दोस्तों जैंसा कि IPL सभी का मनपसंदीदा tv show होता है. लेकिन जब बात आती है मोबाइल फ़ोन में IPL देखने की तो अधिकतर apps जिनमें IPL देखा जा सकता है वे आपसे Subscription charge के नाम पर पैसे देने बोलते हैं.
आप यदि Free में IPL देखने का मजा अपने mobile phone के माध्यम से लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में Live IPL देखने वाला apps download करने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. यहाँ हमने Free live IPL देखने वाले top 10 apps के बारे में बताया है.
फ्री में Live IPL देखने वाला Apps Download करें | Top 10 Apps to Watch Free IPL
तो चलिए दोस्तों उन 10 फ्री में Live IPL देखने वाले apps के बारे में जानते हैं एवं उन्हें आप यहाँ से download भी कर सकते हैं.
Thop TV
Thop TV application को Thop TV Technologies Pvt. Ltd. के द्वारा develop किया गया है. इस Application का बहुत ही user friendly interface है.
इस App में आप 500+ indian tv channels बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. इसके साथ ही आप इस App की मदद से Live IPL भी बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. यह Totally ad free application है.
Download Thop TV
HD Streamz
HD Streamz भी totally free application है. इसमें आपको 600+ Channels देखने मिल जाते हैं. इस App की मदद से आप movies, web series, tv shows एवं Live IPL भी एकदम free में देख सकते हैं.
इस App का भी user interface बहुत ही आसान से जिससे कोई भी user इसकी मदद से फ्री Live IPL देख सकता है.
Download HD Streamz
AOS Tv
AOS Tv में विभिन्न देशों के 1000 से भी ज्यादा चुनिन्दा channels हैं. इस App में channels को religion, news, movies एवं entertainment आदि में categorised किया गया है.
इस Application का interface बहुत ही साधारण है जिसे कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है. इस App में आप HD resolution में Free IPL stream कर सकते हैं.
Download AOS TV
Live NetTV
Live NetTV में 800 से ज्यादा channels को 9 categories में divide किया गया है. सिर्फ Sport category अकेले में इस app में 154 channels हैं.
यह 20 से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध है. इस Application की मदद से भी बिना कोई subscriptio n charges दिए बिलकुल free live IPL wath कर सकते हैं.
Download Live NetTV
GHD Sports
GHD sports बहुत ही simple एवं secure application है जो कि आपके phone में install होने के बाद कोई permission नहीं मांगता है. इसमें आप Highlights के साथ IPL free में देख सकते हैं.
इस App की सबसे ख़ास बात यह है कि यह बहुत ही कम बैटरी उपयोग में लेता है, इस वजह से आप इस App का उपयोग यात्रा करते समय आसानी से कर सकते हैं.
Download GHD Sports
Red Box TV
Red Box Tv application में आपको 15 देशों के 5000 से भी ज्यादा channels देखने मिल जाते हैं जो कि अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं. Live IPL देखने के लिए आपको इस application के dashboard में ही streaming link मिल जाती है.
इस App में सिर्फ एक problem है वो है ads, आप जब भी किसी streaming link में click करेंगे आपको ads show होने लगेंगे. लेकिन फिर भी Free Live IPL देखने के लिए यह best app है.
Download Red Box TV
Oreo Tv
Oreo Tv की मदद से आप IPL बहुत सी भाषाओं जैंसे – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल एवं तेलुगु में देख सकते हैं. लेकिन इस App की मदद से आप serials एवं movies नहीं देख सकते हैं क्योंकि इस app को मुख्य रूप से IPL देखने के लिए ही बनाया गया है.
इसमें PIP feature भी पहले से enabled रहता है, अर्थात आप whatsapp, facebook एवं अन्य application use करते हुए भी इस application में IPL देख सकते हैं. यह भी पूरी तरह से Free application है.
Download Oreo Tv
WSS Tv
WSS Tv application सिर्फ और सिर्फ sports category मिलती है एवं इसमें आपको सभी प्रकार के sports देखने मिल जाते हैं.
इसमें आप Star Sports HD, Ten Sports, Sky Sports आदि काफी sports channels देखने मिल जाते हैं. इससे आप free live IPL streaming का मजा भी ले सकते हैं.
Download WSS TV
All Movies App
नाम से ही पता चलता है कि यह Movie app है, इस application के dashboard में आपको सिर्फ movie ही movie देखने मिलती है. लेकिन इसके Menu में आपको एक IPL की link भी देखने मिलती है, यहाँ से आप IPL देख सकते हैं.
इस App में आप सिर्फ 7.00 PM से IPL देख सकते हैं क्योंकि इसमें सिर्फ live streaming दिखाई जाती है.
Download All Movies App
TataSky App
यह अंतिम App है एवं यह सिर्फ TataSky DTH उपयोगकर्ताओं के लिए है. यदि आपके घर में TataSky का DTH connection लगा हुआ है तो आप free में अपने android phone में Live IPL streaming का मजा ले सकते हैं.
इसके लिए आपको सिर्फ TataSky app install करना होगा एवं उसमें Subscriber ID अथवा registered mobile number के माध्यम से login करना होगा.
Download Tata Sky App
निष्कर्ष :
दोस्तों जैंसा कि हमने इस आर्टिकल में आपको फ्री Live IPL देखने वाला apps के बारे में बताया है, इसमें हमने top 10 apps के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप free IPL watch कर सकते हैं.
हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को Subscribe जरूर करें एवं यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे वे भी फ्री IPL देखने वाला apps download करें एवं free IPL live streaming का मजा ले सकें.