उड़ीसा के बिजली मंत्री कौन हैं?

आज के समय में उड़ीसा राज्य के ऊर्जा मंत्री अर्थात बिजली के मंत्री के तौर पर श्री दिब्या शंकर मिश्रा जी विराजमान है। इनके पिताजी का नाम श्री विभूति मिश्रा जी था, और यह उड़ीसा राज्य के जूनागढ़ गांव के रहने वाले व्यक्ति हैं।

आज के समय दिव्या शंकर मिश्रा जी बीजू जनता दल से ओडीशा राज्य की विधानसभा में विद्युत मंत्री या ऊर्जा मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं।

दिब्या शंकर मिश्रा का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: बिभूति दिब्या शंकर मिश्रा
  • जन्म: 15 जुलाई 1968
  • उम्र: 54 वर्ष की आयु
  • राष्ट्रीयता: भारतीयता
  • राजनीतिक दल: बीजू जनता दल

दिब्या शंकर मिश्रा इन विभागों में भी शामिल है

मंत्रिमंडल के हर मंत्री को एक मुख्य मंत्रालय संभालने के साथ-साथ कई अन्य मंत्रालय संभालने का जिम्मा सौंपा जाता है। दिब्या शंकर मिश्रा जिनको बिजली मंत्रालय के अलावा भी कई जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जो कुछ इस प्रकार से हैः

  • बिजली विभाग
  • जेल विभाग
  • नई एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग
  • पेट्रोकेमिकल विभाग

ऊर्जा मंत्री के तौर पर दिब्या शंकर मिश्रा जी का उद्देश्य

  • राज्य में ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति करना।
  • प्रत्येक राज्य निवासी तक विद्युत का गमन पहुंचाना।
  • गांव और पिछड़े इलाकों में विद्युत की आपूर्ति करना।

Leave a Comment