दोस्तों आज हम West Bengal की सभी सरकारी योजनाओं की सूची और उनकी जानकारी देने वाले हैं। जो वेस्ट बंगाल में रहते हैं वह इन
गवर्नमेंट स्कीम का आवेदन कर के लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए आइए पढ़ते हैं :
About West Bengal Govt. Schemes :
वेस्ट बंगाल के गोरमेंट जनता को सुख – सुविधा प्रदान करने के लिए सरकारी योजनाओं को लेकर गहरा विचार किया हैं वेस्ट बंगाल की सरकार
ने गरीबों के लिए, बेरोजगार युवाओं के लिए, अशिक्षित बच्चों के लिए Govt Schemes की घोषणा की है।
यही नहीं वहां की सरकार ने हर वर्ग और श्रेणी के लोगों को ध्यान में रखकर Sarkari Yojana निकाली है।
West Bengal Govt Schemes List – वेस्ट बंगाल सरकारी योजना
- वेस्ट बंगाल सबुज श्री योजना
- वेस्ट बंगाल गातिधारा योजना
- वेस्ट बंगाल आवास योजना
- वेस्ट बंगाल पेंशन योजना
- निक्षय पोषण योजना 2019 – टीबी के रोकथाम हेतु एक पहल
- पश्चिम बंगाल में कन्याश्री योजना
- मुक्तिधारा योजना पश्चिम बंगाल
- पश्चिम बंगाल में खाद्यासाथी योजना
- पश्चिम बंगाल गति धारा योजना
- पश्चिम बंगाल कर्मा साथी पारा कल्पा
पश्चिम बंगाल Sarkari Yojana का लाभ कैसे लें ?
पश्चिम बंगाल Government Schemes का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके कुछ आईडी प्रूफ की आवश्यकता होती है जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र आदि।
यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप खुद ऑनलाइन Registration कर सकते हैं।
FAQs About West Bengal Sarkari Yojana :
Q1. महिलाओं के लिए वेस्ट बेंगोल में कौन सी योजना निकाली है ?
Ans : West Bengal सरकार ने महिलाओं के लिए लक्ष्मीर भायंदर पारा कल्पा, कन्याश्री प्रकल्पा और रूप श्री प्रकल्पा Sarkari Yojana निकाली है।
Q2. पश्चिम बंगाल में “मासिक आय सहायता योजना” क्या है ?
Ans : इस Sarkari Yojana के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लोगों के लिए महिलाओं को ₹500 की राशि हर महीने दी जाएगी।
Q3. पश्चिम बंगाल में सरकारी योजना लाभार्थी कौन है ?
Ans : राज्य के सभी नागरिक।