काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि फौजी को काबू में कैंसे करें? जब लोग इन्टरनेट में इस सवाल का जवाब ढूंढना चाहते हैं तो उन्हें उलटे सीधे जवाब देखने मिलते हैं जो आपके किसी काम के नहीं रहते हैं.
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके सवाल फौजी को काबू में कैंसे करें? का जवाब देने वाले हैं. हम आपको यहाँ पर 10 ऐंसे तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप किसी भी फौजी या किसी अन्य व्यक्ति को भी काबू में कर सकते हैं.
फौजी को काबू में कैंसे करें | Foji Ko Kabu Mai Kaise Kare?
आइये फौजी को काबू में कैंसे करें? सवाल का जवाब जानते हैं एवं वे 10 तरीके जानते हैं जिनकी मदद से आप फौजी को काबू में कर सकते हैं या फिर कहा जाए तो उनका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.
- देखकर मुस्कान दें
आप जिस भी फौजी को काबू में करना चाहते हैं, उन्हें देखकर मुस्कान दें. सिर्फ किसी को देखकर ही नहीं बल्कि हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखना चाहिए. यदि आप किसी को देखकर मुस्कान देते हैं उसका ध्यान आपकी तरफ जरूर आकर्षित होगा.
यदि आप किसी को देखकर अपने चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं तो उसका मूड कितना भी खराब हो वह आपको नकारेगा नहीं, बल्कि आपकी मुस्कान देखकर वे भी जरूर मुस्कुराएंगे एवं आपकी मुस्कान उनपर अलग ही प्रभाव डालेगी.
- बात करने की कोशिश करें
जब आप पहला पॉइंट “देखकर मुस्कान दें” 4 – 5 दिनों तक फॉलो करते हैं उसके बाद आपको बात करने की कोशिश करना चाहिए. हालांकि किसी अनजान व्यक्ति से बात करना इतना आसान नहीं होता है एवं पहली बार में किसी अनजान व्यक्ति से अपने बारे में ज्यादा जानकारी सांझां नहीं करना चाहिए.
लेकिन आप बात की शुरुआत करने के लिए उनका हालचाल पूछ सकते हैं या फिर किसी अन्य सामान्य विषय पर बात कर सकते हैं.
- जरूरत एवं मुसीबत में उपलब्ध रहें
यदि आप किसी भी व्यक्ति का उसकी जरूरत अथवा मुसीबत में साथ देते हैं तो वह व्यक्ति आपको कभी भी भूलेगा नहीं. खासकर फौजी जितने कठोर लगते हैं उतने ही ज्यादा दिल के साफ़ एवं ईमानदार होते हैं.
आप जिस फौजी को काबू करना चाहते हैं अथवा उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं इस बात का अवश्य ध्यान रखें एवं आजमा कर भी देखें, आपको कभी महसूस होता है, आभास होता है या पता चलता है कि उन्हें कोई जरूरत है अथवा वे किसी मुसीबत में हैं तो उस समय उनके लिए उपलब्ध जरूर रहें.
- ईमानदार रहें
यह बात आप सभी को पता है कि ईमानदारी सबसे अच्छा नियम है जो दो लोगों के बीच अच्छे एवं लम्बे समय तक के संबंधों के लिए अत्यधिक जरूरी है.
आप किसी फौजी को काबू करना चाहते हैं अथवा अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं यह बहुत जरूरी है उन्हें आकर्षित करने के लिए आप कभी झूठ का सहारा न लें, बहुत से लोग अपने आप को ज्यादा महत्त्व देने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं, यह बिलकुल गलत है.
- नजरें मिलाकर बात करें (Eye Contact)
यदि आप किसी को कुछ बता रहे हैं एवं आप चाहते हैं कि उसका ध्यान आपकी बातों पर हो और वह आपसे आकर्षित हों तो आपको हमेशा किसी से भी आँखे मिलाकर ही बातें करना चाहिए. यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है.
यदि आप किसी से नजरें मिलाकर बात करते हैं तो वह आपकी बातों को ध्यान से ही सुनेगा, महत्त्व देगा एवं आपसे आकर्षित भी होगा.
- रूचि दिखाएँ
फौजी को काबू में करने के लिए सिर्फ ये कोशिशें नहीं करना है कि वे बस आप में रूचि दिखाएँ, बल्कि आपको भी उनमें रूचि दिखाना होगा. जब आप किसी की छोटी से लेकर बड़ी बातों एवं कार्यों में रूचि दिखाते हैं तो वहां पर अपनापन झलकता है.
यदि आप किसी की जिन्दगी में रूचि दिखाते हैं तो उसे इस बात का जरूर एहसास होगा एवं वह भी आपमें रूचि दिखायेंगे.
- प्रशंसा करें
प्रशंसा बहुत बड़ा अस्त्र है किसी को वश में करने के लिए. यदि आप किसी की प्रशंसा करते हैं तो वह कितना भी पत्थर दिल क्यों न हो एक पल के लिए मुस्कुराएगा जरूर. अपनी प्रशंसा हर कोई पसंद करता है.
इसका मतलब ये नहीं कि आप झूठी प्रशंसा कर दें, हर व्यक्ति में कुछ खूबियाँ होती हैं तो सामने वाली की खूबियों की ही तारीफ़ कर के आप उन्हें उत्साहित कर सकते हैं.
- सकारात्मक रहें
हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए, क्योंकि हम जैंसा सोचते हैं वैसे ही कार्य करते हैं एवं प्रकृति भी हम उसी प्रकार के परिणाम देती है. इसीलिए हमेशा सकारात्मक सोचें, जिससे आपसे सकारात्मक कार्य हो एवं आपको सकारात्मक परिणाम ही मिले.
यदि आप किसी के लिए नकारात्मक सोच रखकर उसे वश में करना चाहते हैं अथवा आकर्षित करना चाहते हैं तो यह बहुत ही गलत है एवं इसके आपको बुरे परिणाम भी मिल सकते हैं.
- ठन्डे दिमाग से कार्य करें
ठन्डे दिमाग से कार्य करने से यहाँ पर यह मतलब है कि आपको कोई भी कार्य कभी जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए. जल्दबाजी में किये गए कामों के परिणाम कभी भी अपने पक्ष में नहीं होते हैं. कोई भी अच्छा कार्य समय एवं मेहनत मांगता है.
यदि आप किसी फौजी को वश में करना चाहते हैं तो आप कभी कोई ऐंसा निर्णय जल्दबाजी में न करें अथवा जल्दबाजी में ऐंसा कार्य न करें कोई जिससे आपके सम्बन्ध बनने से पहले ही बिगड़ जाएँ.
- सामान्य व्यवहार रखें
सामान्य व्यवहार से तात्पर्य है कि कभी भी किसी व्यक्ति से नजर मिलाते समय, बात करते समय या मिलते समय अपना व्यवहार सामान्य रखना चाहिए, अर्थात आपको अपने चेहरे एवं शरीर के हाव भाव को भी सामान्य रखना चाहिए.
कई लोग संकोचवश डरते हैं, नजरें चुराते हैं या फिर या फिर हद से ज्यादा ओवरएक्टिंग करने लग जाते हैं यह बिलकुल गलत है.
निष्कर्ष :
दोस्तों जैंसा कि इस लेख “फौजी को काबू में कैंसे करें | Foji Ko Kabu Mai Kaise Kare ?” में हमने बताया है कि फौजी को काबू में कैंसे करें? इस सवाल के जवाब में हमने Top 10 तरीके बताये हैं जिससे आप किसी भी फौजी का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इसके लेख में हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. ऐसी ही और भी जानकारियां जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें.