दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको दांत दर्द की समस्या रहती है और यह दांत दर्द लोगों को इतना परेशान करता है कि वह दुखी हो जाते है, आज हम आपको बताएंगे दांत दर्द किस वजह से होते हैं ? इसके क्या कारण है, उपाय क्या है और दर्द के दौरान कैसा खानपान होना चाहिए
दांत दर्द क्या है ?
दांत दर्द ऐसी समस्या है जिससे इंसान का खाना मुश्किल हो जाता है, चेहरे पर सूजन आ जाती है। दांत में झनझनाहट होनी लगती है और भी बहुत कुछ।
दांत दर्द कितने प्रकार के होते हैं ?
दांत दर्द दो प्रकार के हैं :
1) Sharp Tooth Pain : यह दर्द तब होता है जब हम कुछ खाते हैं या किसी से बात करते हैं। यह दर्द असहनीय होता है और इंसान को चिड़चिड़ा बना देता है।
2) Dull Tooth Pain : यह दर्द तब होता है जब हम बेहद गर्म, ठन्डे पदार्थों का सेवन करते हैं। यह दर्द लंबे समय तक रहता है और काफी परेशान करता है।
दांत दर्द होने के कारण :
- दांत को साफ ना करने की वजह से।
- अधिक मीठा सेवन करने के कारण
- दातों के आसपास कोई फोड़ा या दाना निकल जाने से
- मसूड़ों में सूजन और दांत से खून निकलना
- सही तरीके से दांत की सफाई ना करने के कारण
- कठोर ब्रश करने से जो मसूड़ों को कमजोर करती है जिसकी वजह से दर्द होता है।
- दातों में फैक्चर होने की वजह से
- दांतों में कीड़े लग जाने से
दांत दर्द के लक्षण :
- कुछ खाते समय दर्द होना
- ठंडी और गर्म पदार्थों का सेवन करते समय झनझनाहट होना
- दातों के आसपास सूजन का आना
- मसूड़ों का लाल हो जाना
- दांतों में सड़न का आना
- दांतों से खून का निकलना
दांत दर्द ठीक करने के घरेलू उपचार या इलाज :
कई लोग दांत दर्द होने पर दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन दवाइयों से काफी सारे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, हम आपके साथ सबसे अच्छे घरेलू नुस्खे शेयर कर रहे हैं जो आपके दांत दर्द को युही ठीक कर देंगे।
उपचार #1. हल्दी का इस्तेमाल
दांतो के दर्द में आराम पाने के लिए आप हल्दी को नमक और थोड़ा सरसों के तेल के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें अब जहां आपके दांत में दर्द है उसे वहां पर लगाएं यह दांतो के दर्द को कम कर देगी।
उपचार #2.लॉन्ग का इस्तेमाल
यह उपाय बहुत ही आसान है और कारगर भी। आप दो-तीन लॉन्ग लीजिए और जहाँ दांत में दर्द हो रहा है उसके नीचे दबा कर रखिए इसमें से निकलने वाले तत्व आपके दांत दर्द को ठीक कर देंगे।
उपचार #3. कच्चा लहसुन
आपको कुछ टुकड़े लहसुन को लेकर मुंह में चारों तरफ घुमाना है और जहाँ दाँत में अधिक दर्द महसूस हो रहा है उस तरफ चबाते रहे। इस उपाय से थोड़ी ही देर में आपको आराम मिलने लगेगा।
उपचार #4. आलू का इस्तेमाल
एक आलू को लेकर अच्छे से धो लें और इसे काटने के बाद इसके टुकड़ों को अपने मुंह में रखकर चबाते रहे इससे भी दांत दर्द में काफी आराम मिलता है।
उपचार #5.प्याज का उपयोग
प्याज़ में बहुत सारे ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो फंगल को और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। प्याज को काटकर उसे दर्द वाले स्थान पर दबा कर रखें। यह उपचार दर्द को गायब करने के लिए काफी है।
उपचार #6. काली मिर्च
दाँत दर्द उपाय के लिए काली मिर्च में थोड़ा नमक मिलाकर और पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करें और इसे दांत दर्द वाले स्थान पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दे फिर बाद में कुल्ला कर ले। इस इलाज से दाँत की जड़े मजबूत होती है और दर्द ठीक होता है।
उपचार #7.अमरूद के पत्ते
यदि हम ऐसे ही अमरूद की पत्तियों को चबाते हैं तो यह दांत को मजबूत करते हैं दाँत दर्द ठीक करने के लिए अमरूद की ताजी पत्तियों को चबाकर दांत दर्द में आराम पा सकते हैं।
उपचार #8. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
दांत दर्द में राहत पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का कुल्ला कर सकते हैं इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर कुला करे। या एक रुई लेकर उस पर बेकिंग सोडा को नमक की तरह छिडक कर दर्द वाली जगह पर लगा सकते हैं।
उपचार #9. हींग का उपयोग
इस उपाय से दांत दर्द में तुरंत आराम पाया जा सकता है इसके लिए आपको हींग में नींबू का रस मिलाकर दर्द वाली जगह पर लगाना होता है इससे थोड़े समय में ही आपको आराम मिलने लगेगा।
उपचार #10.लॉन्ग का तेल
लौंग के तेल को दांत दर्द वाले स्थान पर लगाने से काफी आराम मिलता है दांत दर्द ठीक करने के लिए यह एक बढ़िया घरेलू उपचार है।
दांत दर्द में खान पान कैसा रखे ?
- इस समय ध्यान देने की बहुत कड़क पदार्थों का सेवन ना करें यह आपके दांत दर्द और बढ़ा सकते हैं।
- आप नरम चावल और दही का सेवन कर सकते हैं।
- आप जूस का सेवन कर सकते हैं।
- आइसक्रीम खा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको चबाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- पतली खिचड़ी खा सकते हैं इससे भी दांत में कोई दर्द नहीं होता।
- आप नाश्ते में सैंडविच खा सकते हैं क्योंकि यह बहुत नरम होता है।
Conclusion : हमने आपके साथ दांत दर्द ठीक करने वाले घरेलू नुस्खे आपके सामने रख दिए हैं यह घरेलू नुस्खे को आजमा कर आप दांत दर्द में तुरंत आराम पाते हैं
इसमें आवश्यकता पड़ने वाली सामग्री हर घर में मौजूद होती है आप बहुत सस्ते में दांत दर्द का इलाज घर पर ही कर सकते हैं