन के मुकाबले Banking Sector में काम करना एक अच्छा विकल्प है।
Bank Manager Kon Hota Hai – बैंक मैनेजर किसे कहते हैं ?
किसी भी बैंक मैनेजर बैंक के Operations को देखता है बैंक के मैनेजर उन्हें Implement करते हैं। Bank Manager बैंक के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं आप किसी भी बैंक में देखेंगे तो हर बैंक में एक Bank
Manager नियुक्त किया जाता है जो बैंक के कार्यों का निरीक्षण करता है और कार्य को Excute करता है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए Skills :
- बैंक में आए ग्राहकों से बातचीत करने का तरीका सही होना चाहिए, ताकि वह आपसे सर्विस ले। बात करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल होगी तभी आप ग्राहकों के सामने बातो को प्रभावी ढंग से पेश कर पाएंगे।
- Bank Manager समय का पाबंद होना चाहिए और अनुशासन के साथ काम करने वाला होना चाहिए।
- कार्यों को निरीक्षण करने की समझ होनी चाहिए ताकि आगे के लिए कदम उठा सके उसके साथ :
- नेतृत्व कौशल
- जवाबदेही
- सहयोग और सहयोग
- सांख्यिकीय विश्लेषण
- व्यवसाय प्रबंधन कौशल
- ग्राहक सेवा कौशल
- कम्युनिकेशन स्किल्स
Bank Manager कितने प्रकार के होते हैं ?
Bank Manager चार प्रकार के होते हैं, जो ब्रांच की आवश्यकता के उनकी नियुक्ति की जाती है :
- Service Manager
- Senior Bank Manager
- Junior Bank Manager
- Branch Manager
Bank Manager बनने के लिए क्या करें ?
बेसिक जानकारी हासिल करें : Bank Manager Banne Ke Liye आपको Finance विषय से संबंधित बेसिक सभी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Banking Sector के कार्यों को को समझ पाएंगे। फाइनेंस
विषय को समझने के लिए BCOM, BBA की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा में Commere लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
याद रखें Bank Manager बनने के लिए आपको 50% से अधिक अंकों की आवश्यकता होती है।
Master Degree प्राप्त करें : Bank Manager बनने के लिए आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Business Administration मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, शायद आपको पता ना हो इस पोस्टंग की नियुक्ति के लिए वह डायरेक्ट कॉलेजों से संबंध करते हैं, ऐसी स्थिति में कार्य क्षेत्रों में काम मिलने की संभावना अधिक होती है।
Banking Filed में एक्सपीरियंस ले : मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी बैंक में फ्रेशर के तौर पर काम कर सकते हैं, हम जानते हैं कि फ्रेशर को बहुत कम सैलरी मिलती है, लेकिन आपको इसमें Experience ले
लेना चाहिए। जो आपको आगे बड़े बैंकों और सार्वजनिक बैंकों में कार्य करने में सहायता करेंगे।
Bank Manager Banne Ke Liye Yogyata :
- बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- Bank Manager Banne Ke Liye निर्धारित की गई न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
- बैंक मैनेजर का पद पाने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और टैली, अकाउंट विषय के बारे में जानकारी होना मैंडेटरी है।
- क्योंकि बैंक मैनेजर का एक बड़ा पद होता है इसके लिए उम्मीदवार के पास एमबीए जैसी डिग्री कोई होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार प्राइवेट बैंक में नौकरी पाना चाहता है, तो उसे PO प्रोग्राम ज्वाइन करना जरूरी है, और ग्रेजुएट होना भी जरूरी होता है।
प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए इसमें अलग-अलग वर्गों के लिए 3 से 5 साल की छूट भी मिलती है
Bank Manager Banne Ke Liye Exam :
अधिकतर युवा सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं सरकारी बैंकों में नौकरी करने में अधिक सैलरी और अच्छी सुख – सुविधाएं भी मिलती है।
सरकारी पदों की भर्ती के लिए हर बार आपको पहले तो लिखित परीक्षा देनी होती है फिर लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने के बाद आप को इंटरव्यू देना होता है।
1)Preliminary Exam : लिखित परीक्षा में सबसे पहला पेपर एग्जाम का होता है इस एग्जाम में जर्नल नॉलेज, करंट अफेयर, भारतीय इतिहास, लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप इस परीक्षा में
अच्छे अंको से पास हो जाते हैं तो आपको Main Exam के लिए तैयारी करनी होती है।
2) Main Exam : एक लिखित परीक्षा में तीन तरह के पेपर देने होते इसमें Negtive मार्किंग होती है यह पेपर बहुत ध्यान से देना होता है :
विषय सवाल
मात्रात्मक रुझान 35
तार्किक विचार 35
अंग्रेजी भाषा 30
3) Interview : Bank Manager Banne Ke Liye आपको इंटरव्यू का चरण पार करना होता है इस इंटरव्यू में काफी पढ़े लिखे अफसर आपसे सवाल – जवाब करते हैं आप Interview तभी दे सकते हैं जब आप ऊपर दी गई लिखित परीक्षा क्लियर कर लेते हैं।
इंटरव्यू वाले चरण में आपसे बेसिक और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं और क्योंकि आप Bank Manager बनना चाहते हैं, तो बैंक से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं।
4) Group Discussion : परीक्षाओं के तीनों चरणों के पार करने के बाद ग्रुप डिस्कशन की जाती है, इस Group Discussion में आपकी नॉलेज, बात करने का तरीका, विचारों को दूसरों के सामने पेश करने का ढंग आदि देखा जाता है।
Bank Manager Banne Ka Process :
बैंक मैनेजर बनने हेतु आपने काफी को जाना है, चलिए मैं अब आपको बताता हूं कि आप Bank Manager Banne की प्रक्रिया क्या होती है :
- जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं और उसके बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद आप कभी भी किसी यूनिवर्सिटी और कॉलेज है दाखिला ले सकते हैं।
- बैंकिंग में जाने के लिए पहले लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार को आमंत्रित किया जाता है।
- उसके बाद स्टूडेंट के परफॉर्मेंस के आधार पर BA हिस्ट्री में दाखिला मिलता है।
- शुल्क जमा कर के फॉर्म को जमा करना होता है।
- यदि आपने ग्रेजुएशन नहीं की हुई है तो 12वीं कक्षा अंकों के आधार पर दाखिला मिल सकता है।
Bank Manager बनने के लिए बेस्ट कोर्सेज :
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Commerce (B Com)
- Master of Commerce (M Com)
- Master of Business Administration (MBA)
Conclusion : बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और कड़ी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है हर कोई Bank Manager नहीं बन सकता “Bank Manager Kaise Bane” बैंक मैनेजर बनने की पूरी प्रक्रिया यहाँ शेयर की गई है।
FAQs About Bank Manager Kaise Bane:
Q1. बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?
Ans : Bank Manager के पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति का मासिक वेतन 70,000 से 90,000 के बीच मिलता है। यह सैलरी प्राइवेट बैंकों में कार्य कर रहे हैं Bank Manager की होती है।
Q2. बैंक मैनेजर की तैयारी कैसे करें ?
Ans : Bank Manager के पद की तैयारी के लिए बैंकिंग विषय के बारे में पढ़ सकते हैं जैसे फाइनेंस, लोन, फिक्स्ड डिपाजिट, डेबिट, क्रेडिट इन सभी के बारे में बेसिक जानकारी आपके पास होना चाहिए, इसके साथ कोई बैंकिंग कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं।
Q3. बैंक मैनेजर बनने वाले को क्या मिलते मिलते हैं ?
Ans : Bank Manager एक बहुत बड़ा पद होता है जिसमे मासिक वेतन के साथ साथ स्पेशल अलाउंस, सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस (CCA), लीज्ड एकोमोडेशन, यात्रा भत्ता, चिकित्सकीय सहायता
भत्ते मिलते हैं।