आज कल का हर युवा पढ़ा लिखा है, सभी इंग्लिश बोलना पसंद करते हैं शायद आपको पता ना हो इंग्लिश भाषा भारत में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल इंटरव्यू, स्कूल,
कॉलेज, सबसे ज्यादा किया जाता है, जब कोई व्यक्ति इंग्लिश में बात करता है तो उसकी पर्सनैलिटी ही अलग लगती है।
यदि कोई व्यक्ति कम पढ़ा लिखा है और उसे इंग्लिश आती है फिर भी वह Graduate लगता हैं और ऐसा लगता है की उसने उच्च शिक्षा प्राप्त की है ,हम आपको वह तरीक़े बताएंगे, जिससे आप English Sikh Sakte Hai और बोल सकते है।
इंग्लिश कौन सीख सकता है ?
जब हम बात करते हैं इंग्लिश कौन सीख सकता है तो सभी के कान खड़े हो जाते हैं, क्योंकि बहुत से लोगों को खुद पर भरोसा नहीं की वह सच में इंग्लिश सीख सकते हैं, हम कुछ बातें बताने वाले हैं जो यह तय करती है कि
इंग्लिश सीखने के लिए क्या रिक्वायरमेंट रहती है :
English Books : इंग्लिश सीखने के लिए आपके पास इंग्लिश बुक्स होनी चाहिए, ताकि आप उसे रोजाना पढ़ें और अपनी रीडिंग स्किल को इंप्रूव करें।
Internet Connection : आज के समय में इंटरनेट पर आपको सब कुछ मिल जाता है, इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने, इंग्लिश के वर्ड को समझने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना ही चाहिए।
Time : इंग्लिश सीखने के लिए आपके पास अंग्रेजी की प्रैक्टिस करने के लिए समय होना चाहिए, ताकि जो आपने पढ़ा है उसे रेविसे कर सके।
English Sikhne Ke Liye 10 Tips
1) किताबें पढ़ें : अंग्रेजी के नए – नए शब्द सीखने के लिए आपको इंग्लिश किताबें पढ़नी चाहिए, यह इंग्लिश किताबें किसी भी विषय में हो सकती है,
यदि आपका कोई विषय पसंद है तो उससे संबंधित किताबें पढ़ सकते हैं शुरू में आपको पढ़ने में मुश्किल आएगी, लेकिन जैसे-जैसे आप पढ़ेंगे आपको आसान लगने लगेगा।
2) लोगों से इंग्लिश में बातचीत करें : सबसे अच्छा तरीका है इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करने का आप लोगों के साथ इंग्लिश में बातचीत करें, हां मुझे मालूम है आप शुरू में ही पूरी अंग्रेजी में बातचीत नहीं कर सकते, लेकिन, Conversation करते समय बीच -बीच में इंग्लिश वर्ड का इस्तेमाल करें।
छोटे-छोटे इंग्लिश वर्ड बोलने की आदत डाल ले, जैसे थैंक यू, हाउ आर यू, व्हाट आर यू डूइंग आदि।
3) अंग्रेजी फिल्में देखें : अब आप कहेंगे यह क्या है ? अंग्रेजी फिल्मे तो मुझे समझ ही नहीं आएगी, लेकिन अंग्रेजी सीखने का यह बहुत अच्छा तरीका है, जब आप पहली बार अंग्रेजी फिल्म देखेंगे तब आपको कुछ समझ नहीं
आएगा, कि वह क्या बोल रहे है लेकिन वही फिल्म यदि आप बार-बार देखते हैं, तो आपको पता लगने लगता है कि वह असल में क्या बोलना चाहते हैं।
4) अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन : अपने यार दोस्तों के साथ इंग्लिश में ग्रुप डिस्कशन करें ग्रुप डिस्कशन में आप कोई भी मुद्दा उठा सकते हैं और उसे अंग्रेजी में बातचीत करके अपनी अंग्रेजी बोलने की स्किल को इंप्रूव कर
सकते हैं, इससे आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा।
5) इंग्लिश अखबार पढ़े : इंग्लिश में बोलना सीखने के लिए आपको रोजाना 10 से 15 मिनट इंग्लिश अखबार पढ़नी चाहिए, जो लाइन आप को समझ नहीं आ रही हैं आप उसे इंटरनेट की सहायता से सर्च करके पता लगा सकते हैं कि उस वर्ड का मीनिंग क्या होता है।
क्योंकि इंग्लिश बोलना सीखने के लिए पहले आपको इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए तभी आप अच्छे से अंग्रेजी में बोल पाएंगे।
6) इंग्लिश गाने सुने : हिंदी गाने तो हम अक्सर सुनते रहते हैं, लेकिन जब आप इंग्लिश सीख रहे हैं तो आपको कुछ इंग्लिश गाने सुनने की आदत डाली डालनी होगी, इंग्लिश गानों की सबसे अच्छी बात यह है कि आप गानों
के साथ इंजॉय तो करेंगे ही साथ में अंग्रेजी भी सीखेंगे।
अंग्रेजी गानों में बोलने वाले शब्दों को ध्यान से सुने, जो नहीं समझ आ रहा उसे दोबारा सुने।
7) इंग्लिश ब्लॉग पढ़ें : लोग अपना अधिकतर समय अपने मोबाइल फोन के साथ बिताते हैं खाली समय में आप इंग्लिश ब्लॉग पढ़ सकते हैं, जो भी विषय आपको अच्छा लगता है उस विषय पर इंग्लिश ब्लॉग पढ़ना शुरू कर
सकते हैं। यदि आप ट्रेन में कहीं सफर कर रहे हैं या कभी फ्री बैठे हैं तो आप ब्लॉग पढ़ सकते हैं, यह तरीका इंग्लिश सिखाने में बहुत मददगार है।
8) Voice Recording करें : इंग्लिश सीखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से अपनी वॉइस रिकॉर्डिंग कर सकते हैं फिर बाद में उसे सुन कर पता लगा सकते है की आप कहाँ और क्या गलती कर रहे हैं। फिर वहाँ सुधार करके खुद को इम्प्रूव कर सकते है।
9) सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में बात करें : जैसे सब जानते ही हैं कि सोशल मीडिया का दौर चल रहा है व्हाट्सएप या फेसबुक पर बात करते समय थोड़ी-थोड़ी अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करें और अपने यार, दोस्तों,
रिश्तेदारों से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करें। यह भी अंग्रेजी बोलने और सीखने का एक अच्छा तरीका है
जितना ज्यादा आप अंग्रेजी में बात करेंगे, आपकी प्रैक्टिस होगी और अच्छे से अंग्रेजी बोल पाएंगे।
10) इंग्लिश ग्रामर पर ध्यान दें : अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे अहम चीज होती है “इंग्लिश ग्रामर” जिस पर आप को अधिक ध्यान देना होता है, आपने हिंदी भाषा में सर्वनाम, संज्ञा आदि पढ़ा होगा, उसी तरह अंग्रेजी में
व्याकरण जिसे Grammar कहते है उसमे यह सब आपको बेसिक आने चाहिए :
- Nouns
- Adjectives
- Adverbs
- Determiners
- Verbs & verb tenses
- Speech
- Punctuation
- Relative clauses
- Tense
- Articles
11) इंग्लिश न्यूज़ चैनल देखें : अंग्रेजी समाचार सुनने से आपको नॉलेज तो होती ही है, साथ में आप इंग्लिश भी सीखते हैं, अंग्रेजी समाचार आप ध्यान से उनकी बातें सुने और वॉर्डिंग को समझने की कोशिश करे, जो लाइन या
वर्ड समझ नहीं आता, उसे इंटरनेट पर सर्च करें और पढ़ें। यह छोटे-छोटे तरीके आपको अंग्रेजी सिखाने में बहुत मदद करते हैं।
आप हर रोज रोजाना आधा या 1 घंटा अंग्रेजी न्यूज़ चैनल जरूर देखे।
असानी से अंग्रेजी बोलने के तरीके :
- यदि आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो बोलने वाले के सामने आंखों से आंखें मिलाकर बात करें।
- बहुत से लोग अंग्रेजी तो सीख जाते हैं पर बोल नहीं पाते इसकी प्रैक्टिस के लिए आप आईने के सामने खड़े होकर बोल सकते है।
- इंग्लिश बोलना सीखने के लिए अपने हिंदी भाषा को इंग्लिश भाषा में ट्रांसलेट करके प्रैक्टिस करें।
- कोई वर्ड इंग्लिश या हिंदी में ट्रांसलेट करने के लिए आप गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं
Best Book For English Learners :
- Practical English Usage
- Word Power Made Easy
- Animal Farm
- The Giver
- English Grammar in Use
- The Elements of Style
- The Outsiders
- Charlie and the Chocolate Factory
- Nineteen Eighty-Four
- Green Eggs and Ham
- English for Everyone: English Grammar Guide
- To Kill a Mockingbird
Conclusion : आज के समय में हर किसी के लिए English Sikhna आसान है, यदि वह अपना ज्यादा समय प्रैक्टिस में लगाता है, प्रैक्टिस के लिए आप घर में, अपने दोस्तों के साथ हमेशा इंग्लिश में बोलने का प्रयास करें ,शुरू में मुश्किल होगी लेकिन धीरे-धीरे आसान लगने लगता है।
FAQs About English Kaise Sikhe :
Q1. इंग्लिश सीखने में कितना समय लगता है ?
Ans : इंग्लिश सीखने की कोई अवधि नहीं है, यह आपकी मेहनत और प्रैक्टिस पर निर्भर करता है, जितनी ज्यादा आपकी Practice होगी उतनी जल्दी सीख जाएंगे, हम 6 महीने का अनुमान लगा सकते हैं।
Q2. क्या मोबाइल से अंग्रेजी सीख सकते हैं ?
Ans : जी हां बिल्कुल, आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से कोई कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं या इंटरनेट पर बताए गए तरीकों को अपनाकर अंग्रेजी सीख सकते हैं।
Q3. क्या अंग्रेजी सीखने में पैसे लगते हैं ?
Ans : आप बिना कोई पैसे दिए अंग्रेजी आसानी से Online के माध्यम से सीख सकते हैं।