यदि आप भी कोई कार्टून करैक्टर बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह पोस्ट आपको कार्टून करैक्टर बनाने में मदद करेगा क्युकी इसमें है 10 बेहतरीन एप्लीकेशन जिससे हम आसानी से कोई कार्टून ड्रा कर सकते है या कोई एनीमेशन क्लिप तैयार कर सकते है।
#10. FlipaClip – Cartoon Animation
यह कार्टून बनाने के लिए ऑल इन वन ऐप है। इसमें से आप ढेरों कार्टून करैक्टर क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा एफर्ट करने की आवश्यकता नहीं है बहुत सारे कार्टून कैरेक्टर पहले ही मौजूद है।
जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने मनपसंद की डिजाइन कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एक कार्टून वीडियो भी बना सकते हैं, कोई स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं और उसमे अपनी ऑडियो ऐड कर सकते हैं।
About Application :
App Rating – 4.4
App Size – 35 MB
App Downloaders – 10M+
App Review – 516K
#9. Animation Desk Classic
आप इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत सारे कार्टून बना सकते हैं। इससे आप एक नहीं, दो नहीं बल्कि बहुत सारे लेयर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में कॉपी और पेस्ट टूल भी है।
इसमें आप अपने हिसाब से किसी का कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी इमेज को इम्प्लीमेंट करने के साथ उसे पीएनजी में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
About Application :
App Rating – 4.1
App Size – 44 MB
App Downloaders – 1M+
App Review – 15K
#8. PicsArt Animator – GIF & Video
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप जितने मर्जी कार्टून ड्रॉ कर सकते हैं। जैसे हम स्कूल में पेंसिल से ड्राइंग करते थे यह बिल्कुल वैसे ही काम करता है। कोई भी कार्टून एनिमेशन ड्रॉ करके उसे कलर दे सकते हैं।
इसमें बहुत सारे एनिमेटेड स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके ड्राइंग और बेहतर बना देता है। इसमें आपको कोई स्टीकर ड्रा नहीं करना पड़ता बस एक क्लिक में इंप्लीमेंट करना होता है।
About Application :
App Rating – 3.6
App Size – 30 MB
App Downloaders – 10M+
App Review – 48K
#7. Tweencraft – Cartoon Maker
इस ऐप में आपको बहुत सारे पहले ही करैक्टर मिलते हैं। आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं या कोई नया करैक्टर क्रिएट कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एनिमेशन वीडियो बड़े ही आराम से बना सकते हैं
बस आपको किसी करैक्टर को चुन लेना है और अपनी उंगलियों की सहायता से मोमेंट सेट करनी है फिर वह उसी तरह रियेक्ट करने लगता है। इसमें आप करैक्टर के साथ ऑडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या अपनी ऑडियो रिकॉर्ड करके डाल सकते हैं।
About Application :
App Rating – 4.3
App Size – 77 MB
App Downloaders – 1M+
App Review – 40K
#6.Toontastic 3D
इसकी मदद से आप 3D एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं। जो बनने के बाद बहुत ही कमाल की लगती है। इसमें दिए गए करैक्टर का इस्तेमाल करके आप एक जबरदस्त स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं।
उसमें आप अपना डायलॉग बोलकर इंप्लीमेंट कर दीजिए यह बिल्कुल एक मूवी की तरह बन जाता है। इसमें रोबोट, विलन आदि के बहुत सारे करैक्टर है।
About Application :
App Rating – 4.2
App Size – 201 MB
App Downloaders – 1M+
App Review – 49K
#5. Poltagonstory
इसं App में आपको बहुत सारे करैक्टर मिलते हैं। आप अपने हिसाब से उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे नए करैक्टर भी आते रहते हैं उनके फेस टोन ,ड्रेस हम डिज़ाइन कर सकते है।
और यह सारा काम बस एक क्लिक में हो जाता है आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसमें बहुत सारे करैक्टर के साथ आपको png भी मिलेंगे जैसे – car png, bike png, आदि।
About Application :
App Rating – 3.9
App Size – 213 MB
App Downloaders – 1M+
App Review – 41K
#4. Avatoon
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी रियल फोटो बैकग्राउंड में इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई करैक्टर लगा कर सकते हैं। यह सारा काम रियल टाइम में होता है।
यह खास तौर पर 3D अवतार बनाने के लिए ही बनाया गया है। इसमें आप सभी तरह के करैक्टर क्रिएट कर सकते हैं या कस्टमाइज कर सकते है।
About Application :
App Rating – 4.6
App Size – 53 MB
App Downloaders – 10M+
App Review – 1M
#3. Draw cartoons 2
इसकी मदद से आप जैसा चाहे कार्टून ड्रा कर सकते हैं। बनाए गए कैरेक्टर को वहीं से आप एनिमेशन दे सकते हैं। जिससे वह मूवमेंट करें। आप अपनी लोकल फाइल का भी इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं।
इसमें आप कोई लोकल म्यूजिक और एडवांस म्यूजिक भी आसानी से ऐड करके एनिमेशन में लगा सकते हैं उसके बाद एक्सपोर्ट करके सीधे अपनी गैलरी में ला सकते हैं।
About Application :
App Rating – 4.3
App Size – 80 MB
App Downloaders – 10M+
App Review – 329K
#2. Dolltoon – Avtaar Creator
इस एप्लीकेशन में बने हुए करैक्टर की नाक, बाल, उनके कपड़े सभी चीज़ो को बस कुछ ही मिंटो में बदल सकते है। इसमें और भी बहुत कुछ शामिल है जिसका इस्तेमाल करके आप कोई एनीमेशन विडिओ बना सकते है।
जैसे – इमोजी, मेमस, डूडल, कार्टून आदि।
About Application :
App Rating – 3.9
App Size – 27 MB
App Downloaders – 500K+
App Review – 3K
#1. Superme – Cartoon Maker
इससे आप उन करैक्टर को बना सकते है जो आप गेम में देखते है। आप इसमें सीधे जेंडर सेल्क्ट करके customization शुरू कर सकते है। इसमें बहुत सारी Accessories शामिल है जो आपके कार्टून को बेहतर बनाती है।
आप इसमें कई सारे एक्सप्रेशन के साथ कार्टून क्रिएट कर सकते है। बनाये गए अवतार को आप सोशल प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते है।
About Application :
App Rating – 4.3
App Size – 55 MB
App Downloaders – 10M+
App Review – 50K