पश्चिम बंगाल का लिंगानुपात कितना है?

जब किसी भी राज्य की जनगणना की जाती है। तब लिंग अनुपात की गणना मुख्य रूप से की जाती है। लिंगानुपात का मतलब होता है कि एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है और उसी आधार पर अलग-अलग राज्यों की लिंगानुपात दर अलग-अलग घोषित होती है। पश्चिम बंगाल का लिंगानुपात 950 निर्धारित हुआ है। पश्चिम बंगाल में बच्चों का लिंगानुपात 946 है।

पश्चिम बंगाल का लिंगानुपात

पश्चिम बंगाल राज्य में लिंगानुपात की दर साल 2011 की जनगणना के अनुसार काफी कम दर्ज हुई है। लेकिन बच्चों का लिंगानुपात उस समय काफी अच्छा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अगली जनगणना के दौरान पश्चिम बंगाल का लिंग अनुपात में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला दार्जिलिंग है। जिसका लिंग अनुपात 960 है। पश्चिम बंगाल में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कोलकाता है, जिसका लिंग अनुपात 908 है।

पश्चिम बंगाल के ज़िलों की जनसंख्या, लिंग अनुपात और साक्षरता

s Noजिले का नाम साक्षरता दर साक्षरता प्रतिशत
1.बाँकुरा95770.26%
2.बर्द्धमान94576.21%
3.बीरभूम95670.68%
4.दक्षिण दिनाजपुर95672.82%
5.दार्जिलिंग97079.56%
6.हाबरा93983.31%
7.हुगली96181.80%
8.जलपाईगुड़ी95373.25%
9.कूच बिहार94274.78%
10.कोलकाता90886.31%
11.मालदा94461.73%
12.मुर्शिदाबाद95866.59%
13.नदिया94774.97%
14.उत्तर चौबीस परगना95584.06%
15.पश्चिम मेदिनीपुर96678.00%
16.पूर्बी मेदिनीपुर93887.02%
17.पुरुलिया95764.48%
18.दक्षिण चौबीस परगना95677.51%
19.उत्तर दिनाजपुर93959.07%

Leave a Comment