200+ Pita Status | पिता शायरी | Shayari On Father In Hindi

हर इंसान के जीवन में पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, पिता है जो हमारे जीवन को संवार देते है, जो हमारे जीवन में आई सभी प्रॉब्लम का हल निकाल देते हैं. अगर आप पिता पर शायरी Status खोज रहे है तो आप सही जगह आये हैं. हम आपके लिए Father Status in Hindi की एक बड़ी सी लिस्ट लेकर आये है. इस लिस्ट में आपको एक लाइन, दो लाईन की शायरी और स्टेटस जो पिता पर लिखी हुई है वो मिलेगी. यह पिता की शायरी आपको काफी पसंद आएगी, क्योंकि हमने बहुत कोशिशो के बाद एक लिस्ट को तैयार किया है और हमारी वेबसाइट की मदद से आप तक पहुँचाया है. अगर आप पिता से प्यार करते है उनके लिए Status लगाना चाहते है तो यह आपके लिए काफी अच्छी साबित होने वाली है. तो चलिए देखते है पिता पर लिखी गई अच्छी बातें, शायरी और स्टेटस – 

पिता शायरी – Father Shayari and status 

पिता पर लिखी कुछ शायरी आपके साथ हम यहाँ शेयर कर रहे हैं, आपको इनमे से जो भी शायरी अच्छी लगे अपने पिता के लिए whatsapp या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर शेयर कर सकते हैं. 200 से भी ज्यादा की संख्या में है यह पिता पर शायरी – 

1. दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है।

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

2 पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

3 पापा खुशियां हैं,

दुनिया हैं, संसार हैं,

बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

4 पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।

5 पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,

तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,

जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,

तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

6 पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

7 पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।

8 पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

9 पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।

10 पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

11 पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।

12 पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।

13 पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।

14 पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।

15 पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर,

 यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।

17 पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।

18 पिता के लिए बेटी होती है परी,

घर के खुशियों की होती है कली।

पिता की लाडली गुड़िया रानी,

दिल की होती है बड़ी सयानी।

पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,

तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।

21 पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,

सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं।

22 पिता के लिए बेटी भार नहीं,

आधार होती है जीवन का।

23 पापा को अपने आज क्या उपहार दू,

तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,

हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,

उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

24 पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,

लेकिन आपका प्यार और दुआ,

हर समय मेरे साथ चलती है,

लव यू पापा

25 पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है।

26 पापा का प्यार भी अजीब है,

डांट कर बुलाते भी वही,

हजारों सलाम है उनको,

कर दी फिदा पूरी जिंदगी,

जिन्होंने बच्चों के नाम।

हैप्पी फादर्स डे

27 पिता उस ढाल की तरह है जो,

हमारे ऊपर उठने वाली,

हर तलवार को रोक लेते है।

28 “पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया”

29 पिता जमीर है पिता जागीर है

जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

30 पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

Father Shayari and Whatsapp Status in Hindi – पिता के लिए whatsapp स्टेटस

हम नहीं जानते की पिता के लिए हमारे दिल में कैसी फिलिंग है, लेकिन हर इंसान अपने पिता से बहुत अधिक मोहब्बत करता है. अगर वह किसी से सबसे ज्यादा प्यार करता है वो वह सिर्फ पिता है. हम इस लिस्ट में पिता के लिए कुछ whatsapp स्टेटस वाली लाइन लिख रहे है. आप इनका उपयोग अपने स्टेटस के लिए कर सकते हैं. 

31 पापा खुशियां हैं,

दुनिया हैं, संसार हैं,

बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

32 पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।

वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।

उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।

33 पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।

34 पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो

और हर बेटी का पहला प्यार होता है।

35 पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी

और तकलीफ से बचाता है

और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति

हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए

अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।

36 पिता के बिना जीवन बेकार है

उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,

बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।

37 पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

38 पापा का प्यार निराला है,

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,

ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।

39 पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।

40 पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।

41 पापा है मोहब्बत का नाम,

पापा को हजारों सलाम,

कर दे पैदा जिंदगी,

आये जो बच्चों के काम।

42 अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं

तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं

43 पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं

44 पिता का प्यार निराला है,

पिता के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,

ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है

45“पिता नारियल की तरह होते हैं। भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।”

46 पापा मेरे खुदा मेरे भगवान हैं, मेरे जीवन का उजाला, मेरा अभिमान हैं,

47 पापा को हज़ारों सलाम हैं, पापा मेरे खुदा मेरे भगवान हैं।

48 पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं, लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं.

49 पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.

50 पिता वो होता हैं जो अपने बच्चों में अपनी जीत देखना चाहता हैं.

51 पिता को अपने बेटे पर तब सबसे ज्यादा गर्व होता हैं जब लोग उसके बेटे की पहचान से जानने लगते हैं.

52 पापा आप मेरे वो गुरूर हैं जिसे कोई भी तोड़ नही सकता हैं.

53   पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है।

पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,

54   जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।

333333333333333 मेरी 

56  मेरी पहचान आप हैं,

मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

57 मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

58 मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।

59 मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।

60 मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।

61  मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।

62 मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।

63 मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।

64 मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।

65  मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।

66   मेरे अजीज हो आप,

मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,

हर इच्छा पूरी करने वाले,

खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

67 मेरी दुनिया में आज जो इतनी,

दौलत शोहरत और इज्जत है,

वो मेरे पापा के बदौलत है।

68              मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने

तकदीर में क्या लिखा है,

जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर

समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

69  मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,

क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।

70 मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,

युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

71 मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,

कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,

बाद में पता चला ईश्वर तो,

मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।

72 मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से

ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था”

73 मेरी हँसी में छिपे दर्द को भी पहचानते है

वो पापा है मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते हैं

74 मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

75  मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया

मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया

मैंने कहा, बेटा इस खुबसूरत गलतफहमी में भले ही जकडे रहना

76  “मेरे लिए यह सबसे ज्यादा मायने रखता है कि मैं एक पिता हूँ। इससे ज्यादा और कुछ मायने नहीं रखता।

77 “मैं आज कितना भी कमा लूँ। पर संतुष्टि तो पापा के दिए उन सिक्कों से ही होती थी। “

78“मेरे पिता इस दुनियां के सबसे ज्यादा मज़बूत इंसान हैं।”

79  “मैं जब भी गिरने लगता हूँ अपने पिता का हाँथ थामने से पहले वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।”

80 मेरे पापा मेरे लिए नया खिलौना ले आये पर अपने फटे जूते अभी तक नहीं सिलवाए।

81   मेरे पिता मेरे लिए पूरा जहान हैं

मेरे पिता मेरे लिए पूरा आसमान हैं।

उनसे ही हैं मेरी जिंदगी में उजाला

वो मेरा सूरज हैं वो मेरी पहचान हैं।

82 मेहनत की है बहाया है पसीना, उनसे ही सीखा है मैंने जीना

पापा को हज़ारों सलाम हैं, पापा मेरे खुदा मेरे भगवान हैं।

83   मेरी साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता.

मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता..

84   जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,

वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

85  जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

86  जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

87 जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,

जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,

ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,

मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,

दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

88 जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,

असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,

दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,

वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

One Line Father Status in Hindi 

यह एक लाईन वाली हिंदी शायरी है, जो पिता के लिए है यह आपको काफी आकर्षक लगेगी. आपकी फिलिंग को टच करे तो इनमे से कोई भी एक लाईन अपने पिता को डेडीकेट कर सकते हैं. Whatsapp, Facebook या Insta कहीं पर भी इन शायरियों का उपयोग कर सकते हो. 

89जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।

90  जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

91 जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।

92 जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।

93 जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।

94 जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।

95  जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।

96  . जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।

97  जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है,

98  जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।

99 जितना भी हो जाओ धनी, लेकिन रहोगे गरीब,

अगर नहीं मिला मां-बाप का प्यार।

100 जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

101 जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है,

शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।

102 जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,

इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।

103 जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,

वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

104 जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,

कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

105       

जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,

जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,

जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।

106 जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है

खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है

मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का

क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।

107 जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

108 जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है

मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ

क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है।

109 जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

110  जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा

मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

111 जिस दिन वास्तव में तू मुझसे बड़ा हो जाएगा

मगर बेटे कंधे पर नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा

ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा, और तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा।

112 जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है

वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है

वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।

113  यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

114 बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

115  सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,

जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

116 पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,

काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।

117 धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,

इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।

118  एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,

पराये घर की पहचान होती है बेटी।

119 ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,

पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।

120 शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,

इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

121 बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,

उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।

122 बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,

बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।

123   बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,

पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।

इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,

सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।

 124 बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,

क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।

125 ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।

दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।

126 बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।

127  काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,

तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।

128   अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,

अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।

129   अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।

130  दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।

132  बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता,

बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।

133   खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।

 134  भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।

135 आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।

136   आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।

137  परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।

138   घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।

139  हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।

140   रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।

141 अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।

142  वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।

143         सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,

मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

144    कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।

145   रब से है बस एक ही दुआ,

मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।

146  दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,

पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

147  कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,

अगर पापा ने न दिया होता साथ,

उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,

जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।

200+ पिता शायरी हिंदी में  

हमने कोशिश करी है की आपको पिता पर लिखी गई हर एक बात से जोड़ा जाए, अगर आप हिंदी whatsapp स्टेटस पिता के लिए खोज रहे है तो सही जगह आये है. आपको यहाँ पर 200+ से भी अधिक शायरी और स्टेटस मिलेंगे जो पिता के लिए उपयोग किये गये है. 

148 अपनी दुनिया में आकर पता चला,

मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

149  अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

150 बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

151 कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,

उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!

152 खुशी का हर लम्हा पास होता है,

जब पिता साथ होता है. हैप्पी फादर्स डे

153  दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,

माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!

154  सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई,

और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!! 

155 मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,

लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले “माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते..!! I Love You Mom-Dad

156  न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है,

पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है..!!

157  चाहे कितने अलार्म लगा लो,

सुबह उठाने के लिए एक पापा की आवाज़ ही काफी है..!!

158 जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है,

वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलव्धि होगी..!!

159  ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था,

पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती..!!

160  माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,

एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते..!! Love You Mom Dad

161   बाजार में सब कुछ मिलता है,

बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!!

162 शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,

अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है..!!

163 दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..!! Happy Fathers Day

164    बस एक ही सहारा था,

जिसके वजह से दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था..!! 

165 सबसे प्यारा कौन है?

पापा मेरे पापा..!! Happy Fathers Day

166  बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!

167  मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!! 

168  मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर,

तुम जान लुटाते हो पापा..!! Love you dad… Happy Fathers Day

169  मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है..!!

170  एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है..!! हैप्पी फादर्स डे

171  दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,

वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!! Happy Fathers Day

172   काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि,

मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए..!!

173   मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है,

उन्होंने मुझपर विश्वास किया..!! Happy Fathers Day

174  कद्र करो माता-पिता की,

उनकी दुआओं में बहुत ताकत है..!!

175 प्यार से गोद में उठाते हैं,

हर खुशी की वजह बन जाते हैं..!! हैप्पी फादर्स डे

176  न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है, पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है…!!

177    ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती Miss you papa…!!

178  है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे, मन में भाव छुपे हो लाखो, आँखों से न नीर बहे, करे बात भी रुखी-सुखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल में प्यार है माँ जैसा ही, किन्तु अलग तस्वीर रहे….!!

179 उस वक़्त एक बाप की हर तमन्ना पूरी हो जाती है, जब उसकी बेटी ससुराल से मायके हँसते हुए आती है….!!

180  अपनी संतान के लिए पिता कुछ भी कर सकता है।

181 नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे I miss you dad 

182 पिता भी माँ की तरह सम्मान योग्य है

183 पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है

184 एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है

185 जिसका पिता अच्छा नहीं रहा हो, उसे अच्छा पिता बनना चाहिए.

186 मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ

187 पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.

188 मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी 

189 चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा 

190 नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे  miss you dad

191 दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता Happy fathers day

192  बाब्बू की दौलत नहीं

साया ए बतेरा हो सै ।

193  मैं एक अच्छा पिता जरूर सूं

पर अपणे पिता त बढ़िया कोनी।

194  एक पिता न निराश करना

उसके बालका प होया सब त बड्डा अपराध स. ।

195 जब मैं एक अच्छा आदमी बनूंगा,

तब मेरा बापू भी मेर प गर्व करैगा।

196 र बापू, जै मैं भटक जाऊ तो

मेरे कान प दो मार क मनै सही रास्ता प ले आइये।

197     र भगवान,

आज मेरी इस दुनिया म जो भी शौहरत स,

वा मेरे बाबू की बदौलत स।

198   वो बेटा किसे काम का नी जो

अपने बापू न खुश ना राख सकता।

199   वो बेटा भोत खुशनसीब होवै स,

जिसका दोस्त उसका बाप होवै स ।

200   र लाडलो,

शौक तो पुरे बाप के पिसा त होया करै,अपणे पिसा त तो बस जरूरते पूरी होवै स ।

201   माँ त प्यार मिला अर बाप त वे संस्कार मिले जिनकी बदौलत आज मैं इस काबिल बन पाया ।

202  त्याग का दूसरा नाम ए बाप होवै स।

203 जो आपणे बालकां की ख़ुशी खातर

अपणी ख़ुशी त्याग दे है ।

204 एक बाप ए तो स जो

अपने बालका प सब त घना विस्वाश करा करै।

205   पिता वो अध्यापक स जो कदे

अपने बालका प फीस ना लेंदा

अर सीखा सब कीमे दे है।

206  एक बाप अपने सौ बालका न भी पाल सके स पर सौ बालक अपने क बाप न भी नी पाल सकदे ।

207 बाप वो होवै स जो अपने बेटा-बेटी की खुशियां खातर

खुद की ख़ुशी भी त्याग दिया करै ।

208  दुनिया का सब त आमिर आदमी भी

अपणे बाबू बिना गरीब स ।

209 वो पिसा किस काम का

जो एक बेटा न अपने माँ-बाप त दूर करदै ।

210 र भगवान् मनै इतना काबिल बनाइये

के एक दिन मेरा बाप मेरा नाम त जाना जावै ।

211 मनै यो अफ़सोस ज़िन्दगी भर रवेगा अक

मैं मेरा बापू जिसा बापू ना बन पाया ।

निष्कर्ष 

यह कुछ पिता पर शायरी है जो हमने आपके साथ शेयर करी है, अगर आपको यह शायरी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इन्हें शेयर जरुर करें. आप अपने स्टेटस में इन शायरियों को लगा सकते है. पिता वाकई में वो भगवान है जिसका कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते इसलिए हमेशा अपने पिताजी का सम्मान करें.

विश्व पिता दिवस कब मनाया जाता है ?

प्रतिवर्ष जून माह के तीसरे माह में फादर्स डे मनाया जाता हैं

Leave a Comment