पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री के तौर पर सिद्दीकल्लाह चौधरी काम कर रहे हैं। यह आज के समय ममता बनर्जी के मंत्रालय के अंतर्गत केबिनेट मिनिस्टर और Mass Education and Library Service के मंत्रालय को संभालते हैं।
इसी के साथ आज के समय यह पश्चिम बंगाल ब्रांच के अंतर्गत जमीअत उलेमा – ए – हिंद के प्रेसिडेंट भी है, और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी हैं।
सिद्दीकल्लाह चौधरी जी का का जीवन परिचय
- पूरा नाम: अबू तालिब सिद्दीकल्लाह चौधरी
- जन्म: 10 जनवरी 1949
- उम्र: 73 वर्ष की आयु
- राष्ट्रीयता: भारतीयता
- राजनीतिक पार्टी: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस
सिद्दीकल्लाह चौधरी जी ने पश्चिम बंगाल के मन तेजपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है, और आज के समय पश्चिम बंगाल में यह जाना माना नाम बन चुका है। इससे पहले उन्होंने 1984 और 1989 में भी लोकसभा के इलेक्शन जीते थे। नंदीग्राम मूवमेंट के वजह से सिद्दीकल्लाह चौधरी पूरे राज्य में एक जाना माना नाम बन गए।
सिद्दीकल्लाह चौधरी जी इन विभागों में भी शामिल
- प्राथमिक शिक्षा विभाग
- माध्यमिक शिक्षा विभाग
- उच्च शिक्षा विभाग
शिक्षा मंत्री के तौर पर सिद्दीकल्लाह चौधरी जी के दायित्व भैया उद्देश्य
- शिक्षा मंत्री के तौर पर इनका प्रमुख उद्देश्य यह है कि राज्य में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को क्वालिटी शिक्षा मिल सके।
- इसी के साथ जो बच्चा पढ़ना चाहता है उसे निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सके पश्चिम बंगाल मैं आज के समय में शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है, उसे आगे बढ़ाने के लिए और विद्यार्थियों को विद्या पूरी होने के साथ-साथ रोजगार का अवसर भी प्रदान करने का काम सिद्दीकल्लाह चौधरी का है।
- विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करने का काम और उन्हें बेहतरीन क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करने का काम भी इन्हीं का है।
- इसी के साथ पश्चिम बंगाल में रहने वाली बालिकाओं को विद्या के लिए प्रोत्साहन देना और पहचान के रूप में नए-नए अवसर प्रदान करना भी इनका काम है।