Top 20 Job Search & Posting Websites in India

नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, भारत में जॉब ढूंढने वाली 20 सबसे प्रसिद्ध एवं कारगर वेबसाइट के बारे में। वर्तमान समय में पूरा भारत कोरोना काल के वजह से लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, जिसके कारण उन्हें दो वक्त की रोटी इकट्ठा करने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। कंपनियां तो शुरू हो गई है, परंतु उनमें कर्मचारी बहुत ही कम है, अतः कंपनियां समय-समय पर अपनी कंपनी में कर्मचारियों की पूर्ति के लिए अनेकों प्रकार की भर्तियां निकालती है, परंतु यह सभी जॉब कंपनी किसी पॉपुलर वेबसाइट पर ही निकालती है। 

आज हम आपको 20 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे, जिनके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से जॉब ढूंढ पाएंगे। यदि आप भारत में रहते हैं और एक अच्छा जॉब ढूंढना चाहते हैं, तो कृपया आप इस लेख को अवश्य पढ़ें। आपको इस लेख के माध्यम से जॉब ढूंढने में बहुत ही आसानी हो जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं, अपना यह लेख।

जॉब सर्च वेबसाइट क्या है?

जॉब सर्च वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर हम भारत में किसी भी जॉब के लिए नए नए अपडेट्स को सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं। जॉब सर्च वेबसाइट के माध्यम से हमें कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होती है, हम इन वेबसाइटों की मदद से घर बैठे किसी भी जॉब को सर्च कर सकते हैं और यदि जॉब अवेलेबल है, तो हम उसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। 

लगभग सभी उद्योग क्षेत्रों और सरकारी क्षेत्रों में समय-समय पर अनेकों प्रकार की सेवाएं प्राप्त करवाई जाती हैं। किसी भी इच्छुक व्यक्ति को यदि उस जॉब के लिए पहले से ही पता चल जाए, तो वह वह व्यक्ति उस जॉब के लिए बड़ी आसानी से आवेदन कर सकता है और यदि वह उस जॉब के लिए सक्षम होता है, तो उसे वह जॉब मिल भी जाती है।

भारत की टॉप 20 जॉब सर्च वेबसाइट

आज हम आप सभी लोगों को भारत के टॉप 20 जॉब सर्च वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, चलिए जानते हैं भारत के इन टॉप 20 जॉब सर्च वेबसाइट्स के बारे में।

  1. Naukri.com
  2. Sarkariresult.com
  3. Monsterindia.com
  4. LinkedIn jobs
  5. Glassdoor
  6. Indeed
  7. Freshersworld
  8. Freshersvenue.com
  9. Freshersvoice.com
  10. Shine.com
  11. Free job alert.com
  12. IndGovtJobs
  13. Zigsaw
  14. TimesJobs
  15. Timesascent.com
  16. Quikr.com
  17. Linkedin.com
  18. Facebook career
  19. Myamcat.com
  20. Instahyre.com

Naukri.com

Naukari.com कंपनी को वर्ष 1997 ईस्वी में स्थापित किया गया। पिछले कुछ वर्षों में naukri.com काफी तेजी से विस्तृत हुआ है। वर्तमान समय में naukri.com भारत के टॉप 5 वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट पर अब तक लगभग 10000 से भी अधिक रिज्यूम अपडेट किए जा चुके हैं।

Naukri.com features

  • Naukri.com पर आप भारत की लगभग सभी प्रकार के जॉब को सर्च कर सकते हैं।
  • Naukri.com का उपयोग करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई पैड सर्विस नहीं खरीदनी है।
  • इस वेबसाइट की मदद से आप भारत के किसी भी जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

Sarkariresult.com

Sarkariresult.com भारत की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा जारी किए गए सभी प्रकार के सरकारी जॉब्स को सर्च किया जाता है और आवेदन किया जाता है। इस वेबसाइट की शुरुआत वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रहने वाले संदीप कुमार जी के द्वारा किया गया था।

Sarkari result.com features

  • इस वेबसाइट के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई किसी भी जॉब के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • इस वेबसाइट की मदद से ना केवल जॉब बल्कि शिक्षा से ही संबंधित सिलेबस और आंसर की को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इस वेबसाइट की मदद से किसी भी जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Monsterindia.com

यह वेबसाइट ना केवल भारत की बल्कि संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी जॉब सर्च इंजन है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप भारत के साथ-साथ दुनिया के किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट को जॉब सर्च वर्ल्ड का गूगल भी कर सकते हैं।

Monsterindia.com features

  • Monsterindia.com के माध्यम से आप देश दुनिया के किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जब वह अवेलेबल हो।
  • आपको इस वेबसाइट पर अंतर्राष्ट्रीय जॉब सर्च करने में का भी ऑप्शन मिल जाएगा, अतः आप अंतर्राष्ट्रीय जॉब को भी सर्च कर सकते हैं।

LinkedIn jobs

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी मदद से लगभग 200 देशों में जॉब सर्च किया जाता है, उसमें से एक भारत भी है। आप इस वेबसाइट का उपयोग करके भारत में ही रहकर किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस वेबसाइट में अब तक लगभग 630 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता जुड़ चुके हैं, जिसमें से लगभग 303 मिलीयन उपयोगकर्ता मासिक रूप से सक्रिय रहते हैं। 

LinkedIn jobs features

  • LinkedIn jobs की मदद से आप देश दुनिया के किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, वह भी भारत में ही रह कर।
  • इस वेबसाइट के उपयोग से आप उस जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं, वह भी घर बैठे।
  • आपको इस वेबसाइट पर 30 मिलियन से भी अधिक कंपनियों के लिए जॉब मिल जाएंगे।

Glassdoor

या वेबसाइट दुनिया के सबसे बड़ी वेबसाइट है, जिसके कारण इस वेबसाइट में उम्मीदवार और नियोक्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा है और इस वेबसाइट को इसी कारण दुनिया के सबसे अच्छी जॉब सर्च साइट में से एक माना जाता है।

Glassdoor features

  • यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है, जिसके कारण आपको इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए किसी भी एक्स्ट्रा फीस को देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • यह वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित है, अतः आपका डाटा कंपनी के अलावा किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता।

Indeed

संपूर्ण भारत वर्ष में सरकारी result.com के अलावा एक और वेबसाइट है, जो कि बहुत ही प्रसिद्ध है, वह Indeed हैं। वर्तमान समय में इस वेबसाइट को 60 से भी अधिक देशों में शुरू कर दिया गया है, अतः इस वेबसाइट की मदद से आवेदक अपनी रूचि के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।

Indeed features

  • आप इस वेबसाइट की मदद से वे सभी काम कर सकती हैं, जो कि आप किसी जॉब को सर्च करने में करना चाहते हैं, अर्थात आप इस वेबसाइट में भारत के किसी भी जॉब को सर्च कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट की मदद से आप भारत के किसी भी जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
  • यह वेबसाइट पूर्ण रूप से फ्री है, अतः आपको इसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।

Freshersworld.com

यह वेबसाइट भारत में जॉब सर्च करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है। इस वेबसाइट को वर्ष 2006 में शुरू किया गया था। इस वेबसाइट के माध्यम से देशभर के प्रवेश स्थल में स्नातकों से प्रति महीने लगभग 300000 से भी अधिक रिज्यूम को जोड़ा जाता है, अतः आप इसे अनुमान लगा सकते हैं कि यह वेबसाइट कितनी ज्यादा विश्वसनीय है।

Freshersworld.com features

  • यह वेबसाइट पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसके साथ-साथ विश्वसनीय भी है, क्योंकि इस वेबसाइट में प्रतिवर्ष भारत के लगभग तीन लाख रिज्यूम जोड़े जाते हैं।
  • यह वेबसाइट जॉब सर्च करने के लिए काफी अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के काम भी करता है।

Freshers venue.com

यह एक जॉब शेयरिंग लाभ है, अतः इस वेबसाइट पर कोई भी एजुकेटेड व्यक्ति जॉब के लिए अपने रिज्यूम को इस वेबसाइट पर शेयर कर सकता है। इस वेबसाइट पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद जॉब के लिए सर्च करना होता है, जब मिल जाने पर आप इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

Freshers venue.com features

  • यह वेबसाइट भी पूर्ण रूप से मुफ्त में कार्य करती है, अर्थात आपको किसी भी जॉब को सर्च करने के लिए या फिर जॉब के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।
  • Freshersvenue.com के माध्यम से आप ना केवल भारत के बल्कि संपूर्ण विश्व के किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Freshers voice.com

यह वेबसाइट एक फ्रेशर्स करियर वेबसाइट है, अर्थात इस वेबसाइट पर वे लोग भी जॉब सर्च कर सकते हैं, जिन्हें किसी क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं है, परंतु उस क्षेत्र के कार्यों के विषय में नालेज है। भारत के जॉब के लिए सर्वप्रथम सूचित करने वाले वेबसाइट freshersvoice.com भी है।

Freshersvoice.com features

  • Freshersvoice.com में भी अन्य वेबसाइटों के जैसे ही बिल्कुल फ्री है।
  • इस वेबसाइट में आपको देश के किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • इस वेबसाइट में कुछ जॉब्स ऐसे है, जिसमे न केवल अनुभवी बल्कि फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

Shine.com

इस वेबसाइट पर अन्य वेबसाइट की तुलना में लगभग 300000 से भी अधिक नौकरिया मौजूद है, यह वेबसाइट दुनिया के सभी देशों में कार्यरत है। वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आप सक्षम हो।

Shine.com features

  • Shine.com संपूर्ण विश्व में फैला हुआ एक विस्तृत जॉब सर्च इंजन है। इस वेबसाइट में लगभग 500 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हो चुके हैं और यह सभी लोग मानसिक रूप से एक्टिव भी रहते हैं।
  • यह वेबसाइट पूर्ण रूप से सुरक्षित है अतः इसके माध्यम से आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई शोषण नहीं हो सकता।

Free job alert.com

या वेबसाइट दुनिया के टॉप 10 वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट का उपयोग वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा हो रहा है और लोग इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब भी प्राप्त कर पा रहे हैं।

Freejobalert.com features

  • इस वेबसाइट की मदद से दुनिया भर से लगभग करोड़ों की संख्या में लोग अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। इस वेबसाइट में लोगों को जॉब को सर्च करने के साथ-साथ किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने का भी ऑप्शन मिल रहा है।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से यदि आप जॉब के लिए अप्लाई याद जॉब सर्च करते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

IndGovtJob

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके माध्यम से केवल भारत के ही जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह वेबसाइट भारत के टॉप फाइव वेबसाइट में तीसरे नंबर पर आती हैं। इस वेबसाइट की मदद से भारत के निवासी भारत में संचालित किए जा रही किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

IndGovtJobs features

  • यह वेबसाइट केवल भारतीय लोगों के लिए ही बनाया गया है, अर्थात इस वेबसाइट में केवल भारतीय लोगों को ही लाभान्वित किया जाएगा।
  • यह वेबसाइट भारतीय है अतः हमें इसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

Zigsaw

यह वेबसाइट भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली जॉब कंसल्टेंसी वेबसाईट में से एक है। इस वेबसाइट पर भारत के सभी प्रकार के नौकरियों के लिए भर्ती और विशेषज्ञ टीमों के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा। इस वेबसाइट में लगभग 1000 से भी अधिक सत्यापित नौकरियां देखने को मिल जाएंगी।

Zigsaw features

  • इस वेबसाइट में हमें लगभग 48 घंटों में हमारे रिज्यूम के हिसाब से नौकरियों के लिए आवेदन करने की गारंटी उपलब्ध करवाई जाती है।
  • इस वेबसाइट का उपयोग करके आप जिस भी जॉब के हिसाब से रिज्यूम बना कर रखते हैं, उसके लिए आपको जॉब उपलब्ध करा दी जाती है।
  • इस वेबसाइट में उपलब्ध कराए गए जॉब के लिए आप आवेदन भी कर सकते हैं।

Timesjob

इस वेबसाइट के माध्यम से सभी क्षेत्रों में नौकरिया सर्च की जा सकती हैं और नौकरी प्रदाताओं के लिए यह बहुत ही अच्छी वेबसाइट सिद्ध हो सकती है। इस वेबसाइट की शुरुआत वर्ष 2004 में किया गया था। यह वेबसाइट भारत में लगभग 25000 से भी अधिक त्रुटिहीन रोजगार की समस्याओं को दूर करता है।

Timesjob features

  • Times job times internet limited का ही एक भाग है।
  • इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए जॉब के हिसाब से आपको कुछ शुल्क भी देने पड़ सकते हैं।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से लिया जाने वाला शुल्क और प्रत्यक्ष होता है, अर्थात वेबसाइट आपसे जॉब के ही शुल्क में अपना शुल्क भी ऐड कर देती है, जिससे आपको यह लगता है, कि यह वेबसाईट बिल्कुल फ्री है।

Quikr.com

यह वेबसाइट भारत की नंबर वन क्लासिफाइड वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगकर्ता किसी भी जॉब के लिए सर्च कर सकता है और जॉब मिल जाने पर वह इसके लिए आवेदन भी कर सकता है।

Quikr.com features

  • इस वेबसाइट की मदद से आवेदक अपने बारे में सब कुछ पोस्ट कर सकता है।
  • इस वेबसाइट की मदद से आप एक अच्छे रिज्यूम के द्वारा किसी भी जॉब को पाने के लिए सक्षम हो जाते हैं।
  • आपको इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।

Linkedin.com

इस वेबसाइट पर 680 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता प्रतिदिन एक्टिव रहते हैं। यह वेबसाइट पूरी दुनिया में टॉप वेबसाइटों की लिस्ट में गिनी जाती है। इस वेबसाइट का सर्वर 200 से भी अधिक देशों में फैला हुआ है।

Linkedin.com features

  • Linkedin.com का उपयोग करके कोई भी उपयोग करता है, किसी भी जॉब को सर्च करने के लिए अनेकों प्रकार के ऑप्शन का उपयोग कर सकता है, जैसे कि गवर्नमेंट जॉब सर्च या प्राइवेट जॉब सर्च।
  • इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए हमें कुछ निश्चित शुल्क जमा करने होते हैं।
  • इस वेबसाइट पर सरकारी एवं गवर्नमेंट जॉब के अतिरिक्त उत्पादक क्षेत्र से भी जुड़े जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

Facebook career.com

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग करके जॉब सर्च करता है। यह भी फेसबुक के द्वारा ही लांच किया गया है। इसके माध्यम से हमें अपना एक अकाउंट बनाना होता है और उसके तहत अनेकों ग्रुप से ज्वाइन होना पड़ता है। हम इन सभी ग्रुप से ज्वाइन होने के बाद किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Facebook career.com features

  • आप इस वेबसाइट का उपयोग करके किसी भी जॉब को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट में आप अपने फेसबुक अकाउंट के जैसे ही एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी शुल्क को देना अनिवार्य नहीं है।
  • आप यहां से किसी भी जॉब को सर्च कर सकते हैं और एबल होने पर जॉब को कर भी सकते हैं।

Myamcat.com

इस वेबसाइट का उपयोग करके ऑनलाइन जॉब को सर्च किया जाता है, अर्थात इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन रूप से किए जाने वाले वर्क जैसे कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग इत्यादि को सर्च किया जाता है।

Myamcat.com features

  • इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब सर्च करने के लिए हमें किसी भी प्रकार का कोई पेमेंट नहीं देना होता है।
  • या वेबसाइट पूर्ण रूप से सुरक्षित है, परंतु इस वेबसाइट का उपयोग करके लोगों के साथ स्कैम भी किया जाता है, अतः आप इससे सावधान रहें।

Instahyre.com

यदि हम instahyre की तुलना अन्य वेबसाइटों से करें, तो यह कर्मचारियों को 5 गुना तेज प्रतिक्रिया दरों वाला काम प्रदान करता है। यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है और इस वेबसाइट की मदद से आपको काम मिलने की संभावना काफी ज्यादा है।

Instahyre.com features

  • इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए हमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है अर्थात वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है।
  • इस वेबसाइट का उपयोग कोई भी व्यक्ति घर बैठे बड़े ही आसानी से कर सकता हैं।

निष्कर्ष :-

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया “Top 20 Job Search & Posting Websites in India” विषय पर निबंध अवश्य ही पसंद आया होगा, यदि वाकई में आपको या लेख अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।

Leave a Comment