ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स | Top 10 Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला एप्स के बारे में बताने वाले हैं. बहुत से लड़के फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि में लड़कियों से बात करने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन अधिकतर लड़कों को सामने से कोई response नहीं मिलता.

यदि आप भी ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला एप्स ढूँढ ढूँढ कर थक गए हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 ladkiyon se baat karne wala apps के बारे में बताने वाले हैं.

ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला एप्स | Top 10 Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps

तो चलिए दोस्तों उन Top 10 ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला एप्स के बारे में जानते हैं.

Tinder

Tinder एक बहुत ही Popular dating application है, यह आपकी profile के हिसाब से आपको आपके आसपास के लोकेशन की लडकियों की profile आपको दिखाता है. आप उन लड़कियों से जुड़कर उनसे बात कर सकते हैं.

यह न सिर्फ ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला एप्स है बल्कि आप अपनी मनपसंद लड़की को इस App की मदद से date भी कर सकते हैं यदि वह लड़की भी आपको पसंद करती है.

Happn

Happn भी tinder की तरह dating एप्प है एवं यह भी काफी popular app है, इसके सिर्फ Google play store में 50 मिलियन से भी ज्यादा downloads हैं.

यह एप्प भी आपको आपकी प्रोफाइल, लोकेशन एवं उम्र के हिसाब से लड़कियों की प्रोफाइल दिखाता है. इसमें आप लड़कियों की प्रोफाइल देखकर अपनी मनपसंद लड़कियों को Add कर सकते हैं एवं उनसे बात कर सकते हैं. इसमें भी यदि कोई लड़की आपको पसंद आती है एवं वह भी आपको पसंद करती है तो आप उसे date भी कर सकते हैं.

Bumble

Bumble एप्प के Google play store में 10 मिलियन downloads हैं एवं सबसे अच्छी बात यह है कि इसे users द्वारा काफी पसंद किया गया है क्योंकि play store में इसे 4.3 star ratings मिली हैं.

Bumble में आप नए नए लोगों से बात कर सकते हैं, उनसे दोस्ती कर सकते हैं एवं उनसे मिल सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आप इस एप्प की मदद से लड़कियों से बात करने के साथ साथ उन्हें Date भी कर सकते हैं.

Hinge

Hinge app काफी सारे देशों के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है. यह एप्प दावा करता है कि इसमें आपको लड़कियों की असली प्रोफाइल मिलती हैं. इस एप्प में प्रोफाइल बनाते समय आपसे तरह तरह की जानकारियां लेता है एवं उसी आधार पर आपको लड़कियों की प्रोफाइल दिखाता है.

इस लड़कियों से बात करने वाला एप्स से आप लड़कियों से दोस्ती कर सकते हैं. इसे 2017 में Release किया गया था जिसके बाद इस app में users की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें बहुत से सुधार किये गए हैं.

OkCupid

हो सकता है आपने इसका नाम कभी नहीं सुना होगा लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह 12 वर्षों पुराना एप्प है जिसे वर्ष 2010 में लांच किया गया था. आप इस एप्प की मदद से लड़कियों से बात कर सकते हैं.

लेकिन देखा जाए तो इसे मुख्यतः Singles के लिए बनाया गया ताकि वे नए लोगों से जुड़ सकें एवं एक दुसरे को समझ कर date कर सकें.

Badoo

Badoo भी काफी पुराना एवं काफी ज्यादा popular application है, इसे वर्ष 2010 में लांच किया गया था एवं Google play store में इस एप्प के 10 मिलियन से भी ज्यादा downloads हैं.

इस App के महीने के मिलियन से भी ज्यादा active users हैं, आप इस App में swipe करके अपनी प्रोफाइल के match के अनुसार हजारों प्रोफाइल देख सकते हैं एवं अपनी मनपसंदीदा लड़कियों से जुड़कर उनसे बात कर सकते हैं.

Lovely

Lovely एप्प लोकल लोगों को टारगेट करके बनाया गया है. इसमें आपको अपने शहर की लड़कियों की प्रोफाइल देखने मिल जाती हैं, जिन्हें आप add करके उनसे बात कर सकते हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं, यदि आप सिंगल हैं तो आप अपनी मनपसंद लड़की को मनाकर उसे Date कर सकते हैं. यह एप्प उपयोग करने में काफी आसान है एवं इसकी मदद से काफी सारे लोगों को उनका प्यार मिला है.

Lovoo

यह App भी काफी ज्यादा popular है एवं इसके Google play store में 50 मिलियन से भी ज्यादा downloads हैं. आप इस App में अपने से मिलती जुलती 35 मिलियन से ज्यादा profiles देख सकते हैं.

इस Ladkiyon se baat karne wala apps की मदद से आप न सिर्फ किसी लड़की से बात कर सकते हैं बल्कि आप इसमें अपना प्यार भी ढूंढ सकते हैं एवं date भी कर सकते हैं.

Aisle

Aisle app रोमांस करने के लिए डिजाईन किया गया है. यदि आप भी किसी लड़की से लड़की से दोस्ती करके उससे रोमांटिक बातें करना चाहते हैं तो यह एप्प आपके लिए बिलकुल सही है. इस App को भारत के शहर बैंगलौर में बनाया गया है एवं यह भारतीय एप्प है.

इसमें आपको भारतीय लड़कियों की प्रोफाइल देखने मिलती हैं जो कि काफी अच्छी बात है. इस एप्प में भी आप अपनी मनपसंद भारतीय लड़की से बात कर सकते हैं.

 TrulyMadly

TrulyMadly भी Aisle की तरह ही भारतीय एप्प है जिसके 9 मिलियन users हैं. इस App की मदद से आप अपना सोशल नेटवर्क बना सकते हैं, नई नई लड़कियों से जुड़ सकते हैं एवं उनसे दोस्ती कर सकते हैं. साथ ही आप अपनी मनपसंद लड़की से बात भी कर सकते हैं.

इस एप्प में भी भारतीय लड़कियों की प्रोफाइल हैं एवं आप उन लड़कियों से बात करके उन्हें Date भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष :

दोस्तों जैंसा कि हमने इस आर्टिकल “ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स | Top 10 Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps” में आपको ऐंसे ख़ास 10 एप्स के नाम बताया है एवं उनकी संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराया है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन लड़कियों से बात कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें एवं हमारा ब्लॉग subscribe करना न भूलें.

Leave a Comment