Facebook से पैसे कैसे कमाए – फेसबुक से Paise कमाने के 10+ तरीके

अगर आप घर पर ही रह कर कुछ करना चाहते है यानी पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक अच्छी पहल होगी जिससे की आप काफी अच्छी पैसा बना सकते है. यह लेख हम आपके लिए इसी टॉपिक के सन्दर्भ में लेकर आये है. इस लेख में आपको इसी से जुड़े एक टॉपिक “ फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके ” के बारे में बताया जा रहा है. 

इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके सन्दर्भ में पूरी जानकारी मिल सके. इस लेख के माध्यम से उन सभी तरीकों के बारे में बताया जाएगा. यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. 

Facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक

Facebook को आज कौन नही जनता, फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपनी बातों को रख सकते है, साथ ही यह फेसबुक आपको फोटो और विडियो शेयर करने का भी ऑप्शन देती है. आप शायद ही जानते होंगे की फेसबुक पर ऐसे कई आप्शन है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते है. 

Facebook से पैसा कमाने के 10 सबसे आसान तरीके

Facebook से पैसे कमाने के यह आसान तरीके जो आपको मदद कर सकते है आपकी कमाई बढ़ाने में, इन तरीको का इस्तेमाल कर के आप अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते है. वैसे तो फेसबुक से पैसे बनाने के कई तरीके है परन्तु आपको आगे ऐसे ही 10 तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. इन निम्न तरीको से आप आसानी से पैसे बना सकते है. 

Facebook Ads Network 

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए यह ऑप्शन सबसे पहला और अच्छा माध्यम है. अगर आपके पास फेसबुक पर एक पेज है और उस पर अच्छे फोल्लोवेर्स है और आपका पेज पॉपुलर है तो आप अपने फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज कर सकते है. फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर इस आप्शन को हाल में कुछ समय पहले लांच किया था जिसका परिणाम है कि कई लोग इससे पैसे भी कमा रहे है. 

Facebook Page Direct Posting for other

आपने किसी के बारे में सुना  होगा की वो फेसबुक पेज से हजारों रुपये कमा रहा है. अगर आप किसी और वेबसाइट और ब्लॉग का लिंक अपने पेज पर पोस्ट करते हैं या फिर कोई फोटो या कोई वीडियो पोस्ट करते है तो उस वेबसाइट का ओनर आपको कुछ राशि पे करता है. अगर आपका पेज पॉपुलर है और प्रसिद्ध है रो आप भी इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है. इस से कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता हैं की आप कितने पोस्ट करते है पर में आपको सुझाव दूंगा की आप एक सप्ताह में केवल 1 या 2 पोस्ट ही करे इससे ज्यादा नहीं क्योंकि इससे पेज की रैंक डाउन हो सकती है. 

Affiliate with Facebook Page 

अगर आपके पास कोई अच्छा सा फेसबुक का पेज हैं और उस पेज पर काफी ज्यादा संख्या में फॉलोवर्स है तो आप उस पेज के जरिये Affiliate मार्केटिंग भी कर सकते है. आप फेसबुक के जरिये किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट का कोई भी अन्य प्रोडक्ट को बेच कर उस पर कमीशन में तौर पर काफी कमाई कर सकते हैं. आज के समय में इस आइडिया को काफी लोग इस्तेमाल कर रहे है और इससे काफी मोटा पैसा भी बना रहे है. कुछ प्लेटफार्म जिन्हें जरिये आप Affiliate मार्केटिंग कर सकते है Amazon, Flipkart, Paytm Mall, Godaddy, hostinger etc

Promote your blog or youtube channel

किसी नही ब्लॉग या youtube चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए सोशल मीडिया से बड़ा कोई प्लेटफार्म आज के ज़माने में नही नही है. अगर आप एक ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग से पैसा कमाते है पर आपको उस पर ट्रैफिक की आवश्यकता है तो आप फेसबुक का सहारा ले सकते है. फेसबुक पर कितना ट्रैफिक है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है, अगर आपके ब्लॉग का लिंक 1 सेकंड के लिए फेसबुक के होमपेज पर पोस्ट कर दे तो आपके वेबसाइट में 1 सेकंड में billions में ट्रैफिक आ सकता हैं, तो आप इस ट्रैफिक का इस्तेमाल कर सकते है. 

Facebook Marketplace  

अगर आप अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए मुफ्त का प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए फेसबुक द्वारा लांच किया marketplace का ऑप्शन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके जरिये आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है और इतना ही नही अगर आप reselling करते है तो इसके लिए भी यह प्लेटफार्म काफी अच्छा है. इस प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है बल्कि यह प्लेटफार्म एकदम मुफ्त है. Facebook marketplace आने वाले समय में एक Wast marketing place बनने वाल हैं. 

Promote your local business

आपने फेसबुक पर देखा होगा की आपके आसपास के कई लोकल व्यवसाय आपको फेसबुक पर दीखते है, ऐसा आप भी अपने स्वयं के लोकल व्यवसाय को प्रमोट कर सकते है. अगर आपका कोई बिज़नेस है तो उसका प्रसार प्रचार आप फेसबुक के जरिये कर सकते हैं, इससे आपके बिज़नस में बढ़ोतरी होगी और आपकी कमाई में भी वृदि होगी. 

Become a facebook account handler 

आपने देखा होगा की कई ऐसी कंपनी है जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए पैसे देती है और बदले में उनसे उम्मीद करती है की वे उस सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करें, अगर आपको फेसबुक का अच्छा ज्ञान है तो आप भी ऐसे ही किसी कंपनी के साथ जुड़ सकते है और फेसबुक के जरिये पैसे कमा सकते है. किसी भी कंपनी से जुड़ने के लिए आप उनसे सीधा संपर्क कर सकते है. 

Play live games 

अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आपको यह जान कर ख़ुशी होगी की अब आप फेसबुक के जरिये भी गेम खेल कर के पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको गेम का सीधा प्रसारण अपने फेसबुक अकाउंट पर करना होता है. अगर आपके पास फेसबुक पेज हैं तो आप गेम खेल कर उसका वीडियो बना कर फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक पेज पर भी ads देता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते है. 

Sponsorship 

Sponsorship के माध्यम से भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है. अगर आपके अच्छा पेज हैं जिस पर ज्यादा संख्या में फॉलोवर्स है तो आप इस से काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं. इसमें आपको कुछ ख़ास नही करना होता है बल्कि किसी अन्य प्रोडक्ट को अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये प्रमोट करना होता है. अगर आप फेसबुक के जरिये स्पोंसरशिप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के जरिये पैसा कमा सकते है. https://chamboost.com/creators.html इस वेबसाइट पर आप फेसबुक से ही नहीं बल्कि whatsapp से भी पैसे कमा सकते है. 

Sale eBooks

अगर आप एक ebook राइटर हैं तो आप फेसबुक की सहायता से काफी आसानी से अपनी ebook को प्रमोट कर सकते है तथा ebook बेच सकते है. फेसबुक आपको अपनी ebook और साथ अन्य बुक्स को भी इस प्लेटफार्म के जरिये बेच सकते है. आज ebook का ही जमाना हैं और लोगों को ebook पढ़ना काफी पसंद हैं तो आप इस मौके का फायदा ले सकते हैं और फेसबुक के जरिये उसे बेच सकते हैं. Instamojo नाम के एक प्लेटफार्म को आप फेसबुक से साथ मिलाकर काफी अच्छा पैसा बना सकते है. 

फेसबुक पर अगर आप नये हैं यानी आपने इस app का उपयोग कभी भी व्यावसायिक तौर पर नहीं किया है तो आप फेसबुक का paid प्लान यानी आप फेसबुक पर ad भी पोस्ट कर  सकते हैं जिसमे आप अपनी eBooks को आसानी से लाखो लोगो तक पहुंचा सकते है. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में बताया गया है. इस लेख में आपको इस टॉपिक से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस टॉपिक से जुड़े सुझावों के लिए हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है. 

FAQ 

Q. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Ans. अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गये तरीकों के इस्तेमाल कर के आप पैसे कमा सकते है. 

Q. फेसबुक के पैसे कमाने के लिए किस की आवश्यकता पहले होती हैं

Ans. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आवश्यकता होती हैं एक पेज की और उस पेज पर फॉलोवर्स होने चाहिए. 

Q. Facebook Ads Network क्या है

Ans. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए यह ऑप्शन सबसे पहला और अच्छा माध्यम है. अगर आपके पास फेसबुक पर एक पेज है और उस पर अच्छे फोल्लोवेर्स है और आपका पेज पॉपुलर है तो आप अपने फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज कर सकते है.

Q. फेसबुक marketplace क्या है

Ans. अगर आप अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए मुफ्त का प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए फेसबुक द्वारा लांच किया marketplace का ऑप्शन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. 

Q. Affiliate Marketing क्या हैं

Ans. फेसबुक के जरिये किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट का कोई भी अन्य प्रोडक्ट को बेच कर उस पर कमीशन में तौर पर काफी कमाई कर सकते हैं. Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास अलग अलग प्लेटफार्म हैं जैसे Amazon, Flipkart, Hostinger etc. 

Leave a Comment