IPS Kaise Bane – आईपीएस बनने के लिए योग्यता, कार्य, सैलरी

हर जिले कि सरकार ने वहां के सुरक्षा के लिए काफी सारे पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है, पुलिस अधिकारियों में सबसे बड़ा पद आईपीएस पुलिस का होता है, चलिए जानते हैं IPS ऑफिसर कौन होता है 

? आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है, आईपीएस बनने के लिए शिक्षण योग्यता क्या है और “IPS Officer Bante Kaise Hai”

IPS Full Form In Hindi 

IPS का फुल फॉर्म होता है – Indian Police Service

I – Indian 

P – Police 

S – Service 

इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) को हिंदी भाषा में “भारतीय पुलिस सेवा” कहते हैं। 

IPS Kaun Hota Hai – आईपीएस किसे कहते हैं ?

आईपीएस जिले का एक पुलिस अधिकारी होता है, जो राज्य के 3 सरकारी मुलाजिम अधिकारी IAS, IFS और IRAS के पद में शामिल होता है। आईपीएस अधिकारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों द्वारा नियोजित किया जा सकता है। 

आईपीएस बनने वाला अधिकारी उस जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देता है और उन पर नियंत्रण रखता है। 

आईपीएस अधिकारी देश की आंतरिक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है। IPS जिले में सभी पुलिस अधिकारियों का सबसे बड़ा मुखिया होता है। IPS Officer में कुछ ऐसे पद भी होते हैं जैसे SP, DSP, 

DG,DIG, ACP इन पदों में नियुक्त होने के लिए आप अपनी शिक्षण योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। 

IPS Kaise Bane – आईपीएस बनने के लिए

12वीं कक्षा पास करें – आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आवेदक का 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है, आवेदक ने 12वीं कक्षा में कौन सा विषय लिया है यह मायने नहीं रखता केवल 12वीं पास होना मैंडेटरी है। 

ग्रेजुएशन कंप्लीट करें – 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं. ग्रेजुएशन करने के लिए आप सरकारी या 

प्राइवेट कॉलेज कहीं से भी कर सकते हैं। ग्रेजुएशन में आप आर्ट्स, साइंस या मैथ कोई भी विषय लेकर पूरा कर सकते हैं। 

यूपीएससी की परीक्षा – UPSC के परीक्षा देने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

IPS EXam यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है आईपीएस परीक्षा में क्या सिलेबस होता है, वह हम आपको आगे बताने वाले हैं। 

UPSC की परीक्षा तीन भागों में विभाजित की गई है, जिसमें आपको तीन प्रकार के एग्जाम देने होते हैं :

Preliminary Exam : IPS Officer Banne Ke Liye सबसे पहले परीक्षा Qualify परीक्षा होती है, इस परीक्षा का बहुत आसान सिलेबस होता है। इस परीक्षा में आने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं, प्रश्नों का गलत जवाब देने पर आपके कुछ अंक काट लिए जाते हैं, जिसे नेगेटिव 

मार्किंग कहते हैं। 

इस परीक्षा में दो तरह के एग्जाम होते हैं दोनों एग्जाम 200 – 200 नंबर के होते हैं, कुल 400 अंकों की परीक्षा होती है, जिसे करने के लिए तो 2 – 2 घंटे का समय मिलता है  .

Main Exam : परीक्षा का पहला पड़ाव पार करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है और यह पहली परीक्षा के मुकाबले काफी कठिन होता है, अधिकतर छात्र – छात्राएं इस परीक्षा तक पहुंच  तो जाते हैं लेकिन पास 

नहीं हो पाते। मुख्य परीक्षा में  आने वाला सिलेबस है समय के साथ बदलता रहता है जब-जब परीक्षा होती है हर बार नया सिलेबस ऐड होता है। 

Main Exam में 9 तरह के पेपर देने होते हैं, यदि आप अच्छे अंको से पास हो जाते हैं, तो आप अगले पड़ाव में जाने के लिए तैयार हैं। 

Interview : आईपीएस अधिकारी बनने के लिए दोनों परीक्षाओं के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू कोई आम इंसान नहीं लेता है इंटरव्यू लेने वाले बड़े – बड़े अफसर होते हैं, जो आप से सवाल पूछते हैं यह सवाल 

जनरल नॉलेज, भारत का इतिहास विषय और कुछ पर्सनल सवाल भी पूछ सकते हैं। 

इंटरव्यू में वह आपकी नॉलेज देखने के साथ-साथ आपकी बॉडी लैंग्वेज, बोलने का तरीका और कॉन्फिडेंस भी कहते है।

IPS Training : दोनों परीक्षा और इंटरव्यू देने के बाद आपको 3 साल के लिए ट्रेनिंग दी जाती है इस ट्रेनिंग में आपको आईपीएस पद के लिए बहुत कुछ सिखाया जाता है और आपसे शपथ ली जाती है कि आप देश की रक्षा 

के लिए आईपीएस अधिकारी बन रहे हैं। 

IPS Training पूरी होने के बाद आप आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं। 

IPS बनने के लिए योग्यता :

आईपीएस बनने के लिए उम्र : सरकारी मुलाजिम बनने के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है, यह निर्धारित आयु सीमा आपको बताती है कि आईपीएस ऑफिसर बनने के योग्य है या नहीं :

वर्ग      आयु सीमा        परीक्षा के प्रयास (Attempts)

General   21-32 साल     6 प्रयास

OBC       21-35 साल (+3 साल की राहत) 9 प्रयास

SC/ST    21-37 साल (+5 साल की राहत) कोई सीमा

आईपीएस बनने के लिए हाइट :

आईपीएस पुलिस ऑफिसर बनने के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए लगभग समान कद है, लेकिन थोड़ा सा अंतर है जो इस प्रकार है :

पुरुष के लिए – यदि कोई पूरी पुरुषों आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता है तो उसकी हाइट 5 फुट 5 इंच होनी चाहिए

OBC, SC पुरुषों के लिए हाइट 5 फुट 4 इंच होनी चाहिए।

महिला के लिए – यदि कोई महिला आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है तो उसकी हाइट 5 फुट 4 इंच होनी चाहिए।

IPS Exam Syllabus Pattern in Hindi

सामान्य अध्ययन पेपर – I सामान्य अध्ययन पेपर – II (CSAT)

कुल प्रश्न 100 80

कुल अंक 200 200

समय 2 घंटे 2 घंटे

नकारात्मक अंक हाँ (-1/3) हाँ (-1/3)

प्रश्न पत्र का प्रकार वैकल्पिक प्रश्न वैकल्पिक प्रश्न

Main Exam Pattern 

                 विषय      कुल अंक 

पेपर ए: अनिवार्य भारतीय भाषा 300 

पेपर बी: अंग्रेजी 300 

पेपर I: निबंध 250 

पेपर II: सामान्य अध्ययन – I 250 

पेपर III: सामान्य अध्ययन – II 250 

पेपर IV: सामान्य अध्ययन – III 250 

पेपर V: सामान्य अध्ययन – IV 250 

पेपर VI: वैकल्पिक – I 250 

पेपर VII: वैकल्पिक – II 250 

Preliminary Exam Syllabus :

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल।
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान

Main exam Syllabus :

पेपर A: अनिवार्य भारतीय भाषा

  • सटीक लेखन
  • उपयोग और शब्दावली
  • लघु निबंध
  • अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद और इसके विपरीत भारतीय भाषा से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद

पेपर 2 : सामान्य अध्ययन II

  • भारतीय विरासत
  • आधुनिक भारतीय इतिहास
  • विश्व इतिहास
  • भारतीय समाज
  • भूगोल

पेपर 3: सामान्य अध्ययन- II

  • भारतीय संविधान
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • सामाजिक न्याय
  • भारतीय शासन
  • अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

पेपर 4: सामान्य अध्ययन– III

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और तकनीक
  • पर्यावरण और जैव विविधता
  • आपदा प्रबंधन
  • आपदा प्रबंधन
  • सुरक्षा

पेपर 5 : सामान्य अध्ययन– IV: 

  • नैतिकता, अखंडता और योग्यता
  • नैतिकता और मानव इंटर फ़ेस
  • मनोवृत्ति
  • योग्यता
  • भावनात्मक बुद्धि
  • सार्वजनिक / सिविल सेवा मूल्य और लोक प्रशासन में नैतिकता
  • शासन में संभावना

IPS बनने के लिए तैयारी कैसे करें  ?

आईपीएस की तैयारी करने के लिए आप सबसे पहले परीक्षा के बारे में ध्यान से अध्ययन करें, फिर आगे मुख्य परीक्षा के लिए अपने आपको तैयार करें, इसके लिए आपको 

NCERT जैसी बुक की सहायता लेनी चाहिए। पिछले साल के सलेबस को रविजन करें और महत्वपूर्ण सवालों को हाइलाइट कर ले या नोट्स तैयार कर ले। 

IPS बनने के लिए सबसे अच्छी बुक :

  • NCERT Books.
  • Indian Polity (M. Laxmikanth)
  • Indian Art and Culture (Nitin Singhania)
  • Current Affairs (PIB)
  • Lexicon For Ethics, Integrity and Aptitude.
  • Environment (Shankar IAS academy)
  • Geography of India (Majid Hussain)
  • Certificate Physical and Human Geography (GC Leong)

IPS Ke Kaam – आईपीएस क्या कार्य करता है ?

  • जिले के कानून व्यवस्था को बनाए रखना आईपीएस अधिकारी का कार्य होता है। 
  • अपराध को कम करने, नए नियम कानून लागू करना IPS करता है। 
  • यातायात से जुड़े हुए वाहन सभी का जिम्मेवार आईपीएस अधिकारी होता है। 
  • आतंकवाद गतिविधियों पर नियंत्रण करना और उसके तहत कानून लागू करना। 
  • जनता की भलाई के लिए मुफ्त सेवा प्रदान करना। 

Conclusion : आईपीएस अधिकारी बनने के लिए एक्जाम पेटर्न होता है, यदि आप आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको दसवीं कक्षा के बाद ही इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए। 

FAQs About IPS Kaise Officer Kaise Bane : 

Q1. IPS की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी पद के अनुसार होती है, जो 56,000 से लेकर 2,00,000 तक होती है। 

Q2. क्या 12वीं के बाद आईपीएस बन सकते हैं ?

Ans : जी नहीं, 12वीं के बाद आपको ग्रेजुएशन भी कंप्लीट करनी होती है, ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम में कर सकते हैं। 

Q3. आईपीएस बनने में कितने पैसे लगते हैं ?

Ans : IPS अधिकारी बनने के लिए 2 से 5 लाख रुपए लगते हैं और यह अलग-अलग स्टेट में कम ज्यादा हो सकते हैं। 

Leave a Comment