डिजिटल मार्केटिंग चैनल जैसे सोशल मीडिया, ब्लॉग, वेबसाइट और ईमेल आदि शामिल होते हैं। इन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा दी जाने वाली “Top 10 Digital Marketing Books” आपकी सहायता करेगी।
इन बुक्स में शेयर की जाने वाली रणनीतियां आपके डिजिटल मार्केटिंग में व्यवसाय को बूस्ट दे सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग के 5 फायदे
- डिजिटल मार्केटिंग के सहायता से नए ग्राहकों के साथ बहुत जल्दी जुड़ सकते हैं।
- बहुत कम खर्च में ग्लोबल रीच पा सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग सीखने में भी आसान है हर कोई इसे सीख सकता है।
- डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप कई तरह के कंटेंट Produce कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने परिणामों को माप सकते हैं जिससे अगले कदम के लिए तैयार होना आसान हो जाता है।
Top 10 Digital Marketing Books In Hindi
Book No.#1 Epic Content Marketing
Book Name : Epic Content Marketing
Book Author Name : Joe Pulizzi
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : यह किताब हमें बताती है कि अपने ग्राहकों के लिए किस तरह की कंटेंट बनाने की आवश्यकता है
ग्राहकों की समस्या को समझना और उन्हें खत्म करना आप की जिम्मेवारी है आपका उद्देश्य बेचना नहीं बल्कि उनकी मदद करना होना चाहिए। यह रणनीति आपका वफादार ग्राहक लाकर देती है
Book No #2. Jab, Jab, Jab, Right Hook
Book Name : Jab, Jab, Jab, Right Hook
Book Author Name : Gary Vaynerchuk
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book: यदि आप डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके वेबसाइट पर ट्रैफिक ला भी ही देते हैं, तो उसे बिक्री में कैसे बदल सकते हैं यह रणनीति इसमें शेयर की गई है
इससे बहुत कम फर्क पड़ता है कि आप क्या बेचते हैं फरक इससे पड़ता है कि आप कंटेंट को किस तरह लोगों के सामने रख रहे हैं। कंटेंट के साथ जितनी ज्यादा इंगेजमेंट होगी आपकी सेल्स बढ़ने की संभावना भी अधिक होगी।
Book No#3. Digital Marketing For Dummies
Book Name : Digital Marketing For Dummies
Book Author Name : Ryan Deiss & Russ Henneberry
Amazon Rating : 5/5 Star
About Book : यह किताब उनके लिए बहुत मददगार है, जिसने अभी डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में कदम रखा है यह खास कर शुरुआती लोगों के लिए बनाया गया है। जो आपका व्यवसाय को बढ़ाने में आपको कई तरह के सुझाव देती है।
अपने ब्रांड को किस तरह लोगों के बीच फैलाना है यह सब टेक्निक इस किताब में शेयर की गई है।
Book No#4. Youtility
Book Name : Youtility
Book Author Name : Jay Bear
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : अपने ग्राहकों के साथ किस तरह हम जुड़ सकते हैं इसके लिए हमें क्या Tactics अपनानी होगी उसका हल इस किताब में लिखा गया है।
इस किताब में शेयर की जाने वाली मार्केटिंग टेक्निक आपको लंबे समय तक डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में टिके रहने की रणनीतियां बताती है।
Book No#5 Marketing 4.0: Moving from Traditional to Digital
Book Name : Marketing 4.0: Moving from Traditional to Digital:
Book Author Name : Philip Kotler
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : यह बुक शुरुआती लोगों और प्रोफेशनल दोनों के लिए है। इस किताब में नेक्स्ट लेवल मार्केटिंग टैक्टिक्स शेयर की गई है जिससे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कई प्रकार के मार्केटिंग करते हैं याद रखे वैसी मार्केटिंग का कोई फायदा नहीं, जिसके लक्ष्य निर्धारित नहीं होते।
वो कहते है ना अंत को ध्यान में रख कर शुरू करे।
Book No#6. New Rules for Marketing and PR
Book Name : New Rules for Marketing and PR
Book Author Name : David Meerman Scott
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : इस बुक का ऑथर कहता है कि मार्केटिंग एक ऐसी टेक्निक है जिसकी मदद से हम कस्टमर के साथ जुड़ते हैं। आप जितने ज्यादा कस्टमर तक पहुंच पाएंगे उतना ही उनसे जुड़ पाएंगे। इसमें पब्लिक रिलेशन से जुड़े हुए हो सारी मार्केटिंग टेक्निक्स बताई गई है।
जिससे आप बिज़नेस की सेल्स बढ़ा सकते है।
Book No#7. Permission Marketing
Book Name : Permission Marketing
Book Author Name : Seth Godin
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : यह किताब खासकर उन लोगों के लिए है जो अपना एक ब्रांड बिल्ड करना चाहते हैं इसमें बताया गया है कि मार्केटिंग Strategy कैसे काम करती है और इसको समझना कैसे है
यह बुक बेस्ट सेलर रह चुकी है इसको लाखों लोगों ने पढ़ा है और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाया है।
Book No#8. The Art of SEO
Book Name : The Art of SEO
Book Author Name : Eric Enge, Stephen Spencer, Jessie Stricchiola, Rand Fiskin
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : यह हर एक डिजिटल मार्केटर के लिए कमाल की बुक लिखी गई है जो वेबसाइट के मालिकों को ऑप्टिमाइजेशन करना सिखाती है। इसमें बेसिक कॉन्सेप्ट्स से लेकर एडवांस कांसेप्ट तक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टैक्टिक शेयर की गई है।
इसकी मदद से आप सर्च इंजन में अपनी बिज़नेस की विजिबिलिटी को बढ़ा सकते है।
Book No#9. Principles of Marketing
Book Name : Principles of Marketing
Book Author Name : Philip Kotler & Gary Armstrong
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : इस किताब का ऑथर एक सफल डिजिटल मार्केटर है जिसे डिजिटल मार्केटिंग का गुरु कहा गया है इन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की बेसिक से लेकर एडवांस टेक्निक पूरे विस्तार में डिजिटल मार्केटिंग कांसेप्ट को प्रस्तुत किया है
इसमें बताया गया है अपने कस्टमर को कैसे समझना है और अपने प्रतियोगी से कैसे आगे जाना है।
Book No#10. The 22 Immutable Laws Of Marketing
Book Name : he 22 Immutable Laws Of Marketing
Book Author Name : Al Ries and Jack Trout
Amazon Rating : 5/4.5 Star
About Book : इस किताब में डिजिटल मार्केटिंग के सभी फंडामेंटल को बताया गया है डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक्स सीखने से पहले आपको इसके बेसिक फंडामेंटल क्लियर होने चाहिए,
तभी आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकते हैं इसमें leadership perception, focus, exclusivity, line extension को भी समझाया गया है।
आखरी शब्द : 70% व्यवसाय डिजिटल मार्केटिंग पर शिफ्ट हो चुके हैं क्योंकि इनसे मार्केटर बहुत फायदा है इसलिए अधिकतर व्यवसाय डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं इसके लिए वह तरह-तरह की टेक्निक्स इस्तेमाल करते हैं।
उन टेक्निक के लिए Best Digital Marketing Books बहुत मददगार साबित हो सकती है