Journalist Kaise Bane – कोर्स, सैलरी, कार्य,योग्यता

Journalist का काम करना देश के लिए गर्व की बात है, आज के समय में काफी लोग Journalist Banna Chahte Hai, जर्नलिस्ट बनने के लिए डिप्लोमा, मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स ज्वाइन करने पड़ते हैं. यदि आपने 

जर्नलिस्ट बनने का विचार कर लिया है तो हम आपको बताते हैं,

जर्नलिस्ट कैसे बनना है, जर्नलिस्ट बनने में कितना समय लगता है और इसके लिए कौन से कोर्स ज्वाइन करने होंगे। 

Journalist Kaun Hota Hai – जर्नलिस्ट किसे कहते हैं ?

जर्नलिस्ट को हिंदी में पत्रकार कहते हैं, एक जर्नलिस्ट का कार्य होता की वह अपने आस – पास होने वाली घटनाओं से जनता को परिचित करवाये और उस घटना की सच्चाई को आपके सामने रखी। पत्रकार द्वारा लिखे जाने 

वाली खबर लाखो लोगो तक पहुँचती है। जर्नलिस्ट ईमानदार होना चाहिए जर्नलिस्ट का काम करना आसान नहीं है, क्योंकि कई बार खबरें आप तक पहुंचाने के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

Journalist Kaise Bane – जर्नलिस्ट बनने के लिए 

जर्नलिस्ट बनने के लिए आपको कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है :

12वीं कक्षा पास : Journalist Banne Ke Liye आवेदक का 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है, आवेदक किसी भी विषय पर 12वीं कक्षा पास कर सकता है। 

डिग्री प्राप्त करें : जर्नलिस्ट फील्ड में जाने के लिए कुछ कोर्स करने पड़ते हैं, जैसे मास कम्युनिकेशन और जर्नलिस्ट में डिग्री प्राप्त करनी होती है। 

मास्टर डिग्री प्राप्त करें : जर्नलिस्ट के बारे में गहराई से अध्यनन करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए, पत्रकार के कार्य को समझने के लिए मास्टर डिग्री करनी होती है। 

Internship पूरी करें : पत्रकार बनने के लिए किसी न्यूज़ मीडिया कंपनी या न्यूज़ चैनल या रेडियो कंपनी के क्षेत्र में Internship पूरी करनी होती है। 

Connection बनाए : वो कहते हैं की आपका नेटवर्क ही आपकी Networth है काम करते समय सभी लोगों के साथ अपने कनेक्शन बनाएं और पत्रकार के पद पर काम करने वाले से अनुभव ले। 

Journalist बनने के लिए कौन सी स्किल होनी चाहिए ?

Communication Skill : पत्रकार को विभिन्न – विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलना होता है और बातें करनी होती है, यदि आपके पास कम्युनिकेशन स्किल है तो आप इस फील्ड में सफल है। 

Computer Knowledge : जर्नलिस्ट के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि उन्हें कंप्यूटर काफी आवश्यकता पड़ती है पत्रकार अपना काफी काम कंप्यूटर से ही करता है। 

Writing Skill : पत्रकार न्यूज़ रिपोर्टिंग के लिए खबरों को इकट्ठा करते हैं, जर्नलिस्ट खबरों को लिखकर, चित्र से या वीडियो के रूप में प्रस्तुत करते हैं, पत्रकार जितना अच्छा लिख सकते हैं वह रीडर को आकर्षित करेंगे। 

पत्रकार बनना इतना भी आसान काम नहीं है, इसके लिए आपके पास काफी स्किल होनी जरूरी है, जैसे आपने ऊपर कुछ स्किल पढ़ी होगी। 

  • विश्लेषण करने की क्षमता
  • कार्य के प्रति ईमानदार
  • समय का पाबंद
  • फोटोग्राफी के लिए
  • न्यूज़ एडिटिंग
  • अलग-अलग भाषा का ज्ञान
  • कठिन परिस्थितियों में कार्य करना

Journalist Ke Kaam – जर्नलिस्ट क्या कार्य करता है ?

एक Journalist को खुली छूट होती है, कोई भी उस पर आवाज नहीं उठा सकता जर्नलिस्ट को कानून का चौथा स्तंभ माना जाता है जो लोगों तक सच्चाई पहुंचाता है इसके साथ वह चैनल के लिए भिन्न-भिन्न कार्य करता है :

  • अपने आसपास की जानकारी को इकट्ठा करके लोगों तक पहुंचाना जर्नलिस्ट का मुख्य कार्य है। 
  • पत्रकार का कर्तव्य बनता है कि वह सही खबर जनता तक पहुँचाये। 
  • एकत्रित की गई खबरों को कंप्यूटर पर लिखना जर्नलिस्ट का काम होता है
  • गलत खबरों को पकड़ना केवल सही खबरें दिखाना। 
  • कठिन परिस्थितियों में न्यूज़ रिपोर्टिंग करना। 

Career Scope In Journalism :

अगर भारत का जर्नलिस्ट के स्कोप की बात करे तो आप जर्नलिस्ट की फील्ड में अपना भविष्य सुरक्षित कर कर सकते हैं। आए प्रतिदिन लोग टीवी समाचार बहुत देखते हैं फिर चाहे वह टेलीविजन में देखे या मोबाइल फोन 

में। खोज के मुताबिक पता चला है कि 30% लोग अपना काफी समय टेलीविजन के सामने बिताते हैं। 

सभी न्यूज़ चैनलों ने हर राज्य में जर्नलिस्ट नियुक्त किए गए हैं, जो जिले की खबरों को इकट्ठा करते हैं, जनता तक पहुँचाते है आज कल तो बहुत सारे न्यूज़ पोर्टल लॉन्च होते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां से आप न्यूज़ रिपोर्टर,

जर्नलिस्ट की नौकरी पा सकते हैं

Journalist बनने के लिए कोर्स :

एक पत्रकार बनने के लिए उसका गहराई से अध्ययन करने के लिए बहुत सारे Courses चल रहे है जिसका चुनाव करके आप ज्वाइन कर सकते है 

  • Bachelor of Art – Journalism
  • Bachelor of Science (Animation & Multimedia)
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BA in Journalism
  • Bachelor of Journalism
  • BA in Mass Media
  • BA in Journalism and Communication Studies
  • B.Sc. in Mass Communication, Journalism and Advertising
  • B.Sc. in Mass Communication and Journalism

Best Master Degree Course : 

  • Master of Art (Journalism)
  • Master of Art (Mass Communication)
  • Masters in Communication
  • Masters in Journalism and Mass Communication
  • Executive Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Print & Broadcast Journalism
  • PG Diploma in Radio and TV Journalism
  • Sports Journalism
  • Investigative Journalism
  • Fashion Journalism
  • Photojournalism
  • Business and Financial Journalism
  • Editorial Writing
  • Master of Art (Journalism)
  • Executive Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Broadcast Journalism
  • Master of Art (Mass Communication)
  • PG Diploma in Television

Journalist बनने के लिए संपर्क करें : 

जब आप एक जर्नलिस्ट बन जाते हैं, आपको देश दुनिया की विभिन्न – विभिन्न विषय में रिपोर्ट देना होती है जैसे खेल, मनोरंजन, राजनीतिक मुद्दे,शिक्षा, समाज, फाइनेंसआदि। जर्नलिस्ट के काम के लिए आप इन क्षेत्रों में प्रयास कर सकते हैं :

  • Advertising agencies
  • Educational institutes
  • Magazines
  • Newspapers
  • Portals/website
  • Radio channels

भारत के प्रचलित न्यूज़ रिपोर्टर

  1. रवीश कुमार
  2. निधि राजदानी
  3. राजदीप सरदेसाई
  4. रोहित सरदाना
  5. प्रभु चावला

Conclusion : हर साल ना जाने कितने लोग पत्रकार बनने के लिए मेहनत करते है लेकिन अच्छी और सही guidense ना होने के कारण वह इसमें फेल हो जाते है

हमारा यह पेज “Journalist Kaise Bane” आपको पत्रकार बनने की सम्पूर्ण Guidense देता है। 

FAQs About Journalist Kaise Bane : 

Q जर्नलिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : एक जर्नलिस्ट बनने के बाद उसकी शुरुआती सैलरी 15, 000 से 20,000 होती है जो समय के साथ बढ़ती है लेकिन बड़े-बड़े टीवी न्यूज़ चैनल जैसे एनडीटीवी, नवभारत, एबीपी न्यूज़ में शुरू से ही अच्छी सैलरी दी जाती है। 

Q2. जर्नलिस्ट का कोर्स कितने साल का होता है ?

Ans : जर्नलिस्ट का कोर्स 2 साल का होता है कोर्स करने के बाद आपको किसी न्यूज़ मीडिया कंपनी में कैंडिडेट के रूप में काम करके एक्सपीरियंस ले सकते हैं

Q3. पत्रकार बनने में कितना समय लगता है ?

Abs : एक पत्रकार बनने में 2 साल का कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप के रूप में 1 साल काम करना होता है, उसके बाद आप पत्रकार बन सकते हैं। 

Leave a Comment