Top 10 Best Network Marketing & MLM Books in Hindi (You Must Read)

“नेटवर्क मार्केटिंग” एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जो व्यक्ति से व्यक्ति की  बिक्री पर निर्भर करता है। 

नेटवर्क मार्केटर घर से ही अपना काम करते हैं और लोगों को अपने बिजनेस मॉडल के बारे में बताते हैं ताकि वह भी इन्हे ज्वाइन करे। आज हम आपको 10 ऐसी पुस्तकें बता रहे हैं जिसे पढ़कर आप एक सफल नेटवर्क मार्केटर बन सकते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन करने के फायदे

  • समय की पूरी आजादी होती है। 
  • कम पैसे में शुरूआत की जा सकती है
  • हर एक को लीडर बनने का मौका मिलता है। 
  • Passive Income जनरेट कर सकते हैं। 
  • देश – विदेश में घूमने का मौका मिलता है। 

Top 10 Network Marketing Books In Hindi

#1. Your First Year in Network Marketing

Book Name : Your First Year in Network Marketing

Author : Mark Yarnell and Rene Reid Yarnell

Book Rating : 5/4.5 Star

यह किताब आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने के लिए नहीं कहती, बल्कि उन बातों को दर्शाती है जो आपका नेटवर्क मार्केटिंग में ध्यान देने की आवश्यकता है। 

यह असल में बताती है कि आपको इसमें विकास करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। 

#2. The Business School

Book Name : The Business School

Author : Richard Bliss Brooke

Book Rating: 5/4.5 Star

यह सबसे अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स की सूची में शामिल है। यह किताब मुख्य रूप से नेटवर्क मार्केटिंग के सभी पहलुओं को बताती है जैसे नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करती है, और इसमें अपना विकास करना है। 

#3. How to Win Friends and Influence People

Book Name : How to Win Friends and Influence People

Author : Dale Carnegie

Book Rating : 5/4.5 Star

यह किताब नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे प्रभावशाली बुक मानी गई है इस किताब ने काफी लोगों की जिंदगी को बदला है। सफलता की सीढ़ी पर चढ़ाने के लिए इसमें विशेष बातों को सामने रखा गया है

#4.The Business of 21st Century

Book Name : The Business of 21st Century

Author : Robert T. Kiyosaki

Book Rating : 5/4.5 Star

इस किताब के कवि “रोबोट” कहते हैं कि इस किताब को पढ़ कर उन रहस्य का पता लगा सकते हैं जिसको नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत से लोग काफी समय तक काम करने पर भी पता नहीं लगा पाते। 

यदि आप इसका अध्ययन करते हैं तो आप एक सफल नेटवर्क मार्केटर बनने में कभी नहीं चूकेंगे। 

#5.How to Build a Multi-Level Money Machine

Book Name : How to Build a Multi-Level Money Machine

Author : Randy Cage

Book Rating : 5/4.5 Star

यह किताब बहुत ही रूचि वाली है जिसे पढ़कर आपको नेटवर्क मार्केटिंग एक खेल लगने लगेगा। लगभग हर किताब यह बताती हैं कि आप इस फील्ड में सफल कैसे होंगे,

जबकि यह किताब उसका उल्टा है यह किताब बताती है कि वह कौन सी गलतिया है जिसके कारण इंसान को असफलता मिलती है। 

#6.Beach Money

Book Name : Beach Money

Author : Jordan Adler

Book Rating : 5/5 Star

यह किताब उस राज को बताती है जो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए जानना जरूरी है। इस किताब की सबसे रोमांचक बात यह है 

कि यह 30 साल की सफलता को 20 साल में कैसे हासिल कर सकते हैं इसके लिए क्या Strategy है यह सब बताया गया है

#7. Rock Your Network Marketing Business

Book Name : Rock Your Network Marketing Business

Author : Sarah Robbins

Book Rating : 5/4.5 Star

इस किताब के कवि ने “नेटवर्क मार्केटिंग” को पूरे विस्तार से वर्णन किया है। इसमें समझाया गया है इसका बिजनेस मॉडल क्या है और इसको समझना  कैसे है। 

#8.The Greatest Networker In The World

Book Name : The Greatest Networker In The World

Author : John Milton Fogg

Book Rating : 5/4.5 Star

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल व्यक्तियों ने इस किताब का जिक्र किया है जिसने नेटवर्क मार्केटिंग को सोचने का तरीका ही पूरी तरह बदल दिया। जिस तरह लोग इसे असल में मानते हैं वह उस तरह बिलकुल नहीं है। 

#9. The Four Year Career

Book Name : The Four Year Career

Author : Richard Bliss Brooke

Book Rating : 5/4.5 Star

यह किताब कहती है कि नेटवर्क मार्केटिंग और दूसरे व्यवसाय से बेहतर कैसे है। नेटवर्क मार्केटिंग की तुलना बहुत सारे और व्यवसाय से की गई है जिसमे नेटवर्क मार्केटिंग को बेहतर माना गया है इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए यह बुक आप पढ़ सकते है। 

#10. The Compound Effect 

Book Name : The Compound Effect

Author : Darren Hardy

Book Rating : 5/4.5 Star

छोटे-छोटे की दैनिक कार्यो में किए गए काम इंसान की जिंदगी में बहुत प्रभाव डालते हैं। उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में यदि आप रोजाना कुछ ना कुछ करते हैं तो वह अंत में जाकर एक पहाड़ की तरह बन जाता है। 

इस किताब में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर एक बेहतर मार्गदर्शिका तैयार की गई है  .

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य

2022 का उपलब्ध डाटा बता रहा है कि नेटवर्क मार्केटिंग का कारोबार साल 2025 और 2026 तक 645 Billion (INR) तक पहुंच सकता है, यदि सब कुछ सही रहता है काफी सारे बड़े नेटवर्क मार्केटर ने इस अनुमान को माना भी है

Top 10 Network Marketing (MLM) Companies In India

  • Amway India.
  • Forever Living.
  • Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited.
  • Vestige.
  • Future maker.
  • Herbalife.
  • Avon.
  • RCM.
  • Oreflame
  • Modicare

Conclusion : यदि आपके पास एक मजबूत नेटवर्क है तो आप पैसा बना सकते हैं इसके लिए आपको लोगों के साथ अच्छा रिलेशन बनाना होगा,फिर यह “Top 10 Network Marketing Books” नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड में आगे लेकर जा सकती है। 

Leave a Comment