कुछ समय के लिए कोई भी आपको Motivate कर सकता है, लेकिन लंबे समय तक प्रेरित रहने के लिए, अपने लक्ष्य पर टिके रहना एक चुनौती की तरह है। काफी लोग इनसे लड़ते रहते हैं अधिकतर लोगों के पास इस समस्या का हल नहीं है।
आज हम इस पोस्ट Motivation के ऊपर गहरी जानकारी दे रहे हैं, जिसमे शुरू से बताया जाता है कि मोटिवेशन क्या होता है यह कितने प्रकार का होता है और लंबे समय तक मोटिवेट कैसे रहा जा सकता है।
Motivation Kya Hai – What Is Motivation In Hindi
मोटिवेशन एक फीलिंग की तरह है, जो बहुत तेजी से इंसान से अंदर जागती है और एकदम से कभी गायब हो जाती है। Motivation आगे काम करने के लिए मोटिवेट करती है और जुनून पैदा करती है
Motivation आपके अंदर काम करने की इच्छा को जगाये रखती है।
Types of Motivation – प्रेरणा कितने प्रकार के होते हैं ?
Motivation मुख्य दो प्रकार की होती है :
1. Extrinsic Motivation : यह प्रेरणा जो इंसान के बाहरी रूप में दिखाई देती है उदाहरण के लिए कोई दौड़ जीतना आदि।
2. Intrinsic Motivation : वह प्रेरणा जो मनुष्य के अंदर पैदा होती है उदाहरण के लिए किसी समस्या का समाधान करना, कठिन प्रश्नों का सवाल ढूंढ लेना।
मानव को मोटिवेशन की आवश्यकता क्यों ?
Motivation हर व्यक्ति के लिए काम करती है, जो इस धरती पर रहता है Motivation हर एक व्यक्ति के लिए अलग तरीके से काम करती है।
- जो अपने लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करना चाहते हैं
- जब इंसान अंदर से हार जाता है, तब प्रेरणा काम आती है।
- जब इंसान अपने लक्ष्य से भटक जाता है तब प्रेरणा काम आती है।
- लगातार कार्य करने और उस पर टिके रहने में प्रेरणा सहायता करती है।
Topics About Motivation :
- Motivation Quotes
- Motivation Shayari
- Motivation Status
- Motivation Books
- Motivation Speakers
- Motivation Thoughts
- Motivation Hashtags
- Motivation Kavita
- Motivation Lines
- Motivation Wallpaper
- Motivation Images
- Motivation Pictures & Photos
- Motivation Speech
- Motivation Essay
- Motivation Stories
Components Of Motivation In Hindi – प्रेरणा के सिद्धांत क्या है ?
प्रेरणा के तीन सिद्धांत है :
1)Activation : कोई भी कार्य करने के लिए उसका निर्णय ले, फल की चिंता बिल्कुल ना करें।
2)Persistence : लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे रहे, थकान होगी लेकिन प्रयास करते रहे।
3)Intensity : लक्ष्य को पाने की आग होनी चाहिए, आप चाहे कहीं भी हो अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें।
लंबे समय तक मोटिवेट कैसे रहे – 5 जबरदस्त टिप्स
जैसे कि मैंने आपको बताया था बताया था कि लंबे समय तक खुद को प्रेरणा देते रहना एक चुनौतीपूर्ण हो सकता है, अब सवाल यह उठता है कि खुद को मोटिवेट कैसे रखें ? ताकि हम अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे
बढ़ सके। यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिसके बाद आपको यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि मैं हमेशा मोटिवेट कैसे रहूं ?
लक्ष्य को तोड़ दे : यदि आपको अपना लक्ष्य बहुत बड़ा लग रहा है और उसकी वजह से आप दुखी हो जाते हैं और डिमोटिवेट फील करते हैं, तो अपने बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दे।
ध्यान केंद्रित करें : केवल उन कामों पर ज्यादा फोकस करने की कोशिश करें जिससे आपको अधिक रिटर्न मिलता है यदि आपको जरा सा भी ऐसा लगता है कि आपकी मेहनत ज्यादा है और रिटर्न कम तो आप उसे दूसरे स्थान पर रख सकते हैं।
आत्मविश्वास को बढ़ाएं : कई लोग प्रेणना और आत्मविश्वास को एक समझ लेते हैं, लेकिन यह अलग-अलग है आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपको आगे काम करने की फुर्ती देता है।
अपनी अचीवमेंट को याद करें : यदि आप यह सोचते है कि आपने कभी कुछ अचीव नहीं किया है, या बहुत पीछे चल रहे हैं। ऐसे में आप अपने पीछे की सफलता को याद करके खुद को मजबूत बना सकते हैं।
पहले काम करे : यदि आप यह सोच रहे हैं कि आपको फलाना काम करना चाहिए या नहीं तो पहले उसे कर डाले, फिर सोचें। क्योंकि करने से होता है ना कि सोचने से। आपके लिए गए एक्शन ही आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं।
All Time Best Books For Motivation :
- Think and Grow Rich
- The Power of Positive Thinking
- Effective People
- The 7 Habits of Highly Effective People
- The Alchemist
- Measuring the World
- You Are a Badass
- The Power of Passion and Perseverance
- The Four Agreements
- Awaken The Giant Within
Best Motivational Speaker India :
भारत के दो सबसे बड़े Motivational Speaker है Sonu Sharma और Sandeep Maheshwari जिनके यूट्यूब पर करोड़ों में सब्सक्राइबर है और उन्होंने लाखों की जिंदगी में बदलाव लाया है, आप चाहे कोई भी
लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं, आप इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट भी कर सकते हैं।
Conclusion : हमने इस Motivation आर्टिकल के माध्यम से आपको हर समय मोटिवेट रहने की टिप्स शेयर किए हैं यदि आप इन पर अमल करते हैं तो आप हर लक्ष्य को बहुत तेजी से पा सकते हैं
FAQs About Motivation In Hindi :
Q1. प्रेरणा की कमी के कारण क्या है ?
Ans : हमेशा सोचते रहना और आत्मविश्वास की कमी .
Q2. प्रेरणा का मतलब क्या है ?
Ans : प्रेरणा वह जुनून है जो कार्य करने की इच्छा को जगाता है .
Q3. हमेशा मोटिवेट कैसे रहे ?
Ans : Motivate रहने के लिए अपने लक्ष्य को पहले निर्धारित करें