Indian Police Rank List – पुलिस वर्दी से रैंक पहचाने

हमारे देश में पुलिस विभाग का एक अहम रोल है जैसे देश की बाहरी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर सैनिक तैनात होते हैं उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। 

पुलिस विभाग में बहुत सारे पद होते हैं कोई उच्च पद होता है कोई छोटा पद होता है। इनमें लोगों को कन्फ्यूजन रहती है कि कौन सा अधिकारी कौन से पद पर है। आप उन पुलिस अधिकारी की वर्दी से आसानी से पता लगा सकते हैं कि वह कौन से पद पर नियुक्त है। 

इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से जो है Indian Police Rank List जहां से आप पुलिस की वर्दी देख कर उसकी पद के नियुक्ति का पता लगा सकते हैं। 

Indian Police Ranks List – पुलिस रैंक लिस्ट

  • Director General Of Police (DGP)
  • Additional Director General of Police (ADGP)
  • Inspector General of Police (IG)
  • Deputy Inspector General of Police (DIG)
  • Senior Superintendent of Police (SSP)
  • Superintendent of Police (SP)
  • Assistant Superintendent of Police (ASP)
  • Deputy Superintendent of Police (DSP)
  • Police Inspector (PI)
  • Sub-Inspector (SI)
  • Assistant Sub-Inspector (ASI)
  • Head Constable (Havildar)
  • Senior Constable (Lance Naik)
  • Police Constable (PC)

पुलिस वर्दी से रैंक कैसे पहचाने ?

जो कोई युवा या महिला पुलिस विभाग में जाना चाहता है उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए की किस पुलिस अधिकारी की वर्दी पर कितने स्टार होते हैं और वह कौन से पद पर नियुक्त होते हैं। पुलिस विभाग के अधिकारी 

का चाहे छोटा पद हो या बड़ा पद सभी की वर्दियो पर कोई स्टार या बेंच मार्क लगा होता है, आप उन मार्क को देखकर पता लगा सकते हैं कि पुलिस अधिकारी कौन से पद पर है। 

Police Rank Or Badges के बारे में जानकारी जहां हम दे रहे हैं। 

Police Ranks की जानकारी : पुलिस सुरक्षाकर्मी जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं अलग-अलग पद पर कार्य कर रहे पुलिस अधिकारी खुद को जोखिम में डालकर देश की आंतरिक क्षेत्रों की रक्षा करते हैं आइए सभी पुलिस विभाग में भर्ती पुलिस अधिकारी की पहचान करते हैं :

1) Director General Of Police (DGP)

पूरे भारत में पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद डीजीपी का होता है। सभी पुलिस विभागों में सबसे उच्च पद होता है DGP के पद पर जो भी व्यक्ति नियुक्त होता है पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा पावर उसी के पास होती है। 

यह राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा – निर्देश देता है और उन्हें कंट्रोल करता है। डीजीपी की वर्दी पर तीन स्टार लगे होते हैं जो उनकी पहचान होती है। 

2) Additional Director General of Police (ADGP)

पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारी डीजीपी की तरह राज्यों में नियुक्त होता है। ADGP के तीन स्टार लगे होते हैं यह डीजीपी का जूनियर होता है। 

3) Inspector General of Police (IG)

पुलिस विभाग का महा निरीक्षक अधिकारी होता है। यह पुलिस विभाग के तीसरे नंबर पर सबसे उच्च रैंक प्राप्त होता है। 

4) Deputy Inspector General of Police (DIG)

डीआईजी को एक स्टार का रैंक मिला होता है। डीआईजी कोई जॉब पोस्ट नहीं है, बल्कि यहाँ उनको ही नियुक्त किया जाता है जिन्हें पुलिस विभाग का अनुभव होता है। DIG पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति राज्य की जनसंख्या के आधार पर निर्भर करता है। 

5) Senior Superintendent of Police (SSP)

इस पद पर कार्य कर रहे पुलिस अधिकारी की वर्दी पर दो स्टार लगे होते हैं, जो एसएससी पुलिस अधिकारी की पहचान होती है। राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार SSP अधिकारी की नियुक्ति 

करती है। एसएसपी पुलिस अधिकारी के सिर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां होती है, क्योंकि वह सभी कानूनी मामलों को देखता है। 

6) Superintendent of Police (SP)

SP पुलिस अधिकारी छोटी ग्रामीण इलाकों और शहरी ग्रामीण इलाकों का मुखिया होता है। SP कुछ अधिकारी शहरी और ग्रामीण इलाकों के मामले को सुलझाने के लिए नियुक्त किया जाता है कई जिलों में SP पुलिस 

अधिकारी को DCP Commissioner अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है। 

SP पुलिस अधिकारी की वर्दी पर दो स्टार और अशोक का स्तंभ बना होता है जो उनकी पहचान होती है। 

7) Assistant Superintendent of Police  (ASP)

असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट पुलिस डिप्टी कमिश्नर के पद से ऊपर वाला रैंक होता है। ASP पुलिस अधिकारी की वर्दी पर अशोक स्तंभ का लोगो बना होता है और आईपीएस लिखा होता है जब आईपीएस की परीक्षा के पास की जाती है तो सबसे पहला पद यही रैंक प्राप्त होता है। 

8) Deputy Superintendent of Police  (DSP)

डिप्टी सुपरिटेंडेंट Police को राज्य के प्रतिनिधि तौर पर DSP पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। डीएसपी की वर्दी पर लाल और खाकी रंग का एक बैच लगा होता है और साथ में 3 स्टार लगे होते हैं जो डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस की पहचान होती है। 

9) Police Inspector

पुलिस इंस्पेक्टर का पूरे थाने में सबसे ऊंची रैंक होती है। राज्य के किसी एक थाने का पूरा कार्यभार पुलिस इंस्पैक्टर ही रहता है। कार्य का निरीक्षण करना भी पुलिस अधिकारी ही करता है। Police Inspector की वर्दी पर लाल और नीले रंग की पट्टी लगी होती है और साथ तीन स्टार लगे होते हैं

10) Sub-Inspector (SI)

SI एक पद पर सब इंस्पेक्टर का होता है Sub-Inspector अधिकारी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से भी जाना जाता है। Sub Inspector की वर्दी पर अशोक स्तंभ का चिन्ह, एक स्टार और आईपीएस लिखा होता है। 

11)  Assistant Sub-Inspector (ASI)

हेड कॉन्स्टेबल के ऊपर वाली पोस्ट Assistant Sub-Inspector की होती है, जिन्हें ASI ऑफिसर के नाम से जानते हैं। Assistant Sub Inspector की वर्दी पर लाल और नीले रंग की पट्टी लगी होती है और वर्दी 

पर दो स्टार भी लगे होते हैं जिस तरह पुलिस विभाग में सूबेदार का पद होता है उसी तरह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का होता है। 

12) हेड कॉन्स्टेबल – Head Constable 

हेड कांस्टेबल का पद कॉन्स्टेबल से एक ऊपर का पद होता है। Head Constable की वर्दी पर काले रंग की एक पट्टी और दो पीले रंग की पट्टी होती है, लेकिन यह जरूरी नहीं है हर राज्य में हेड कांस्टेबल की वर्दी इस 

प्रकार हो, हर राज्य में यह वर्दी के अलग – अलग हो सकती हैं, कई राज्यों में लाल रंग की पट्टी होती है। 

13) वरिष्ठ कांस्टेबल – Senior Police Constable 

सीनियर पुलिस कॉन्स्टेबल का पद हेड कॉन्स्टेबल से ऊपर का पद होता है। Senior Police Constable की वर्दी पर कोई Badge नहीं होता उसकी जगह पीले रंग की पट्टिया लगी होती है। किसी – किसी राज्य में पुलिस सीनियर कॉन्स्टेबल की वर्दी पर लाल रंग की पट्टिया भी लगी होती है। 

14) Police Constable (PC)

जब भी कोई पहली बार पुलिस विभाग को जॉइन करता है तो सबसे पहला पर उसे कॉन्स्टेबल का ही पद मिलता है। उनकी वर्दी पर ना तो कोई बैच होता है और ना ही कोई किसी रंग की पट्टी लगी होती है। यह पुलिस विभाग में मामूली पुलिस अधिकारी की जॉब लगती है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण होती है। 

Conclusion : हमें उम्मीद है कि यदि अब आप किसी पुलिस अधिकारी को देखेंगे, तो उसकी वर्दी पहचान कर यह पता लगा पाएंगे की पुलिस किस रैंक पर नियुक्त है, हमने आपके साथ Police Rank List शेयर की है जिसमे सभी पुलिस अधिकारी के पद शामिल है।

FAQs About Police Rank List In Hindi

Q1. भारत पुलिस विभाग में कुल कितने पद होते हैं ?

Ans : भारतीय पुलिस विभाग में कुल 16 पद होते हैं योग्यता और अनुभव के आधार पर उन्हें रैंकिंग दी जाती है। 

Q2. भारतीय पुलिस विभाग में सबसे ऊंचा पद किसका होता है ?

Ans : भारतीय पुलिस विभाग में सबसे ऊंचा पद DIRECTOR GENERAL OF POLICE (DGP) का होता है पुलिस विभागों में डीजीपी के पास सबसे ज्यादा पावर होती है। 

Q3. 3 स्टार पुलिस को क्या कहते हैं ?

Ans : जिसको Inspector की वर्दी पर 3 स्टार लगे होते हैं, वह थाने का  Police Inspector और इंचार्ज होता है इनकी वर्दी पर 3 स्टार लगे होने के साथ नीले और लाल रंग की पट्टी भी लगी होती है। 

Leave a Comment