Future Perfect Continuous Tense क्या है? Example, Rules, Exercises

Future Perfect Continuous Tense

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस Future Perfect Continuous Tense यह फ्यूचर टेंस Future Tense मतलब की भविष्य काल का चौथा प्रकार है। बाकी तीन प्रकार पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Future Perfect Continuous Tense

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का हिंदी में मतलब होता है पूर्ण निरंतर भविष्य काल कोई भी क्रिया भविष्य काल के किसी निश्चित समय से पहले या बहुत समय से पहले शुरू हो जाती है, और उस समय तक जारी रहती है या उस समय पर समाप्त होती है। ऐसा दर्शाने के लिए फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के वाक्य में कोई भी क्रिया भविष्य में कब जारी रहेगी उसका समय अवश्य दिया जाता है। इसकी पहचान इसी प्रकार से की जाती है।

पहचान- इसके क्रिया के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, ता रहूंगा, इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि –

  • क्या राम कल मुंबई जा रहा होगा।
  • सरिता 2 वर्ष से गांव में रह रही होगी।
  • मैं 4 दिन से स्कूल जा रहा हूंगा।
  • तुम कल बाजार क्यों जा रहे होंगे।
  • तुम सुबह से खाना बना रहे होंगे।
  • वह 5 हफ्ते से ऑफिस में कार्य कर रहे होंगे।

Rule Of Simple Sentence

S + Shall/Will + have + been +V-ing +O +Since /For + Time

Example

वह 2 घंटे से खेल रहा होगा।
He will have been playing for two hours.

लंबे समय से बारिश हो रही होगी।
It will be raining for a long time.

तुम शाम से एक आम खा रहे होंगे।
You will have been eating a mango since evening.

हम 4 साल से गेम खेल रहे होंगे।
We shall have been playing games for four hours.

हम कल से खाना बना रहे होंगे।
We shall have been cooking since tomorrow.

Rule Of Negative Sentence

S + Shall /Will – not + have + been + V-ing +O +Since /For + Time

Example

वे 4 साल से खाना नहीं बना रहे होंगे।
They will not have been cooking for 4 years.

हम 2 घंटे तक क्रिकेट नहीं खेलते रहेंगे।
We will not have been playing cricket for two hours.

वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता नहीं कर रहे होंगे।
They have not been having their breakfast since last week.

हम कल से खाना नहीं बना रहे होंगे।
We shall not have been cooking since tomorrow.

दर्जी 2 महीने से मेरी वर्दी नहीं सिल रहा होगा।
the tailor will not have been stitching my uniform for 2 months.

Rule Of Interrogative Sentence

W/H + Shall/Will + S +have + been +V-ing +O +Since /For + Time

Example

क्या मैं तुम्हें 12:00 बजे तक पढ़ाते रहूंगा?
Shall I have been teaching you by 12 o’ clock?

दादाजी 6 घंटे तक कहां रुके रहेंगे?
Where will the grandfather be staying for 6 hours?

क्या मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूंगा?
Shall I have been doing my work for four days?

क्या हम सुबह से यह पत्र लिख रहे होंगे?
Shall we have been writing this letter since this morning ?

क्या वे मेरे घर में शाम से पेंटिंग बना रहे होंगे?
Will they have been painting at my house since the evening?

Rule Of Interrogative Negative Sentence

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंस को हिंदी से इंग्लिश में बदलने के लिए कोई भी एक निश्चित फार्मूला नहीं होता है। इसके लिए फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के इंटेरोगेटिव सेंटेंस बनाने के रूल और नेगेटिव सेंटेंस बनाने के रूल को एक साथ प्रयोग किया जाता है। फ्यूचर परफेक्ट टेंस के ऐसे इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंस बनाने के लिए आपको कुछ एग्जांपल बताते हैं।

Example

मोहन कल से किसकी दुकान में सामान नहीं बेच रहा होगा?
In those shops will Mohan not have been selling goods since tomorrow?

तुम रविवार से अंग्रेजी में क्या नहीं पढ़ रहे होंगे?
Why haven’t you not have been studying English since Sunday ?

राधा पिछले वर्ष से किस क्लास में नहीं पढ़ रही होगी?
In which class will radha not have been studying since last year ?

श्याम पिछले हफ्ते से अपने ऑफिस में क्या नहीं कर रहा होगा?
What will Shyam not have been doing in his office since last week?

Leave a Comment