जो लोग कान के दर्द से परेशान है या किसी प्रकार की कान में जलन महसूस करते है हम उनके लिए कान के दर्द को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिससे कान के दर्द को कुछ समय में ही ठीक किया जा सकता है।
कान दर्द क्या है ?
कान दर्द किसी सामान्य चोट, संक्रमण या जबड़े के दर्द की वजह से हो सकता है। कान का दर्द अंदरूनी हिस्से में भी हो सकता है। यह कोई अधिक गंभीर समस्या तो नहीं है, लेकिन यह काफी पीड़ा पहुंचाता है।
कान दर्द कितने प्रकार के होते है ?
कान दर्द दो प्रकार के होते हैं :
Primary Ear Pain : इस कान दर्द में कान के अंदर वाले भाग में दर्द महसूस होता है, जो संक्रमण के कारण हो सकते हैं।
Secondary Ear Pain : यह कान दर्द शरीर के अन्य अंगों से कान तक पहुंचते हैं जैसे मसूड़े के दर्द से, चेहरे पर सूजन के कारण आदि।
कान दर्द के लक्षण क्या है ?
कान में दर्द होने के कई लक्षण हो सकते हैं :
- खाना निगलने में दर्द का महसूस होना
- बुखार खांसी और हल्का जुखाम होना
- कान के परदे में दिक्कत और दर्द महसूस करना
- रुक – रुक कर सुनाई देना
- कान में खिंचाव आना
- मन चिड़चिड़ा हो जाना
- कान से तरल पदार्थ का निकलना
- भूख कम लगना
- टांस का पकड़ना
कान दर्द के क्या कारण है ?
- सिर पर गहराई गहरी चोट लगने से कान दर्द हो सकता है।
- कान के पर्दे फट जाने से या छेड़छाड़ करने से
- कान में पानी चले जाने का कारण
- कान में वैक्स का जमा हो जाना
- स्नान करते समय शैंपू या साबुन का चले जाना
- कान में सूजन होने के कारण
- कान में कोई नुकीली चीज लग जाने से
- शरीर के अन्य अंगों में दर्द होने के कारण
- कान में किसी प्रकार का दाना, फुंसी का होना
- जबड़े के दर्द होने के कारण
कान दर्द का घरेलू उपचार (इलाज)
#1. लहसुन
3 – 4 लहसुन, अदरक और सहजन के बीज, मूली के पत्ते तथा केले के पत्तों के रस को निकालकर सभी को एक साथ मिक्स कर ले और गर्म करके कान में डाल दीजिए, इससे कान दर्द में काफी आराम और राहत मिलेगी।
#2. अदरक
एक अदरक लेकर उसको कूटकर रस निकाल ले और इसे रात को अपने कान में बूंद – बूंद करके डालें, यह उपाय कान के दर्द को शांत कर देगा। या फिर आप अदरक के रस और जैतून के तेल को मिलाकर कान में डाल सकते हैं इससे भी दर्द में आराम मिलता है।
#3. तुलसी का रस
तुलसी के पौधों से पत्ते को लेकर, उसका रस निकाल कर कान में डालने से आराम मिलता है। यह उपचार कान की सफाई भी करता है। इससे कान को बहुत जल्दी आराम मिलता है।
#4. गरम सिकाई
कान में किसी भी प्रकार का दर्द हो गरम सिकाई दर्द को चुटकियों में शांत कर देता है। आप कपड़े को प्रैस की मदद से गर्म करें और उसे कान पर रख कर सेके। यह तरीका कान दर्द को बहुत जल्दी आराम पहुंचाता है।
#5. नीम के पत्ते
कान दर्द में राहत पाने के लिए नीम की पत्तियों का रस कान में डाल सकते हैं यह उपचार कान में आने वाले टांस को कम करता है और कान को आराम पहुंचाता है।
#6. जैतून का तेल
जैतून के तेल को सीधे गैस पर गरम करके, एक – एक बूंद करके कान में डाल सकते हैं। यह कान में होने वाले दर्द को पूरी तरह शांत करता है और साफ़ करता है।
#7. ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल
कान के दर्द में “ऑलिव ऑयल” बहुत ही फायदेमंद और राहत पहुंचाने वाला उपाय है। इसके लिए आपको तेल को गैस पर अच्छे से गर्म करना है और तेल की दो – तीन बूँद कान में डाल लेनी है। इस इलाज से आपको तुरंत आराम हो जाएगा।
#8. सरसों का तेल
सरसों के तेल को लोग वैसे ही अपने कान की सफाई करने के लिए डालते हैं। यदि आपको कान का दर्द है तो पहले सरसों के तेल को कटोरी में गर्म कर ले, फिर थोड़ा ठंडा होने पर अपने कान में डाल दीजिए और थोड़े समय तक लेटे रहे, इससे आपको दर्द में तुरंत फर्क दिखाई देगा।
#9. पिपरमेंट
कान के दर्द में पिपरमेंट की पत्तियां बहुत ही कारगर साबित होती है। आप इन पत्तियों को लेकर उनका रस निकाल कर कान में डाले। इससे कान को काफी राहत मिलेगी।
#10. मेथी
मेथी हर जगह काम आती है कान की दर्द वाली अवस्था में आप मेथी को अच्छे से पीसकर गाय के दूध में मिलाकर कान में 3-4 बूंदें डालने पर कुछ समय बाद आराम हो जाएगा।
कान दर्द से बचाव कैसे करें ?
- यह ध्यान रखें कि नहाते समय कान में साबुन या शैंपू ना जाए इससे दर्द बढ़ सकता है।
- लाउडस्पीकर, तेज बाजे की आवाजों से दूर रहे।
- इस समय ठंडा भोज्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
- प्रतिदिन योगासन और व्यायाम करना चाहिए।
- कफकारक जैसे पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
Conclusion : कान दर्द काफी पीड़ा देने वाली समस्या में से एक है। इसमें इंसान काफी गुस्से वाला और चिड़चिड़ा सा महसूस करता है। कान दर्द में राहत पाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए सबसे बढ़िया घरेलू उपचार आपकी काफी सहायता करेंगे।