Top 10 Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

क्या आप अपनी फोटो से वीडियो बनाने के लिए तैयार है ?आज हम 10 फ्री एप्लीकेशन को देखेंगे जिसकी मदद से आप एक स्लाइड शो बना सकते हैं। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐप है पर मैं उनकी बात करूंगा जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है और जो पॉपुलर है।

#10. Mast vedio maker

इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक वीडियो तो बना ही सकते हैं साथ में पोर्ट्रेट स्टेटस भी क्रिएट कर सकते हैं। यह वीडियो बनाने के साथ-साथ हम एक लिरिक्स वीडियो भी बना सकते है।

आप चुन सकते हैं कि आप लिरिक्स वीडियो बनाना चाहते हैं या सिंपल। इसमें बहुत सारे थीम पहले ही आपको मिल जाते हैं आप डायरेक्ट फोटो का इस्तेमाल करके स्लाइड शो बना सकते हैं।

About Application :

App Rating – 4.3

App Size – 65 MB

App Downloaders – 50M+

App Review – 207K

#9. Vedio maker

इस App से आप जितने भी विडिओ बना सकते हैं। इसमें सारे प्रोफेशनल टूल है इसमें आप सीधा किसी फोटोस और टेक्स्ट को ऐड कर सकते हैं। इसमें फ्री थीम भी है। जो अलग-अलग कैटेगरी में मौजूद है

जैसे लव कैटेगरी, स्पोर्ट कैटेगरी आदि। अगर आप अपना कोई लोकल म्यूजिक इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसमें मौजूद ट्रेंडिंग म्यूजिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

About Application :

App Rating – 4.4

App Size – 35 MB

App Downloaders – 100M+

App Review – 1M

#8. Photo vedio maker

अपनी इमेज से कोई विडिओ बनाने के लिए गैलरी में इमेज को चुन कर एक कॉलेक्शन बना कर उसे विडिओ में बदल सकते है। इसेक साथ आप हर इमेज के लिए अलग अलग फ़िल्टर का इस्तेमाल है।

हर इमेज पर हम फ़िल्टर और स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते है।

About Application :

App Rating – 4.0

App Size – 24 MB

App Downloaders – 10M+

App Review – 117K

#7. Scoompa

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप एनीमेटेड वीडियो भी बना सकते हैं। और SLIDESHOW में कन्वर्ट कर सकते हैं इसमें बहुत सारे स्टाइल अवेलेबल है। उसी के साथ बहुत सारे स्टीकर फिल्टर, गेस्टर भी।  

विडिओ को एक्सपोर्ट करने के बाद आप उसे कभी भी फिर से एडिटिंग कर सकते हैं और फिर से एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

About Application :

App Rating – 4.5

App Size – 30 MB

App Downloaders – 10M+

App Review – 694K

#6.Musicshow

इस एप्लीकेशन से वीडियो और स्लाइड शो बना सकते हैं। इसे में बहुत सारे एडवांस फीचर है। जो विडिओ को बहुत ब्यूटीफुल बना देती है। इसमें आपको बहुत सारी Transition इफेक्ट भी मिलते हैं।

यह बहुत ही सिंपल इंटरफेस से साथ आता है जिससे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

About Application :

App Rating – 3.8

App Size – 6.1 MB

App Downloaders – 100K+

App Review – 389

#5.Kinemaster

Kinemaster जाना माना एप्लीकेशन है जो बहुत पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत अधिक है। यह एप्लीकेशन आपको आजादी देता है कि आप बड़े आराम से गैलरी की फोटो सिलेक्ट करके एक वीडियो बना सकते हैं।

यहाँ आप एडवांस म्यूजिक और लोकल म्यूजिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साउंड क्वालिटी कंट्रोल करने के साथ इसमें साउंड वॉल्यूम भी बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे इफेक्ट्स भी अवेलेबल है।

About Application :

App Rating – 4.3

App Size – 66 MB

App Downloaders – 100M+

App Review – 4M

#4. Quik

इस एप्लीकेशन में आप जितने भी इफ़ेक्ट देते है वह बहुत ही स्मूथ तरीके से काम करते हैं। इसकी एडिटिंग बिल्कुल प्रोफेशनल है। यह एप्लीकेशन एनीमेशन के लिए ज्यादा फेमस है।

इसमें जो इफेक्ट्स है बहुत ही कमाल के हैं। इसी के साथ आप इसमें टेक्स्ट एडिटिंग भी कर सकते हैं और इसमें 3D टेक्स्ट भी मौजूद है। वीडियो को एक्सपोर्ट करते समय आप वीडियो क्वालिटी को अपने हिसाब से रख सकते हैं।

About Application :

App Rating – 4.4

App Size – 117 MB

App Downloaders – 10M+

App Review – 545K

#3. Music video maker

इससे आप एक मूवी क्लिप भी बना सकते है। जैसे कोई शार्ट मूवी आदि। आप हर फोटो के लिए अलग अलग फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें फ्रेम की भी ढेर सारी कैटोगरी है जैसे फ्लावर, लव, कार्टून, स्टडी, नेचर और भी काफी।

इसमें आप म्यूजिक बीट भी सेट कर सकते है।

About Application :

App Rating – 4.1

App Size – 20 MB

App Downloaders – 50M+

App Review – 479K

#2. Inshot

यह एप्लीकेशन की मदद से हम किसी विडिओ एडिट और कोई फोटो को विडिओ में कन्वर्ट कर सकते है। यह एक professional विडिओ मेकर अप्प है। इसमें स्लो मोशन फीचर भी है जिसकी मदद से आप ट्रेंडी विडिओ भी क्रिएट कर सकते है

इसमें विडिओ बनाने के लिए आपके पास फोटो का कलेक्शन होना चाहिए फिर आप एक बढ़िया slideshow बना सकते है।

About Application :

App Rating – 4.6

App Size – 52 MB

App Downloaders – 100M+

App Review – 13M

#1. Power Director

Power Director को स्लाइड शो मेकर भी कह सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी गैलरी की सारी फोटो सेलेक्ट करके एक वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। यही नहीं आप उनके साथ बहुत सारी एनिमेशन दे सकते हैं।

यह आपकी वीडियो को प्रोफेशनल बनाती है। इसमें बहुत सारे फिल्टर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो को और बेहतर बना सकते हैं। वीडियो को पोट्रेट और लैंडस्केप की दोनों में बना सकते हैं।

About Application :

App Rating – 4.4

App Size – 80 MB

App Downloaders – 100M+

App Review – 1M

Show quoted text

Leave a Comment