जिन लोगों का सपना वकील बनने का है और कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं High Court Vakil Kaise Bane वकील बनने के लिए
कौन सा कोर्स करना पड़ता है, कितनी फीस देनी पड़ती है, वकील बनने के लिए कौन से कॉलेज से पढ़ाई करनी चाहिए ? ऐसे कई सवालों के जवाब हम आपको यहाँ देंगे
Vakil Kon Hota Hai – Lawyer किसे कहते हैं ?
Vakil लोगों को लीगल एडवाइस देता है उसका कार्य होता है, कि वह अपनी दलीलों को प्रभावी ढंग से लोगों के सामने पेश करें। लोगों के सामने प्रभावी ढंग से बात पेश करने की एक कला होती है, जो हर किसी के पास
नहीं होती। हर ग्राहक के Lawyer होते हैं जो कस्टमर की रक्षा करना के हित में प्रभावी ढंग से बातों को पेश करना और अदालत में उनका प्रतिनिधित्व करना होता है।
Vakil Kaise Bane – वकील बनने के लिए क्या करें ?
सरकारी या प्राइवेट वकील बनने के लिए कानून के बारे में पढ़ाई करनी पड़ती है, वकील बनने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके लिए आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी विश्वविद्यालय Faculty of Law में
एडमिशन करवा सकते है। जहां आप को 3 वर्ष का LLB Hons. पूरा करना होता है।
LBB Kya Hota Hai – एलएलबी किसे कहते हैं ?
LLB एक कानून से जुड़ा हुआ एक विषय होता है. जिसमें आपको कानून के बारे में पढ़ाया जाता है एलएलबी का फुल फॉर्म होता है Legum Baccalaureus. कानून की पढ़ाई को बैचलर ऑफ लॉ भी ही कहते हैं
अगर आप कानून की फील्ड में और आगे जाना चाहते हैं उनके लिए एलएलबी करना एक अच्छा विकल्प है. Bachelor Of Law की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप वकील तो बन सकते हैं और जज भी बन सकते हैं।
वकील कितने प्रकार के होते हैं – Types Of Lawyers :
- सरकारी वकील
- प्राइवेट वकील
- जूनियर वकील
- सीनियर वकील
- वरिष्ठ वकील
- फैमिली वकील
- लोअर, जिला एवं हाई कोर्ट का वकील
- सुप्रीम कोर्ट का वकील
वकील बनने के लिए Skills :
- एक सफल वकील बनने के लिए पूरी डेडीकेशन और मेहनत के साथ कानून को समझना होता है तभी उसके आधार पर अपने कस्टमर को इंसाफ दिला सकते हैं।
- Lawyer अपने काम के प्रति ईमानदार मनोवैज्ञानिक होना चाहिए।
- वकील जिसके लिए केस लड़ रहा है उसके बारे में उसे ज्ञान होना चाहिए, तभी वह अपनी दलीलें सामने रख पाएगा।
- दलील को समझना, सहनशक्ति, कड़ी मेहनत और अंदर जिम्मेदारी की भावना होनी चाहिए।
- एक वकील के लिए अनुशासन ही सब कुछ होता है।
लॉ में कई स्पेशलाइजेशन आते हैं जैसे कि :-
- Criminal Law
- Corporate Law
- Patient Artony
- Cyber Law
- Family Law
- Banking Law
- Tax Law
Vakil Banne Ke Liye Yogyata – Eligibility Criteria :
Law 5 साल का Course होता है लॉयर बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है बारहवीं कक्षा के बाद आपको CLAT एग्जाम क्लियर करने होते हैं। इस CLAT के एग्जाम में आपको 50% से अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं।
12वीं कक्षा पास करें : वकील या लॉयर बनने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं 12वीं कक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बात करनी होती है। 12वीं कक्षा में 45% से अधिक अंकों की आवश्यकता होती है।
ग्रैजुएट डिग्री प्राप्त करें : एलएलबी का 3 साल का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है वह ग्रेजुएशन कहीं से भी कर सकता हैं।
विदेश में पढ़ने के लिए : यदि उम्मीदवार वकील की पढ़ाई किसी विदेशी कंट्री से करना चाहता है तो ILETS, PTE,TOEFL English Test Paper अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं।
LNAT Exam पास करें : Law Program मे एडमिशन लेने के लिए CLAT Exam और Law National Aptitude Test पास करना होता है।
Vakil Banne Ka Process – वकील बनने की पूरी प्रक्रिया :
- वकील बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास करना है। बारहवीं कक्षा के बाद क्लैट एग्जाम क्लियर करके एलएलबी में एडमिशन लेना होता है।
- 12वीं के बाद एक कोर्स 5 वर्ष का होता है जो आपको पूरा करना होता है।
- यदि आप बारहवीं कक्षा के बाद क्लैट एग्जाम क्लियर नहीं करते हैं, तो बारहवीं कक्षा के बाद 3 साल का LLB का कोर्स पूरा करना होता है।
- Law स्टडी पूरी करने के बाद आप Internship के रूप में कहीं भी काम कर सकते हैं, इससे आपको एक्सपीरियंस भी हो जाएगा।
- Internship पूरी करने के बाद आप सीनियर असिस्टेंट पद पर कार्य कर सकते हैं
- Internship पूरी करने के बाद आप और वकील बन जाते हैं।
Vakil Ke Kaam – वकील का कार्य क्या होता है ?
- Vakil अपने ग्राहकों को कानून के अनुसार उस रास्ते पर चलने के लिए कायदे कानून समझाते हैं, अदालत में जो भी केस लड़े जाते हैं उससे पहले कानूनी पेपर तैयार करने होते हैं वह पेपर Vakil ही तैयार करता है और वह अपने ग्राहक की तरफ से मुद्दे पर बहस करता है. इस मुद्दे में यदि कोई सबूत या गवा की आवश्यकता होती है तो उसे Vakil पेश करता है।
- सविधान में बनाए गए कानून के नियम के अनुसार अपने ग्राहक को न्याय दिलाना वकील का कार्य होता है।
- इसमें आप अपने इस अपने हिसाब से Criminal Law, Income Tax Law, Administrative Of Law, Comman Law में से किसी एक स्पेशललिज़ेशन का चुनाव कर सकते हैं।
Vakil Banne Ke Liye Required Documents :
- आधिकारिक शैक्षणिक टेप
- पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- CV/Resume
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
Vakil Banne Ke Liye Best Course :
- Bachelor of Laws (LL.B.) – 3 साल
- Integrated undergraduate degrees – B.A. LL.B., B.Sc. LL.B., BBA LLB, B.Com LL.B – 5 साल
- Master of Laws (LL.M.) – 1-2 साल
- Master of Business Law
- Doctor of Philosophy (PhD)
- Integrated MBL-LLM/ MBA-LLM – 3 साल
बेस्ट भारतीय लॉ यूनिवर्सिटीज :
यूनिवर्सिटीज सालाना फीस (INR)
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी 2.13 लाख
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी 1.63 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 1.20 लाख
नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ 2.42 लाख
कलिंंगा यूनिवर्सिटी 1.30 लाख
वकील बनने के बाद जॉब प्रोफाइल :
वकील बनने के बाद आप इन क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं :
- ट्रस्टी
- नोटरी
- वकील
- सॉलिसिटर
- मजिस्ट्रेट
- कानून विशेषज्ञ
- लॉ रिपोर्टर
- क़ानूनी सलाहकार
- महान्यायवादी
- सार्वजानिक अभियोक्ता
- मुंसिफ (उप-मजिस्ट्रेट)
- शिक्षक और व्याख्याता
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश
Conclusion : यदि आपने वकील बनने का विचार बना लिया है तो आप बारहवीं कक्षा के बाद कानूनी किताबें और CLAT के सिलेबस की तैयारी शुरू कर दें Vakil Kaise Bane” वकील बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा, सभी जानकारी यहां उपलब्ध है।
FAQs About Vakil Kaise Bane :
Q1. वकील की सैलरी कितनी होती है ?
Ans : कारपोरेट सेक्टर में वकील की सैलरी 50,000 से शुरू होती है, बाकी उस व्यक्ति के एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है, कई ऐसे वकील भी है जो कारपोरेट में लाखों रुपए में मासिक वेतन पाते हैं।
Q2. वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
Ans : Vakil Banne Ke Liye 5 वर्षीय कोर्स को ज्वाइन करने के लिए अधिकतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए , और एलएलबी में दाखिला लेने के लिए 30 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
Q3. LLB की फीस कितनी होती है ?
Ans : एलएलबी की फीस अलग-अलग कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में थोड़ी बहुत कम – ज्यादा हो सकती है, एलएलबी की सालाना फीस ₹70,000 लेकर 1,00,000 के बीच होती है यानी 3 साल के Course में 3 लाख रुपए ₹6,00,000 लगते हैं।