गुजरात के उपमुख्यमंत्री कौन है?

गुजरात राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल है। नितिन भाई पटेल गुजरात के काफी लोकप्रिय राजनेता भी है। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय राजनेता की सूची में नितिन भाई पटेल का नाम शामिल है। नितिन भाई पटेल की पढ़ाई गुजरात यूनिवर्सिटी से पूरी हुई थी।

नितिन भाई पटेल का परिचय

  • पूरा नामः नितिन भाई रतीलाल पटेल
  • जन्म दिनांकः 22 जून 1956
  • उम्रः 67 वर्ष
  • जन्म स्थानः विसनगर
  • पत्नी का नामः सालोचना बैन
  • पढ़ाईः गुजरात यूनिवर्सिटी
  • राजनीतिक दलः भारतीय जनता पार्टी
  • पदः उपमुख्यमंत्री
  • राष्ट्रीयताः भारतीय

नितिन भाई पटेल इन विभागों में भी शामिल

  • आपदा प्रबंधन विभाग
  • विकास विभाग
  • पंचायत विभाग
  • राजस्व विभाग
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • नागर विमानन विभाग
  • पुनर्वास विभाग
  • श्रम और रोजगार विभाग
  • उद्योग और वाणिज्य विभाग
  • समेकन
  • खाद्य आपूर्ति विभाग
  • नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले
  • एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग

उप मुख्यमंत्री के उद्देश्य

  • राज्य की बेरोजगारी को दूर करना।
  • राज्य में रोजगार के नए अवसर लाना।
  • राज्य के विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभाना और पंचायत बिठाना
  • राज्य की आर्थिक गतिविधियों को संभालना।
  • राज्य में चल रही योजनाओं को लेकर सही निर्णय लेना।

Leave a Comment