200+ माँ पर स्टेटस हिंदी में | Maa (Mother) Status in Hindi

‘माँ’ यह शब्द ही काफी है हमें भगवान तक ले जाने के लिए, कहते है की जिन लोगों के माँ होती है ना उनके जीवन में कभी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. जिनकी जिंदगी में माँ का अहम स्थान होता है वह कभी जिंदगी में तकलीफ नहीं देखता है. लेकिन माँ सबके नसीब में भी तो नहीं होती, दुनिया में अनेक लोग माँ के बिना भी रहते हैं. आज हम यहाँ पर Maa Whatsapp Status In Hindi लिखने जा रहे है. यहाँ आपको 2 Line maa status in Hindi मिलेंगे. हम कोशिश करेंगे की माँ पर लिखी गई अभी तक की सबसे अच्छी बातें आपके साथ शेयर करें. हम यहाँ आपके साथ अलग-अलग श्रेणी में Maa पर Status लिखने वाले हैं. इन Maa Status का उपयोग आप Whatsapp, Facebook और ट्विटर इत्यादि पर उपयोग कर सकते हैं. 

200+ Maa Status In Hindi – माँ पर 200 से भी ज्यादा Status 

हमने काफी दिनों की मेहनत से एक लम्बी श्रेणी बनाई है, इस श्रेणी में 200+ Maa status in Hindi है. जो लोग माँ के लिए कुछ शेयर करना चाहते है उनके लिए यह आर्टिकल/श्रेणी काफी फायदेमंद है. Maa Status in Hindi की सीरिज में शुरुआती स्टेटस कुछ इस तरह है – 

  1. Zindagi में दो लोगों का Khyal रखना बहुत जरुरी है, पिता Jisne तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो, और वो माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो.
  2. अपनी Safalta का रौब माता-पिता को कभी भी मत दिखाओ, क्योंकी उन्होंने अपनी जिन्दगी हार कर आपको जीतना सिखाया है.
  3. वो बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर Badal देती है, माँ की दुआ तो बेटों की तक़दीर बदल देती है
  4. मां- बाप के Paas बैठने के दो फायदे हैं, आप कभी भी बड़े नहीं होते और मां- बाप कभी भी बूढ़े नहीं होते.
  5. अपनी माँ के लिए क्या लिखूं में, माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.
  6. अगर माँ जमीं है तो पिता आसमां है, खुदा तेरी रहमतों से ये रोशन जहाँ है.माँ अगर जन्नत है तो पिता उसका दरवाजा है, माता- पिता जिसके साथ हैं वह इस दुनिया में राजा है.
  7. माँ अगर एक शीतल छाया है तो पिता भी एक बरगद सामान है, जिसके नीचे बेटा- बेटी उन्मुक्त भाव से अपना जीवन बिताते हैं|
  8. वो उतरने नहीं देती कोई भी परेशानी असमान से, मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक के रखा है|
  9. फूल कभी दो Baar नहीं खिलते, जन्म Kabhi दो बार नहीं मिलते, Milne को तो हजारो लोग मिल जाते हैं, पर बार-बार गलतियां माफ़ करने Wale माँ बाप नहीं मिलते|
  10. धरती सा धीरज Diya और आसमान सी दी उंचाई, जिन्दगी को तरस खा के खुदा ने ये तस्वीर बनाई, वो हर दुख अपने बच्चों का खुद पे सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित मूरत को हम पिता कहते हैं.
  11. रुखसत घर से करती है वो लाख दुआएं देकर, मान के दिल में मोहब्बत अपने जैसी रखती है|
  12. मंजिल बहुत दूर और सफ़र भी बहुत है, ये छोटी सी जिन्दगी की हमें फ़िक्र भी बहुत है| मार डालते ये दुनिया वाले हमें कब का, लेकिन मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है|
  13. माँ से मोहब्बत करो क्योंकि, माँ की तकलीफ़ देखकर खुदा ने ‘आबे ज़मज़म’ बहा दिया|
  14. साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो कभी नहीं बदलती है, हालात कैसे भी क्यों न हो माँ हमेशा अपने बच्चों के साथ चलती है|
  15. लाख छुपाओ तुम अपनी परेशानियों को जब तुम्हें कोई मुसीबत जकड़ लेती है, लेकिन माँ अपने बच्चों की हर परेशानी खामोशी से पढ़ लेती है|
  16. प्यारी माँ मुझको तुझसे दुआ चाहिए, तेरे आँचल की ठंडी-ठंडी हवा चाहिए|
  17. मेरी पहचान आपसे है पापा क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हैं पापा, रहने को तो है मेरे पैरों के नीचे ये जमीन लेकिन मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हैं पापा|
  18. आज जब भी याद आतें है वो बचपन के दिन जब आपने मेरी उंगली पकड़ कर मुझे ऐसे ज़िंदगी में चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको हमेशा अपने करीब ही पाया|
  19. एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती वो है ” माँ “
  20. मेरी परवरिश में मेरी माँ का हाथ सबसे ज्यादा है तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है

दो लाइन माँ स्टेटस – Two Line Maa Status In Hindi 

जिंदगी में बहुत ज्यादा परेशान हो तो अपने जन्म के बारें में सोच लेना, आपकी माँ ने जितनी आपके जन्म के वक्त परेशानी, तकलीफ और दर्द सहा है उतनी बड़ी आपकी परेशानी नहीं होगी. इसलिए तो कहते है की माँ ही वो रब है जिसे हम आसमान में खोज रहे है. यहाँ हम 2 Line maa status in Hindi की एक लिस्ट जारी कर रहे है. इस लिस्ट में Maa Status काफी अच्छे और पसंद आने वाले है. आप इनका उपयोग Whatsapp के Status में उपयोग कर सकते हैं – 

  1. मरने के बहुत रास्ते है पर जन्म लेने के लिए सिर्फ माँ….
  2. माँ तो वो फरिश्ता है जिसकी कोख से जन्म लेने के लिए भगवान् भी तरसते हैं
  3. माँ तेरा क़र्ज़ मुझसे अदा क्या होगा….तू अगर नाराज है तो, खुश मुझसे “ईश्वर ” क्या होगा…
  4. जब तक मेरी माँ जिंदा थी मैं बच्चा था…. Miss you mom 
  5. मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा , “माँ ” कब तक मुझे अपने कन्धों पर सोने दोगी! माँ का जवाब था बेटा जब तक तू, मुझे अपने कंधे पर ना उठा ले तब तक
  6. माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए …
  7. जन्नत का दूसरा नाम माँ है…
  8. प्यार करना कोई तुमसे सीखे, प्यार कराना कोई तुमसे सीखे, तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो माँ …
  9. कौन कहता है कि भगवान् एक है ? मेरी माँ भी तो है..
  10. माँ है मोहब्बत का नाम , माँ को हज़ारों सलाम , कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …आए जो बच्चों का नाम.
  11. सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…
  12. मंज़िल दूर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है, मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है…
  13. लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती ,बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
  14. सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
  15. माँ‬ तो माँ है, इनका‬ दर्जा‬ सर्वोच्च‬ हैं‬।
  16. अपनी संतान के लिए माँ कुछ भी कर सकती है।
  17. किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
  1. कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरो में ‎माँ‬ के चरण है।
  2. कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना…. बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।
  3. ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,

 Top Mom Status In Hindi – माँ के चर्चित स्टेटस 

माँ से प्यार करने वाला इंसान कुछ अच्छा लिखना या पढना चाहता है वो चाहता है की माँ पर कुछ अच्छी लाइंस उसे पढने को मिलते ताकि वह अपने Status में Maa के लिए कुछ लगा सके, उनके लिए यह कुछ लाईन है जो उन्हें पसंद आएगी. अगर आप भी माँ से प्यार करते है और उनके लिए स्टेटस लगाना चाहते है तो यह आप देख सकते है – 

  1. मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…
  2. जन्नत‬ का हर लम्हा‬ दीदार‬ किया था, ‎माँ‬ तूने गोद‬ मे उठा कर जब प्यार‬ किया था !
  3. न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
  4. मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
  5. मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…
  6. “माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा ,तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
  7. बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो, भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…
  8. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं , जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
  9. .अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है जिंदगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है।
  10. माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
  11. माँ: एक रानी के ऊपर का दर्जा
  12. ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।
  13. अगर माँ है तो किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत।
  14. एक माँ का दिल एक गहरी खाई है जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी।
  15. पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो, लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो।
  16. दुनिया की सभी माओं में से, मुझे ख़ुशी है के तुम मेरी माँ हो।
  17. माँ सोती नहीं। बस आँखें बंद करके चिंता करती हैं।
  18. Maa: मेरा सबसे बड़ा शिक्षक, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, और मेरा सबसे सस्ता चिकित्सक।
  19. अगर पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो इसे करने की कोशिश करें जिस तरह से माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।
  20. आप किसी चीज़ को खोया हुआ नहीं कह सकते जब तक उसे आपकी माँ ने नहीं ढूंढा।

Mothers day Status In Hindi 

Mothers Day पर हमारी यह लाइंस आपको काफी पसंद आएगी, माँ पर लिखी कुछ बातें आपको माँ से और ज्यादा जोड़ देगी. वैसे तो सबकी माँ का प्यार और प्रेम एक जैसा होता है लेकिन सभी बच्चे एक जैसे नहीं होते है. कुछ लोग अपने माँ-बाप को यूँ रस्ते में छोड़ देते है तो कुछ लोगों के माँ बाप उन्हें छोड़कर भगवान के पास चले जाते हैं. खैर Mothers Day पर आप यह Status उपयोग कर सकते हैं – 

  1. हैप्पी मदर्स डे
    रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
    चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
    जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
  2. मंजिल दूर और सफर बहुत है,
    छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
    मार डालती यह दुनिया कब की हमें
    लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
    हैप्पी मदर्स डे
  3. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
    हैप्पी मदर्स डे
  4. तेरे ही आंचल में निकला बचपन
    तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
    कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
    हैप्पी मदर्स डे
  5. हैप्पी मदर्स डे
    रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
    चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
    जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
  6. हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
    लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
    ना ममता में कभी मिलावट देखी
    Happy Mothers Day
  7. मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
    हैप्पी मदर्स डे
  8. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
    हैप्पी मदर्स डे
  9. वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
    क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
    हैप्पी मदर्स डे
  10. हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
    पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
    हैप्पी मदर्स डे
  11. सारे जहां में नहीं मिलता
    बेशुमार इतना,
    सुकून मिलता है
    मां के प्यार में जितना.
  12. बेहद मीठा कोमल होता है,
    मां के प्यार से ज्यादा
    कुछ नहीं अनमोल होता है.
    हैप्पी मदर्स डे

Mothers Day पर हमारे द्वारा दिए गये Status आपको कैसे लगे हमें जरुर बताना, अगर आप अपनी माँ से प्यार करते है तो हमेशा अपनी माँ को खुश रखें, उनका ख्याल रखें क्योंकि उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है. हम अपनी पूरी उम्र में भी उनका फर्ज नहीं उतार सकते हैं. 

निष्कर्ष 

आपको हमारे यह Mom Status IN Hindi कैसे लगे हमें जरुर बताएं, समय-समय पर हम इन स्टेटस में बदलाव लाते रहेंगे. यह लिस्ट एक बड़ी MAA Status की लिस्ट बनेगी. उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा होगा. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरुर करें. 

Leave a Comment