Film Director Kaise Bane – फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करें

आजकल तो फिल्मों ने धमाल मचाई हुई है फिर चाहे वह कोई बॉलीवुड मूवी हो, साउथ मूवी हो या हॉलीवुड मूवी। लोग अपने मनोरंजन के लिए फिल्म हमेशा से देखते आ रहे हैं और आगे भी देखेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म बनती कैसी है और और फिल्म बनाता कौन है ?

सभी फिल्में एक “Film Director” बनाता है, यदि आप फिल्म मेकिंग सीखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप Film Director Kaise Ban Sakte Hai 

Film Director Kaun Hota Hai – फिल्म डायरेक्टर किसे कहते हैं ?

जो फिल्मे हम पर्दे पर देखते हैं, उन्हें शूट करने में काफी मेहनत लगती है, फिल्म बनाने में एक व्यक्ति नहीं, बल्कि बहुत सारे व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती है। 

फिल्म में एक व्यक्ति होता है फिल्म डायरेक्टर, जो शुरू से लेकर आखिर तक पूरी फिल्म को शूट करता है, फिल्म डायरेक्टर फिल्म बनाने वाले व्यक्तियों को निर्देश देता है, क्या और कैसे करना है, डायलॉग कैसे बोलने हैं, 

एक्शन कैसे लेना है, कैमरा फ्रेम क्या रहेगा आदि। 

Film Director Kaise Bane –  ?

यदि आप भी फिल्म मेकिंग सीखना चाहते हैं और Film Director Banna Chahte हैं तो आपको फिल्म डायरेक्टर के बारे में यह स्किल का पता होना चाहिए, तभी आप एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। 

उदाहरण के लिए जैसे हम कुछ भी बनने के लिए पढ़ाई करते हैं, कोर्स लेते हैं वैसे ही Film Director बनने के लिए भी आपको कोर्स लेने पड़ते हैं, फिल्म मेकिंग के बारे में पढ़ना होता है यदि आप पढ़ाई के बिना ही फिल्म 

डायरेक्टर बनने का सोच रहे हैं तो आपको फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने में मुश्किल हो सकती है। 

Film Director Banne Ke Liye बारहवीं कक्षा के बाद आपको फिल्म मेकिंग स्ट्रीम में किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होती है। भारत में बहुत सारे जिलों में इंस्टिट्यूट और कॉलेज है जो छात्राओं को फिल्म मेकिंग करना सिखाते हैं

Film Making Practice : फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ आपको फिल्म मेकिंग की प्रैक्टिस भी करनी होती है, तभी आप फिल्म मेकिंग जल्दी सीख सकते हैं। 

फिल्म मेकर की पढ़ाई करने के साथ आप किसी ड्रामा कंपनी या किसी नाटक में पार्टिसिपेट जरूर करें, यहां आपको काफी कुछ सीखने को 

मिलेगा। जब आप फिल्म मेकिंग करना थोड़ा बहुत सीख जाते हैं, तो आप कहीं छोटे पद पर फिल्म मेकिंग असिस्टेंट बनकर कार्य कर सकते हैं वहीं से सीखते – सीखते आप एक बड़े फिल्म डरेक्टर बन सकते हैं। 

Film Director बनने के लिए योग्यता ?

Film Making जैसे कार्य को करने के लिए कोई योग्यता नहीं होती है, इसमें देखा जाता है तो आपका हुनर और काबिलियत। यदि आपको फिल्म मेकिंग करने के बारे में काफी एक्सपीरियंस है, तो आप फिल्म डायरेक्टर 

सीधे भी बन सकते हैं लेकिन इसमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

क्युकी आपके पास कोई सर्टिफिकेट नहीं होता है। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोई खास पढ़ाई भी नहीं करनी होती और ना ही कोई आयु सीमा निर्धारित की गई है आप कौन से वर्ग के लोग हैं और कहां रहते हैं फिल्म 

डायरेक्टर बनने के लिए यह बातें मायने नहीं रखती। एक साधारण व्यक्ति भी Film Director बन सकता है। 

Film Director का क्या काम होता है?

फिल्म बनाने में बहुत सारे काम होते हैं अधिक मेहनत Film Director की होती है क्युकी वही गाइड करता है कैसे, क्या करना है :

  • फिल्म की शूटिंग कौन सी जगह होगी वह फ्लिम डायरेक्टर ही तय करता है। 
  • फिल्म शूट करते समय कैमरा फ्रेम और लाइटिंग कैसे होगी Film Director बताता है। 
  • फिल्म में हीरो, हीरोइन के डायलॉग कैसे बोलने हैं वह Director गाइड करता है। 
  • फिल्म में कार्य कर रहे किरदार को समझाना Film Director का काम होता है। 
  • फिल्म में कौन से गाने की डालने हैं वह बताना भी डायरेक्टर का काम होता है। 

भारत में फिल्म ट्रैक्टर का स्कोप : 

Film Director का काम पिछले कुछ सालों में बहुत प्रचलित हो रहा है, क्योंकि आजकल के जो युवा और बच्चे है मनोरंजन के लिए उनका सबसे प्रथम साधन फिल्म, टीवी शो, सीरियल, वेब सीरीज देखना है। 

उसको देखने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, यदि आज आप एक Film Director बन जाते हैं, तो आप अपना भविष्य 

सुरक्षित कर सकते हैं भारत में इसका बहुत बड़ा स्कोप दिखाई दे रहा है, क्योंकि फिल्म डायरेक्टर बनने वाले भारत में काफी कम लोग है,

फिल्म डायरेक्टर का काम कहां मिलेगा ? आप इन क्षेत्रों में Film Making करना शुरू कर सकते हैं :

Film Director किन क्षेत्रो में कार्य कर सकते है?

यदि आपने फिल्म मेकिंग पूरी तरह से सीख ली है और फिल्म डरेक्टर असिस्टेंट के रूप में कार्य करना चाहते हैं, तो फिल्म मेकिंग करने के लिए 

बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से आप फिल्म मेकिंग करने का सफर शुरू कर सकते हैं। 

  • बॉलीवुड फिल्म
  • साउथ सिनेमा
  • भोजपुरी, आदि
  • टीवी सीरियल
  • एड फिल्में
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्में
  • एजुकेशनल फिल्में
  • वेब सीरीज
  • यूट्यूब

फिल्म डायरेक्टर कोर्स | Film Director Course 

यदि आपको थोड़ी बहुत ही भी फिल्म मेकिंग करनी आती है और आपको फिल्म डायरेक्टर बनने में रुचि है, तो आप फिल्म मेकिंग करने के लिए कुछ 

Film Direction Course ज्वाइन कर सकते हैं, इस फिल्म मेकिंग कोर्स में आपको पढ़ने को तो मिलेगा ही साथ में प्रैक्टिकल फिल्म मेकिंग करना भी सिखाया जायेगा। 

इस Film Director Course में बेसिक्स से शुरू किया जायेगा जैसे : 

  • Types of Digital Film Making
  • Processing and Printing
  • Films for Motion Picture
  • Film Dimension and Packaging

जब आप बेसिक सब सीख जाते हैं, तब इस कोर्स में सीखने के लिए आगे काफी कुछ है जो आपको एक बड़ा फिल्म डरेक्टर बनाने में आपकी सहायता करेगा और जिससे आपकी फिल्म मेकिंग स्किल भी इंप्रूव होगी  :

  • Bachelor in Cinematic
  • PG in Film Direction
  • Bachelor in Film Direction
  • PG Diploma in Film and TV Production
  • B.Sc in Cinema+ Diploma in Direction
  • Diploma and PG Diploma in Film Direction
  • PG Diploma in Media and Communication

Film Director Course Fees :

फिल्म डायरेक्टर कोर्स की फीस कोर्स अवधि के अनुसार होती है फिल्म डायरेक्टर के कुछ ऐसे कोर्स है जो 3 महीने के होते हैं जो एक लाख के 

अंदर होते हैं। बड़े कोर्स जो 1 – 2 साल अवधि के होते हैं उनकी फीस 10 लाख से अधिक होती है  .

लेकिन यह सब प्रोफेशनल कोर्स होते हैं, यह कोर्स करने के बाद 90% संभावना है कि आप फिल्म डायरेक्टर बन जाएंगे।  

इसमें आपको Film Making का Certificate भी मिलता है। 

  • UG Diploma Film Direction – 1.5 लाख से 11 Lakh
  • PG Diploma Film Direction Courses – 40 हजार से लेकर 11 लाख
  • Bachelor Film Direction – 50,000 से ₹80,000

Best Film Making Colleges In India

Film Making Sikhne Ke Liye हम भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जहां से आप फिल्म डायरेक्टर बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं :

  • National School of Drama (Delhi)
  • National Institute of Design
  • Arena Animation (Bangalore)
  • Film and Television Institute of India (FTII)
  • Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
  • Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)

फिल्म डायरेक्टर नौकरी पाने के लिए क्या करें ?

आपने फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए काफी मेहनत कर ली और काफी सारे कोर्स भी ज्वाइन किए हैं। अब इतना सब कुछ करने के बाद सवाल यह उठता है कि मैं फिल्म डरेक्टर की नौकरी कैसे पा सकता हूं। 

Film Director की नौकरी पाने के लिए आपको छोटे स्तर पर शुरू करना होगा, इसके लिए आप किसी ड्रामा कॉलेज, या प्रोडक्शन हाउस में फिल्म 

डायरेक्टर की नौकरी पा सकते हैं। लोगों के साथ कनेक्शन बनाएं और लोगों के बीच रहे वह आपको आगे रेफेर भी कर सकते हैं। 

Conclusion : भारत में फिल्म मेकिंग का बहुत अच्छा स्कोप है, फिल्म मेकिंग सीखने के लिए आप कॉलेज या कोई पेड कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं, जहां से आप फिल्म मेकिंग सीख सकते हैं और जान सकते है Film Director Kaise Bante Hai 

FAQs About Film Director Kaise Bane : 

Q1. Film Director की सैलरी कितनी होती है ? 

Ans : Film Director Ki Sallery प्रोजेक्ट के अनुसार मिलती है, लेकिन एक असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर का मासिक वेतन 40,000 से 60,000 के बीच होता है। 

Q2. भारत के 5 सबसे बड़े Film Director कौन है ?

Ans : राजकुमार हिरानी, राज कपूर, करण जौहर, श्रीराम राघवन, गुरुदत्त। 

Q3. फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या Skils चाहिए ?

Ans : बातचीत की कला, समय का पाबंद, प्रचार की कला, एक्टिंग स्किल, टीम मैनेजमेंट स्किल का होना जरूरी है। 

Leave a Comment