कनाडा की राजधानी क्या है Canada Ki Rajdhani Kya Hai

कहते है की कानाडा में दूसरा पंजाब बस्ता है। कनाडा एक ऐसा देश है जहा पर ज्यादातर पंजाब के लोग जाते है और वहा नौकरी करते है या अपना बिज़नस करते है। कनाडा के बारे में तो हम सब जानते ही है परन्तु क्या आप जानते है की कनाडा की राजधानी क्या है ? आईये जानते है – 

कनाडा की राजधानी क्या है ?

कनाडा की राजधानी ओटावा है। इसी जगह से पुरे देश का प्रशासन चलता है। यह शहर ओटावा नदी के किनारे बसा हुआ है। 

कनाडा भारत से कितना दूर है ?

अगर हम बात करे कनाडा देश और भारत के मध्य की दूरी तो कनाडा भारत से लगभग 10,720 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा कनाडा केवल हवाई सफ़र से ही जाया जा सकता है। भारत के पंजाब से कागी लोग कनाडा जॉब करने और बिज़नस करने जाते है। 

ठन्डे देशों में से एक है कनाडा 

कनाडा देश की भौगोलिक स्तिथि की बात करे तो कनाडा उन देशों में शामिल है जहा सबसे ज्यादा बर्फ गिरती है। इसका सबसे बड़ा कारण है की यह यह उत्तरी ध्रुव के एकदम नजदीक बसा हुआ है, इसी वजह से यहा हमेशा वर्फ गिरती रहती है। 

FAQ : 

Q: कनाडा कहा आया हुआ है ?

Ans: कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है। 

Q: कनाडा का क्षेत्रफल कितना है ?

Ans: कनाडा का कुल क्षेत्रफल 9,985 मिलियन स्क्वायर किलोमीटर है। 

Q: कनाडा का सबसे बड़ा शहर कौनसा है ?

Ans: क्षेत्रफल की दृष्टि से Halifax Regional Municipality कनाडा का सबसे बड़ा शहर है। 

Q: कनाडा की करेंसी क्या है ?

Ans: कनाडा की करेंसी कैनेडियन डॉलर है।

Q: कनाडा का डायिल कोड क्या है ?

Ans: +1 कनाडा का Dial Code है ?

Leave a Comment