व्यक्ति को पुकारने के अलग-अलग नाम हो सकते है, एक माँ अपने बेटे को अलग-अलग नाम से पुकार सकती है। वैसे ही एक गर्लफ्रेंड भी अपने बॉयफ्रेंड के अनेक नाम रख सकती है। अपने ऑफिसियल नाम से अलग कोई नाम अगर किसी का होता है तो उसे हम Nickname कहते है। यहाँ आपको 100+ Boyfriend के लिए Cute Nickname मिलेंगे, इनमे से कोई भी Nickname आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए उपयोग कर सकते हैं। हम यहाँ अर्थ के साथ नाम बताने वाले हैं तो आइये पढ़ते है 100+ Cute Nicknames For Boyfriend In Hindi –
20+ Boyfriend Nicknames in Hindi
2021 के सबसे चर्चित Boyfriend Name की एक सूचि हम यहाँ शामिल कर रहे हैं, इस सूचि में अभी तक के सबसे चरित 20 प्रेमी के नाम है। इन नामों का उपयोग Girlfriend अपने Boyfriend को पुकारने के लिए करती है। आपको यह सूचि देखकर अपने Boyfriend की याद तो जरुर आएगी। तो उसकी पर्सनेलिटी के According कोई भी नाम उपयोग कर सकती है। तो यह रही 20+ Boyfriend Nicknames List 2021 –
- माई लाइफ – अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी बिताना चाहती है तो यह नाम बिलकुल परफेक्ट है।
- जानू – अक्सर अनेक प्रेमिकाएं अपने प्रेमी का नाम यह लेती है।
- जान – अगर प्रेमी आपके उपर जान न्योछावर करता है तो यह नाम गलत नही है।
- हनी – प्रेमी की बातें अगर मीठी लगे तो नाम में क्या खराबी है रख लीजिये।
- लव – हाँ यह तो काफी रोमांटिक नाम हो गया रख लीजिये।
- हैंडसम या स्मार्टी – दिखने में खुबसुरत है तो जी यह नाम रख लीजिये।
- रोमियो – इनकी कहानी कौन नहीं जनता हर एक लवर के लिए यह नाम किसी पुरस्कार से कम नहीं है।
- लाइफलाइन – हाँ यह तो है प्रेमी हो चाहे प्रेमिका होती तो लाइफलाइन ही है।
- आशिक – उसने मोहब्बत करी है तो आपका आशिक तो बन गया ना तो इस नाम में क्या खराबी है।
- सनशाइन- जिसके आने में आपकी जिंदगी में रौशनी आ गई है तो यह नाम ठीक है।
- मिस्टर (सरनेम) – ऐसा जब भी सुनने को मिलता है तो अपने आप पर प्राउड होता है।
- लवी-डवी – अगर आपको अपने प्रेमी को देखते ही ख़ुशी महसूस होती है तो यह नाम ठीक है।
- प्रिंस चार्मिंग – अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके ड्रीम का राजकुमार है तो यह नाम ठीक है।
- सनम – इस नाम की तो बात ही अलग है नाम तो रखना ही चाहिए।
- डियर – प्यारे लोगों को हमेशा प्यार से बुलाना चाहिए।
- हेवन – अगर आप अपने प्रेमी के साथ खुश है और उसके साथ को स्वर्ग की भाँती देखती है तो यह नाम ठीक है।
- मिस्टर राइट या परफेक्ट – जैसा आपको चाहिए था तो रख लो नाम वैसा ही।
- माही – अब इनपर तो हर कोई मर मिटे रख लो नाम यह भी।
- बाबा – अगर आप बच्चे की तरह प्यार करती है तो रख दो नाम क्या बुराई है।
- बेबी – यह भी रख सकती हो।
Top 20+ Boyfriend Nicknames in Hindi
Top 20+ Nicknames For Boyfriend: जब इंसान प्यार में होता है तो अपने प्रेमी का नाम बहुत ही अदब से लेता है। उसे हमेशा कुछ नए नामो से पुकारता है। हमने काफी रिसर्च के बाद Boyfriend Nicknames की एक बड़ी सारी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में आपको अपने Boyfriend के लिए Cute Names मिलेंगे जो Top 20+ Boyfriend Nicknames की list में सबसे ज्यादा चर्चित है –
- सोलमेट – दोनों एक साथ रहने के शौक़ीन हो और अक्सर एक साथ नजर आते हो तो रखे यह नाम।
- लवर बॉय – वह आपसे प्यार करता है और बॉय है तो यह नाम काफी है।
- डायमंड – अगर आपका प्रेमी है तो किसी डायमंड से कम तो नहीं होगा।
- हीरो – अब वो एक्शन में हीरो ना सही लेकिन आपके जीवन का हीरो तो है ही।
- माय मैन – आपका ही तो है रख लो यह नाम।
- स्वीटहार्ट – अगर उसका दिल अच्छा है और नेचर अच्छा है तो यह नाम अच्छा है।
- चैम्प/विनर – जो अपनी बातों में हमेशा जीतता हो उसके लिए यह नाम परफेक्ट है।
- हैंडसम हंक – अच्छी बॉडी के साथ अच्छा लुक है तो यह नाम काफी है।
- जॉय – हाँ भाई जोयफुल है तो रख लो नाम ऐसा।
- किंग/राजा – राजा तो वो आपकी जिंदगी की है तो नाम काफी है।
- मी अमोर – यह भी ठीक है।
- लकी चार्म – आपकी जिंदगी में आने के बाद आपकी जिंदगी बदल गई तो आपके लिए लकी है तो रख लो नाम।
- हैप्पी – उसके साथ रहने से हैप्पी रहते हो तो यह नाम अच्छा है।
- जानम – ठीक है रखो यह भी।
- आई कैंडी – यह नाम अच्छा रोमांटिक है, प्रेमिका हो तो यह नाम समझ ही सकती हो।
- गूगल – अगर हर चीज का सोल्यूशन है उसके पास तो रखो यह नाम।
- पढ़ाकू या किताबी कीड़ा- अगर पढने का शौक़ीन है तो यह नाम काफी है।
- मुन्ना – हाँ बच्चे की तरह ट्रीट कर सकते हो इस नाम से।
- टावर – लम्बे प्रेमियों का नाम यही होता है अक्सर।
- गोल गप्पा – अब गोल-मोल है तो यह नाम क्या खराब थोड़ी है।
20+ से ज्यादा प्रेमी के प्यारभरे नाम – 20+ Cute Nicknames for Boyfriend
प्रेमिका द्वरा यानि Girlfriend द्वारा अपने प्रेमी यानि Boyfriend के अलग-अलग नाम रखे जाते हैं। ऐसे में आप अगर किसी की प्रेमिका है तो अपने प्रेमी के लिए इन 20 नामो से कोई भी एक नाम चुन सकती है। इन नाम का उपयोग आप Chat में कर सकती है। तो देखिए 20 से भी ज्यादा Boyfriend Nicknames की एक बड़ी सी लिस्ट और अपने प्रेमी के लिए नाम का चुनाव करें –
- रसगुल्ला – बातें अगर मीठी लगे तो रख लो यह नाम।
- नौटंकी – बात-बात पर नौटंकी करे तो यह नाम अच्छा है।
- गैजेट गुरु – अगर टेक्नोलॉजी पसंद करता है तो यह नाम अच्छा है।
- भुक्कड़ बॉयफ्रेंड – ज्यादा खाता-पीता है तो यह रख लो।
- कोको – फनी नाम की केटेगरी में आता है यह रख सकते हो।
- जोकर – हर एक प्रेमी जोकर ही तो होता है।
- घुमक्कड़ – घूमना पसंद करने वाला।
- हलवाई – ऐसे लोग अक्सर ज्यादा खाने की चीजे ही बनाते है प्रेमीका के लिए।
- चीनी – मीठी बातें करने वालों के लिए काफी है यह नाम।
- फिल्मी – बड़े-बड़े फ़िल्मी वादे करने वाले के लिए यह काफी है।
- पार्टीसौर – पार्टी बहुत ज्यादा पसंद करने वाले लोग।
- आइसमैन – दिमाग ठंडा रखते है तो यह काफी है।
- काउच पोटैटो – फनी नाम है रख सकते हो।
- जिनी – उसने जिंदगी में आकर जादू कर दिया है तो काफी है यह नाम।
- ढक्कन – आपके इशारे नहीं समझता तो यहनाम रख लो।
- ब्रोमैनसर – ज्यादा नहीं तो यह नाम ही काफी है।
- कॉपीकैट या नकलची – अब आपको रिझाने के लिए बड़े सेलिब्रेटी की कॉपी करता है तो लग जाइए।
- आयरन मैन या ट्रेनर – मजबूत शरीर वाला है तो रख लो नाम ऐसा।
- मिस्टर बीन – बस आपको हसाने वाला हो तो यह नाम काफी है।
- चटोरा – ज्यादा खाने वालों के लिए यह नाम ठीक है।
20+ Cute Nicknames For Boyfriend
Boyfriend Cute Nicknames की इस लिस्ट में आपको अपने प्रेमी के लिए बहुत अच्छे नाम मिलने वाले हैं। मैं तो यही कहूँगा की अगर आप अपने प्रेमी का नाम इनमे से कोई एक रखती है तो आपका प्रेमी आपका फैन हो जाएगा। वैसे तो लड़के अपनी प्रेमिका के लिए पागल होते है लेकिन अगर आप इनमे से कोई एक नाम अपने प्रेमी के लिए रख लेंगी तो आपका प्रेमी आपका दीवाना हो जाएगा। तो चलिए पसंद कीजिये इनमे से कोई एक नाम अपने प्रेमी के लिए –
- नेताजी – ज्ञानदेने वालों के लिए यह नाम।
- रैबिट – खुबसुरत और मासूम है तो यह।
- पांडा – नींद के शौक़ीन है तो यह नाम काफी है।
- बहादुर – हर सिचुएशन में आपके साथ है तो यह काफी है।
- गली बॉय – हमेशा आपको ताकने के लिए आपकी गली में रहना।
- मॉन्स्टर – लड़ाकू।
- हैश टैग – इन्स्टा पर हद से ज्यादा हैश टैग उपयोग करने वाला।
- लड्डू – लड्डू की तरह खुबसुरत और मीठा।
- सइयां – हाँ यह काफी रोमांटिक नाम है।
- चोर – चोर तो वो है आपका दिल चुरा ही लिया है।
- दिलफेक – अगर दिल से बात करता है तो।
- कंजूस – डेट पर ले जाए और पैसा आपको देना पड़े।
- गबरू – पंजाब में यह नाम काफी पसंद किया जाता है।
- शेर – आपका प्रेमी आपके लिए तो शेर ही होगा।
- बेटरी – जो हमेशा डाउन ही रहता हो।
- डाकिया – जो आपकी बात दूसरों को बताता हो।
- साथी – जो हमेशा आपका साथ देता है।
- कबूतर – जो आपकी बात मानता हो।
- गिरगिट – अगर बात-बात पर बदल जाए तो ऐसा नाम सही है।
- एक्सप्रेस – जो बहुत तेज और जल्दी चलता हो।
20+ Boyfriend Nicknames also Use Talking Girlfriend – प्रेमिका द्वारा उपयोग किये जाने वाले बॉयफ्रेंड के नाम
Boyfriend को एक Unique और Cute Name देना है ताकि जब आप यानि Girlfriend उसके साथ बात करें तो इन नामों का उपयोग कर सके। इस लिस्ट में मैं आपके लिए 20+ Boyfriend Nicknames की एक लिस्ट लेकर आया हूँ। आप अगर अपने प्रेमी के लिए अच्छा नाम खोज रही है तो आप अपनी खोज को इनपर खत्म कर सकती हो। यह नाम काफी चर्चित और 2021 के सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले नाम है। फिर आप भी तो अपने प्रेमी का एक Unique और Cute नाम रखना चाहती है।
- कृष्णा – प्रेम की शुरुआत इन्ही से हुई थी।
- प्रेमरतन – जिसे प्रेम का मतलब पता हो।
- कोहिनूर – अगर आपके साथ है तो वो किसी कोहिनूर से तो कम नहीं।
- टाइमपास – अगर आप मजाक में किसी के साथ टाइम पास करो तो यह नाम भी ठीक है उसे सच्चाई का पता तो चलेगा।
- दल-बदलू – जो आपकी बेस्टफ्रेंड की पक्ष लेता हो।
- कैमरा – जो आपकी हर हरकतों पर ध्यान रखता हो।
- नोबिता – कार्टून करेक्टर है, लेकिन बहुत प्यारा है।
- विराट – अगर आपको विराट कोहली बहुत ज्यादा पसंद है तो आप अपने Boyfriend को विराट कह सकती है।
- अनोखा – आपका प्रेमी है तो दुनिया में अनोखा ही होगा।
- चूहा – अगर बहुत तेज है तो आप उसका नाम यह भी रख सकते हैं।
- टेडीबियर – प्रेमियों के लिए यह नाम भी शानदार है।
- सोहणा – पंजाबी में बहुत खुबसुरत इंसान को सोहणा कहते है।
- मिकी माउस – यह भी एक कार्टून करेक्टर है लेकिन काफी पसंद किया जाता है।
- सिकन्दर – जो कभी हारता ना हो।
- चोकलेट – अगर हर बार चोकलेट लाकर देता है तो यह नाम भी ठीक है।
- बुगला – जो बहुत खुबसुरत और चमकदार हो उनके लिए यह नाम अच्छा होगा।
- कैंडी – टॉफी की तरह होते है जो लोग उन्हें कैंडी कह सकते है।
- माय हार्ट – जी हाँ अगर आपका प्रेमी है तो आपका दिल तो उसके पास होगा ना।
- नवाब साहब – यह नाम भी काफी अच्छा है।
- दिलबर – यह नाम भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में 100+ Cute Nicknames for Boyfriend की लिस्ट साझा करी है। अगर कोई प्रेमिका अपने प्रेमी का नाम रखना चाहती है तो वह इस लिस्ट में अपने Boyfriend का नाम Find करके रख सकती है। वैसे आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताएं, आप यह भी बता सकती है की आपके Boyfriend का Nickname आपने क्या select किया है।