पति को काबू में कैसे करें ? पति को बस में करने का उपाय ?

बहुत सी महिलाओं के साथ यह समस्या बहुत ही सामान्य होती है कि उनके पति उनसे प्यार नहीं करते हैं, पसंद नहीं करते हैं अथवा महत्त्व नहीं देते हैं. इस समस्या में उलझी महिला के मन में एक सवाल बार बार आता है कि अपने पति को काबू में कैंसे करें?

यदि आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं एवं यह जानना चाहती हैं कि अपने पति को काबू में कैंसे करें? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. हम आपके सवाल अपने पति को काबू में कैंसे करें? के जवाब में यहाँ पर 10 Best तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने पति को काबू में कर सकती हैं.

अपने पति को काबू में कैंसे करें | Apne Pati Ko Kabu Me Kaise Kare?

तो चलिए अपने पति को काबू में कैंसे करें? के जवाब में हम वो 10 तरीकों के बारे में जानते हैं –

  • भावनात्मक समर्थन करें 

यदि आप अपने पति को काबू में करना चाहती हैं तो इसके लिए सिर्फ आपका खूबसूरत दिखना मायने नहीं रखता है. आपको अपने पति का भावनात्मक रूप से समर्थन भी करना चाहिए. यदि आपके पति किसी परेशानी में फसे हैं तो आपको उनकी मदद करने की कोशिश करना चाहिए.

हो सकता है कि उनकी समस्या ऐसी हो जो आपकी समझ से परे हो, ऐंसे में मदद से ज्यादा जरूरी भावनात्मक समर्थन होता है. आप फाइनेंस में भी अपने पति का भावनात्मक समर्थन कर सकती हैं.

  • सुनने की कोशिश करें

एक पुराना तथ्य है कि महिलायें पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा बोलती हैं लेकिन यदि आप अपने पति के करीब आना चाहती हैं उन्हें काबू करना चाहती हैं तो आपको उन्हें सुनने की भी कोशिश करना चाहिए.

यदि आप किसी की बातों में रूचि दिखाते हुए ध्यान लगाकर सुनते हैं तो वह आपको और भी ज्यादा बताने की कोशिश करता है. यदि आप यही अपने पति के साथ करेंगी तो वे आपसे ज्यादा से ज्यादा बातें बताएँगे, जिससे आप एक दुसरे के करीब भी आने लगेंगे.

  • अच्छे से बात करना सीखें

कोई भी पुरुष यह कभी अपने अन्दर से स्वीकार नहीं कर सकता है कि उसकी पत्नी उसे इज्जत न दे. कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपके दिल में अपने पति के लिए इज्जत एवं प्यार हो लेकिन आपके बात करने का तरीका ऐसा हो जिससे यह लगता हो कि आप उनकी इजात नहीं कर रही हैं.

आपको अपने शब्दों में ध्यान देना चाहिए एवं अपने बात करने का तरीका ऐसा रखना चाहिए जिससे उन्हें लगे कि आप उनकी बहुत इज्जत करती हैं. इससे होगा यह कि उनके दिल में आपके लिए भी इज्जत बढ़ जायेगी.

  • विश्वासपात्र बनें

सम्बन्ध कभी भी विश्वास के दम पर ही टिके होते हैं एवं विश्वास एक ऐंसी अनमोल चीज है जो एक बार खो जाने के बाद दोबारा काफी मुश्किल से बनते हैं. आप जब दूसरों पर विश्वास करना सीखते हैं तब ही आप दूसरों के लिए विश्वास करने लायक बन सकते हैं.

आपको कभी भी अपने पति की नजरों में विश्वास नहीं खोना चाहिए एवं ऐंसा कभी नहीं होना चाहिए कि आपके पति को लगे कि आप उनके साथ खेल खेल रही हैं या फिर विश्वासघात कर रही हैं.

  • स्वतंत्र बनें

यदि आप अपने पति की न सिर्फ जरूरत बनना चाहती हो बल्कि उनका प्यार और अपनापन पाना चाहती हो तो आपको स्वतंत्र महिला बनकर रहना चाहिए अर्थात आपको छोटी छोटी बातों में दूसरों की राय एवं निर्णय की जरूरत नही पड़नी चाहिए.

  • सहयोगी बनें

हर पति को एक ऐंसी पत्नी एक ऐसी पत्नी चाहता है जो उनसे कंधे से कन्धा मिलकर चले. यदि आप अपने पति की सहयोगी बनती हैं तो वे काफी ज्यादा करीब आ जायेंगे एवं आपको हर जगह हर कार्य में प्राथमिकता देंगे.

जरूरी नहीं कि आप उनके हर कार्य में सहयोग करें लेकिन जहाँ पर जैंसा भी संभव हो सहयोग करना चाहिए.

  • उनकी रूचि में रूचि लें

आप जानना चाहती हैं कि अपने पति को काबू में कैंसे करें? तो यह आपके लिए सबसे बढियां तरीका हो सकता है.

यदि आप अपने पतियों की रूचि जैंसे मूवी, बाइक, कार, खेल एवं अन्य मनोरंजन में रूचि दिखाती हैं तो यकीन मानिए आप अपने पति के काफी जयाद करीब आ जायेंगी.

  • प्यार जाहिर करें

आपको जब भी मौका मिले हमेशा अपने पति से प्यार जाहिर करने का मौका न गवाएं. बल्कि आप उन्हें रोजाना किसी न किसी तरीके से ये जाहिर कराएँ कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं.

आप इसके लिए काफी तरीकों का उपयोग कर सकती हैं. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितने कीमती हैं.

  • डिनर प्लान करें 

शादीशुदा जिन्दगी के बाद लोग पारिवारिक माहौल में बंध जाते हैं इस वजह से पति पत्नी को ऐंसे मौके बहुत कम या न के बराबर मिलते हैं कि कुछ समय वे साथ में व्यतीत कर सकें.

इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि कभी कभी आपको डिनर प्लान करना चाहिए जिसमें सिर्फ आप और आपके पति हों एवं कोई तीसरा न हो. ऐंसे में आप कुछ लम्हें साथ में बिता पायेंगे जो आपको एक दूसरे के काफी ज्यादा करीब लाएगा.

  • तौहफा दें

तौहफा चाहे सस्ता हो या महंगा लेकिन जिसे मिलता है उसे यह एहसास हो जाता है कि वह सामने वाले के लिए कितना महत्त्व रखता है.

आप अपने पति को तरह तरह के तौह्फे देकर उन्हें यह एहसास दिला सकती हैं कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.

निष्कर्ष :

दोस्तों जैंसा कि इस आर्टिकल “अपने पति को काबू में कैंसे करें? | Apne Pati Ko Kabu Me Kaise Kare? (Top 10 Methods)” में हमने आपको आपके सवाल अपने पति को काबू में कैंसे करें के जवाब में 10 तरीके बताएं हैं जिनकी मदद से आप अपने पति को काबू कर सकती हैं.

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा एवं आपको इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी. इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें एवं आगे भी ऐंसी महत्वपूर्ण जानकारियां पढ़ते रहने के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब जरूर करें.

Leave a Comment