Future Continuous Tense क्या है? Rules, Example, Exercise.

Future Continuous Tense 

पहचान – इसकी पहचान के लिए रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा होगा इत्यादि शब्द अंत में आते हैं।

यहां पर I, We के साथ Shall be का इस्तेमाल किया जाता है।

यहां पर अगर It, he, she, you, they का प्रयोग किया जा रहा है तो उसके साथ will be का इस्तेमाल किया जाता है।

इस tense के अगर वाक्य बनाए जाते हैं तो वहां पर yesterday का इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि उसकी जगह tomorrow का प्रयोग किया जाता है।

For Example 

  • तुम कल घर जा रहे होंगे।
  • You will be going to home. 
  • बच्चे खेल रहे होंगे।
  • The children will be playing. 
  • लड़का अपना पाठ याद कर रहा होगा।
  • The boy will be learning his lesson. 
  • वे नए पेन खरीद रहे होंगे।
  • They will be buying a new pen.
  • राम कमरे में सो रहा होगा।
  • Ram will be sleeping in the room. 

Rule of simple sentence

S + Shall / Will + be + Verb-ing + O + Others

Ex…

  • राज चाय पी रहा होगा ।
  • Raj will be taking tea.
  • वह कमरा साफ कर रहा होगा।
  • He will be cleaning the room. 
  • मोर नाच रहे होंगे।
  • The peacock will be dancing. 
  • हम 1 गेंद फेंक रहे होंगे।
  • We shall be throwing a ball. 
  • मीरा कठिन परिश्रम कर रही होगी। 
  • Meera will be doing hard work.  

 Rule of Negative sentences 

S + Shall / Will + not + be + Verb-ing + O+ Others

Ex….

  • लड़के क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।
  • The boys will not be playing cricket.
  • वह नहीं आ रहा होगा।
  •  He will not be coming.
  • तुम कल घर नहीं जा रहे होंगे।
  • You will not be going to home. 
  •  बच्चे खेल नहीं रहे होंगे।
  • The children will not be playing. 
  • लड़का अपना पाठ याद नहीं कर रहा होगा।
  • The boy will not be learning his lesson. 

Rule of interrogative sentence –

W/H + Shall / Will + S + be + Verb-ing + O + Others

Ex….

  • क्या प्रिया रेडिओ सुन रही होगी?
  •  Will Priya be listening to Radio?
  • क्या हम तुम्हारी मदद कर रहे होंगे?
  • Shall we be helping you?
  • क्या तुम पुस्तक पढ़ रहे होंगे?
  • Will he be reading a book ?
  • तुम कल रात में कहां सो रहे होंगे?
  • Where will you be sleeping tomorrow?
  • आज यहां कौन आ रहा होगा?
  • Who will be coming here today ?

Rule of interrogative negative sentences 

Will/shall + s + not + be + v1 + ing + o + other word 

Ex….

  • क्या राधा अपना ग्रह कार्य नहीं कर रही होगी?
  • Will radha not be doing her homework?
  • क्या आपके शहर में बारिश नहीं हो रही होगी?
  • Will it not be raining in your city ?
  • क्या किसान खेत नहीं जोत रहा होगा?
  • Will the farmer not be ploughing the field ?
  • क्या अब वे खाना नहीं खा रहे होंगे?
  • Will they not be eating the food now ?
  • क्या वह उससे बात नहीं कर रहा होगा?
  • Will he not be talking to her ?

Leave a Comment