पश्चिम बंगाल के वन मंत्री कौन हैं?

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री के तौर पर आज के समय ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की सदस्य ज्योतिप्रिया मलिक जी अपना कार्यभार संभाल रही है। वन मंत्रालय के साथ-साथ Non-Conventional और Renewable Source मंत्रालय का कार्यभार भी ज्योतिप्रिया मलिक जी संभाल रही है।

इससे पहले यह ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ही अपने विधानसभा के अंतर्गत ज्योतिप्रिया मलिक फूड एंड सप्लाईज की मिनिस्टर थी। यह सन 2011 में पश्चिम बंगाल के स्टेट इलेक्शन में हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीत चुकी थी, और इसके पश्चात 2016 और 2021 में इन्होंने वापस उसी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर ली है।

ज्योतिप्रिया मलिक जी का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: ज्योतिप्रिया मलिक
  • जन्म: 26 मई 1958
  • उम्र: 64 वर्ष की आयु
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक
  • राजनीतिक पार्टी: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस

 ज्योतिप्रिया मलिक जी इन विभाग में भी शामिल

  • पर्यावरण विभाग 
  • वन विभाग

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री के तौर पर प्रिया मलिक जी के उद्देश्य

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री के तौर पर ज्योतिप्रिया मलिक  जी का उद्देश्य है कि –

  • आज के समय प्रिया मलिक जी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य राज्य वन्स्थानो को रक्षा है।
  • हालांकि इसके अलावा प्रिया मलिक जी नॉन कन्वेंशनल एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रही है, लेकिन वन मंत्री के तौर पर प्रिया मलिक जी का यह उद्देश्य है कि यह राज्य में वनों का विस्तार को महत्वपूर्ण स्थान देकर उन्हें बढ़ाने में अपना योगदान दें।
  • अपने क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत राज्य में वनों की अनियमित कटाई पर रोकथाम लगाए राज्य विधानसभा में कानून पारित करें, जो राज्य में वनों के विस्तार को रोकने वाले तत्वों को शांत करने का काम करें।
  • इसी के साथ राज्य विधानसभा में वनों के उद्धार के लिए नीतियों नियम तथा योजना और कानून का निर्माण करना प्रिया मलिक जी का प्रथम उद्देश्य है।

Leave a Comment