भारत देश में आपको बहुत से ऐसे स्कूल मिल जाएंगे जो स्टेट बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड की शिक्षा देते हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से जो है “Schools In India” में जानेंगे भारत में कितने प्रकार के स्कूल और वह स्कूल एक दूसरे से कैसे भिन्न है, एजुकेशन सिस्टम क्या है
Schools In India :
यदि कोई एक माता – पिता है तो वह हमेशा यह सोचते हैं कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे, यदि उसके लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं है, तो कई राज्य सरकारें उनके लिए सहायता प्रदान करती है, फिर उन्हें शिक्षा मिलती है।
पहले समय की तुलना में बहुत से स्कूल है जो आठवीं कक्षा तक छात्राओं को मुफ्त किताबें प्रदान करती है। ऐसे कई अभियान भी चल रहे हैं जो मुफ्त
और उच्च शिक्षा देने पर जोर देती है। यदि आप यहाँ तक पहुँचे है तो आपने भी किसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की होगी।
भारत में शिक्षा का चरण स्तर क्या है ? आइए पढ़ते हैं :
Schools Education Levels In India – भारत में स्कूली शिक्षा चरण स्तर
Level 1. Play Group (Pre-Nursery)
इस लेवल में बच्चों को शारीरिक गतिविधियां सीखने को मिलती है जो उन्हें खुलने में मदद करती है, खाना कैसे खाना है ? कपड़े पहनना ?चलने जैसी गतिविधियां बताई जाती है।
Level 2. Nursery
किताबों का पढ़ने का सफर Nursery क्लास से शुरू होता है, जहां वह पहली बार किताबों को देखते हैं यहां उन्हें अपनी मानसिक शक्ति इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।
Level 3. LKG
LKG कक्षा में बच्चे सीखते हैं कि शब्द या अल्फाबेटिक क्या होते हैं और उन्हें क्या कहते हैं LKG बच्चो की उम्र 4 से 5 साल के बीच होती है।
Level 4. UKG
एलकेजी से आगे यूकेजी कक्षा होती है यह लगभग एक समान होती है इनमे आने वाले बच्चे की उम्र 5 से 6 साल के बीच होती है।
Level 5. Primary School Education
प्राइमरी स्कूल एजुकेशन कक्षा 5 से लेकर कक्षा 6 तक बच्चों को पढ़ाया जाता है, यहां तक पहुंचते-पहुंचते बच्चे काफी तेज और हुनर बाज हो जाते हैं।
Level 6. Middle School Education
स्कूली शिक्षा प्राप्त करने का दूसरा स्तर Middle School Education से प्राप्त होता है, जिसमें छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है।
Level 7. Secondary School Education
इसे शिक्षा स्तर पर बच्चों को 9वी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक पढ़ाया जाता है इसमें छात्र अपने आगे की पढ़ाई और कैरियर का चुनाव करते हैं।
State Wise Schools List In India :
- Schools in Andaman and Nicobar Islands
- Schools in Andhra Pradesh
- Schools in Arunachal Pradesh
- Schools in Assam
- Schools in Bihar
- Schools in Chandigarh
- Schools in Chhattisgarh
- Schools in Dadra and Nagar Haveli
- Schools in Daman and Diu
- Schools in Delhi
- Schools in Goa
- Schools in Gujrat
- Schools in Haryana
- Schools in Himachal Pradesh
- Schools in Jammu and Kashmir
- Schools in Jharkhand
- Schools in Karnataka
- Schools in Kerala
- Schools in Lakshadweep
- Schools in Madhya Pradesh
- Schools in Maharashtra
- Schools in Manipur
- Schools in Meghalaya
- Schools in Mizoram
- Schools in Nagaland
- Schools in Orissa
- Schools in Puducherry
- Schools in Punjab
- Schools in Rajasthan
- Schools in Sikkim
- Schools in Tamil Nadu
- Schools in Telangana
- Schools in Tripura
- Schools in Uttar Pradesh
- Schools in Uttarakhand
- Schools in West Bengal
Schools Board Category :
- CBSE Schools
- ICSE Schools
- State Board Schools
- IB Schools
- IGCSE Schools
Types Of Schools In India – भारत में स्कूल के प्रकार
Air Force Schools in India
वह स्कूल जो भारतीय वायुसेना के बारे में शिक्षा देते हैं, भारतीय वायु के सेना के स्कूल CBSE पैटर्न को फॉलो करते हैं।
Army/Military Schools in India
आर्मी और मिलिट्री की शिक्षा लेने के लिए Military Schools बनाए गए हैं जहां से AWES के शिक्षा प्रदान की जाती है। भारतीय वायु सेना स्कूल की तरह यह भी सीबीएसई पेटर्न को फॉलो करते हैं। यदि छात्र इसमें 67 प्रतिशत नंबर लाते हैं तभी वह आगे के लिए काबिल है।
Catholic Schools in India
“Catholic Schools” खास तौर पर ईसाई धर्म के लोगों के लिए बनाया गया है। ईसाई धर्म से यह मतलब नहीं कि यह अन्य धर्मों को वालों को इसमें आने की आज्ञा नहीं है, इसाई की संख्या बहुत कम है इसके लिए यह स्कूल खोले गए हैं।
International Schools in India
इंटरनेशनल स्कूल वह स्कूल है जो देश के बाहर स्थित है, जो ऑफिशियल वर्क करना चाहते हैं उनके लिए इंटरनेशनल स्कूल हैं साथ में अन्य लोगो के लिए भी। International Schools IB Board को फॉलो करते हैं।
Schools for Deaf & Dumb in India
ये स्कूल उन बच्चों के लिए जो शारीरिक रूप से ठीक नहीं होते हैं जिन्हे शारीरिक समस्या होती है कई सरकारी और प्राइवेट संगठन है जो ऐसे कई स्कूल चलाते हैं केरला में एक गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन यह स्कूल चलाती है और चंडीगढ़ में प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन ऐसे स्कूल चलाती है।
Other Schools :
- Montessori Schools in India
- Kendriya Vidyalayas in India
- Navodaya Vidyalayas in India
- Schools for Physically Challenged in India
- Schools for Gifted Children in India
- Schools for Blind in India
Search School By Type :
- Play Schools
- Nursery Schools
- Primary Schools
- High Secondary Schools
- Senior Secondary School
- Government Schools in India
- Private Schools in India
- Boarding Schools In India
- International Schools in India
Conclusion : हमें यकीन है कि आपने भारतीय स्कूल एजुकेशन सिस्टम के बारे में काफी कुछ जाना होगा, जो भारतीय एजुकेशन सिस्टम को पढ़ना चाहते हैं, वह हमारे इस पेज “Schools In India” पर विजिट कर सकते हैं और बेहतर जानकारी पा सकते हैं।
FAQs About Schools In India :
Q1. प्राइमरी स्कूल क्या होता है ?
Ans : प्राइमरी स्कूल जिसमें कक्षा 1 से लेकर पांचवी कक्षा तक पढ़ाया जाता है और जिनकी उम्र 6 साल से 11 वर्ष के बीच होती है।
Q2. भारत का सबसे फेमस स्कूल कौन सा है ?
Ans : भारत में बहुत से गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल है, जो बहुत फेमस है और उच्च शिक्षा देते हैं।
Q3. भारतीय स्कूल का एजुकेशन सिस्टम क्या है ?
Ans : भारतीय स्कूल एजुकेशन सिस्टम तीन भागों में विभाजित है प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल और सेकेंडरी स्कूल।