BCA को हम लोग एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स के तौर पर जानते हैं। यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसे करने के लिए लगभग तीन वर्ष लग जाते हैं। आम तौर पर इसे टेक्निकल कोर्स के नाम से जानते हैं।
क्या आप भी BCA कोर्स करना चाहते हैं, यदि हां तो आपको इस कोर्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त होना चाहिए। यदि आप BCA से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो अंत तक पढ़ें।
क्योंकि आज के लेख में हम आपको BCA का full Form क्या है, BCA का अर्थ क्या है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए इत्यादि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
BCA का Full Form क्याहै ?
कई लोगों को BCA का full From नहीं पता। लेकिन यदि आप भी BCA कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इसका Full Form का पता होना जरूरी होता है।
BCA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। यदि इसके हिंदी के अर्थ के बारे में बात करें, तो इसे हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक कहा जाता है।
कई स्टूडेंट्स जब 12th पास कर लेते है, तो वे BCA कोर्स करने के बारे में विचार करते हैं। यह एक ऐसा टेक्निकल डिग्री कोर्स होता है, जिसमें कंप्यूटर से संबंधित विषय की पढ़ाई होती है।
BCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
यदि आप भी BCA कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ योग्यता मापदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होती है। जो की इस प्रकार है :-
- यदि आपने 12th पास कूल 55 प्रतिशत मार्क के साथ किया है और आप BCA कोर्स करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए अप्लाई करने के योग्य हैं।
- यदि आपने 10वी करने के पश्चात दो या तीन वर्ष का डिप्लोमा का भी कोर्स करके उसका डिग्री हासिल किया है, तो भी आप इस कोर्स के योग्य हैं।
- यदि आपने BCA कोर्स करने का पूरा मन बना लिया है और आपकी आयु कम से कम 17 से 25 साल है, तो आप इस कोर्स के योग्य है।
BCA में भविष्य बनाने के कुछ विकल्प ?
जब आप BCA के कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं, तो BCA में आपको कई सारे कैरियर ऑप्शन भी प्राप्त होते हैं। आपको इन विकल्पों के आधार पर वर्षीय एक से दो लाख रुपए का पैकेज भी प्राप्त हो सकता है।
- E- Commerce
- Banking Sector
- Marketing Sector
- Systems Management Companies
- Stock Markets
- Insurance
- Accounting Department
BCA विषय क्या क्या होता है ?
- Programming using PHP
- Visual Basic
- Operating System
- Java
- C Programming
- Computer Laboratory & Practical Work
- Organizational Behavior
- Data Structure
- System Analysis & Design
- Database Management
- Computer Fundamentals
BCA कोर्स में क्या क्या सीखने को मिलता है ?
- सबसे पहले तो आपको BCA में सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है ये सीखने को मिलता है।
- उसके पश्चात आपको इस कोर्स में कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ी सब को सीखने को मिलता है।
- इस कोर्स में वेबसाइट कैसे डिजाइन किया जाता है, ये सब के बारे में सिखाया जाता है।
- BCA कोर्स में आपको कंप्यूटर बेसिक के बारे में भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।