vj वह व्यक्ति होता है, तो टीवी पर लाइव शो होस्ट करता है जैसे की बिग बॉस, खतरों के खिलाडी आदि ! अगर हम आसान शब्दों में कहे तो VJ उस व्यक्ति को कहते है, जो टीवी व् अन्य प्लेटफार्म पर किसी भी प्रोग्राम को लाइव होस्ट करता है, उसे ही VJ कहते है !
VJ फुल फॉर्म क्या है ?
VJ की फुल फॉर्म विडियो जोक्की है ! जिसका मतलब किसी भी प्रोग्राम को लाइव होस्ट करना होता है !
VJ का मतलब क्या है ?
video jocky एक ऐसा शक्श होता है ! जो किसी भी प्रोग्राम को Live Show होस्ट कर सके ! उसके अंदर ऐसी कला होती है, जो अपनी बातो को इतनी आसन कर देते है जो सबको आसानी से समझ आ सके !
VJ का मतलब किसी बड़े Media Anchoring Platform जैसे – Indian Idol, Big Boos, Kapil Sharma Show आदि ! इन सबको होस्ट करने वाले हो ही हम video jocky कहते है !
vj का कार्य क्या होता है ?
Video Jocky का मुख्य काम अपने फील्ड के कार्यो के बारे में सही और सटीक जानकारी देना, जैसे की एक न्यूज़ रिपोर्टर का मुख्य काम अपने दर्शको को दुनिया में क्या हो रहा है आदि के बारे में जानकारी देना होता है !
इसके लिए आप किसी भी फील्ड के लोगो को देख सकते है, वह सभी लोग अपने अपने फील्ड में मास्टर है जैसे कॉमेडी की बात करे तो कपिल शर्मा शो को ही देख लो ! अपनी बातो से सबको हसता है और सबके दिलो पर राज़ करता है !
अगर हम बात करे की Video Jocky कौन 2 से कार्य कर सकता है या उनके फील्ड के अंतगर्त कोन से कार्य आ सकते है , इनके फील्ड में interview, ancuring, news reporting, qize show, promotional आदि आते है
VJ बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये ?
- आपके पास बोलने की अच्छी कला होनी चाहिये !
- आपको स्क्रिप्ट लिखना आना चाहिए !
- आपकी उस भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिये, जिस भाषा में आप show करना चाहते है !
- आपकी ग्रामर अच्छी होनी चाहिये !
- आपके अंदर मस्ती मजाक करनी आणि चाहिये !
इंडिया के टॉप 10 बेस्ट Video Jocky ?
- कपिल शर्मा
- आदित्य राय कपूर
- महिमा चौधरी
- मलिका अरोरा
- शिबानी दांडेकर
- राहुल खन्ना
- रणवीर शोरे
- अम्रिता अरोरा
- तन्वी किशोरे
- नवीन पंडिता