आज हर एक युवा और छात्र अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने में कड़ी मेहनत करता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, यदि आप
उनमें से एक है जो डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि Doctor Banaa Kaise Hai और इसके लिए क्या करना होगा,
आइए इस पोस्ट में जानते हैं आप Doctor Kaise Ban Sakte Hai इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? आवेदन की प्रक्रिया क्या है आदि
- फील्ड – मेडिकल
- मुख्य विषय – साइंस
- कोर्स की अवधि – 3 साल
- एंट्रेंस एग्ज़ाम – NEET , NEET MDS, AIIMS
- Work Sector – रिसर्च इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज,मेडिकल ट्रस्ट,फार्मास्युटिकल और बायो टेक्नोलॉजी कंपनियां आदि ।
Doctor Kaun Hota Hai ?
कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है, मानव शरीर को स्वस्थ रखने में डॉक्टर कार्य करता है डॉक्टर बीमारी का इलाज करते हैं चाहे कोई
सी भी बीमारी हो, अलग-अलग बीमारियों के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर होते हैं। डॉक्टर को Physician भी कहते हैं।
Doctor क्यों बनना चाहिए ?
हर इंसान हमेशा वही जाता है जहां उसे कुछ मिलता है, भारत की जनसंख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है जिसमे कई प्रकार की नई-नई बीमारियां निकल कर आती है, जब मानव का जीना मुश्किल कर देती है।
ऐसे समय में डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट, कि देश को बहुत जरूरत है और यह समय के साथ इनकी मांग और बढ़ती जाएगी, यदि आप आज डॉक्टर
बन जाते हैं तो आप अपना भविष्य सुरक्षित कर लेंगे, इससे आपको सम्मान, पैसा, इज्जत सब मिलता है और समाज में आपका काफी नाम भी होता है।
जब आप मेडिकल की लाइन में जाते हैं, तब आपको यह निर्णय लेना पड़ता है कि आप किस प्रकार के डॉक्टर बनना चाहते हैं
क्योंकि डॉक्टर बहुत से प्रकार के होते हैं चमड़ी के डॉक्टर अलग, दांतो के डॉक्टर अलग और अन्य बीमारियों के अलग। डॉक्टर कितने तरह के होते हैं नीचे लिस्ट द्वारा देख सकते हैं :
- पीडियाट्रिशन डॉक्टर
- गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर
- साइकेट्रिस्ट डॉक्टर
- डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर
- कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर
- वेटेरिनेरियन डॉक्टर
- न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर
- थेरेपिस्ट डॉक्टर
- साइकोलोजिस्ट डॉक्टर
- ऑडिओलॉजिस्ट डॉक्टर
- डेंटिस्ट डॉक्टर
- एलर्जिस्ट डॉक्टर
- एंडोक्रिनोलोजिस्ट डॉक्टर
Doctor Kaise Bane – डॉक्टर कैसे बन सकते हैं ?
यदि आप किसी प्रकार के डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको पढ़ाई के फैसले पहले लेने होते हैं डॉक्टर बनना आसान काम नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन लगती है।
दसवीं कक्षा के बाद Science : यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं, तो आपको दसवीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई का रुख बदलना होता है 10वीं
कक्षा के बाद साइंस सब्जेक्ट चुनना होता है उसके साथ दसवीं कक्षा में अच्छे मार्क्स भी आने चाहिए ताकि आप मेडिकल के योग्य हो सके।
डिग्री का चुनाव करें : डॉक्टर बनने के लिए डिग्री सबसे महत्वपूर्ण है ,डॉक्टर बनने के लिए दौ डिग्रियां का होना जरूरी है एक बैचलर ऑफ
मेडिसि” और “दूसरी बैचलर ऑफ सर्जरी” यह दोनों कोर्स एमबीबीएस का बेसिक कोर्स होता है।
MBBS की डिग्री पाने के लिए आपको 5 साल देना होता है, डिग्री पाने के बाद आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते है, यह एंट्रेंस एग्जाम होते NEET,
AIIMS और JIPMER MBBS है। यह 12 महीनों की ट्रेनिंग और इंटरशिप के साथ पूरा किया जाता है।
डिपार्टमेंट में रजिस्टर हो जाए : यदि आपके पास एमबीबीएस की डिग्री आ जाती है, तब भी आप डॉक्टर नहीं बन पाएंगे, इसके लिए आपको किसी
हेल्थ डिपार्टमेंट में रजिस्टर होना पड़ता है। वहां काम करने के बाद भी आपको एक सर्टिफिकेट मिलता हैं उसमे बताया जाता है कि आप इसके योग्य हो चुके है।
किसी उच्च डिग्री का चुनाव करें : जब आपके पास MBBS की डिग्री आ जाती है, तब उसके आगे के लिए आप Doctor Of Medicine या MD डिग्री पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिसमे डॉक्टर बनने के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं इसमें साइकेट्रिस्ट डॉक्टर, डर्मेटोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, वेटेरिनेरियन, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर होते हैं, जिसमें आप जाना चाहते हैं उसके लिए आगे जा सकते हैं इसके
लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 3 सालों का समय लगता है उसमे शामिल प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों होते हैं।
प्रैक्टिस लिए जाए : आपने जो भी कॉलेज में सीखा है और पढ़ा है उसका प्रैक्टिकल करके देखें या किसी अस्पताल को ज्वाइन कर सकते हैं नहीं तो
अपना एक छोटा क्लीनिक भी खोल सकते हैं जिससे आप मरीजों के बारे में जान सकते हैं, निर्णय ले सकते हैं। .
डॉक्टर बनने के लिए जरूरी Skills :
सिर्फ डॉक्टर बनने के लिए नहीं बल्कि हर काम में सफल होने के लिए, जितनी ज्यादा स्किल आपके पास होंगी, उतनी अधिक संभावना है कि आप उसमें सफल हो जायेंगे।
- इंसान क्या कह रहा है उनकी समस्या को समझना, फिर उन पर डिसीजन लेना यह भी एक कला की तरह है जिसे कम्युनिकेशन स्किल कह सकते हैं। जितनी तेजी से आप लोगों की समस्या को समझ सकते हैं उससे आपको आगे बढ़ने में काफी सहायता मिलती है।
- मेडिकल लाइन में यदि आप किसी समस्या को छोटा समझते हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है आपके पास यह स्किल्स रहनी चाहिए कि आप समस्याओं को गहराई से समझ सके फिर उस पर अपना विचार रख सके।
- विचार करना भी एक कला है जो हर किसी को नहीं आती, मेडिकल लाइन में यदि आप कोई भी विचार करते हैं तो यह पूरी जिम्मेदारी आपकी है आप क्या विचार कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं उसमें आपको अनुभव होना चाहिए तभी आप सही डिसीजन ले पाएंगे।
बारहवीं कक्षा के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स :
- MBBS
- BDS (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी)
- BHMS (बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
- नर्सिंग
- डाइटीशियन
- फिज़ियोथेरेपी
- वेटेरिनरी कोर्सिज़
- क्लिनिकल साइकोलॉजी
- हैल्थ इंस्पेक्शन
- फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
- हॉस्पिटल मैनेजमेंट
- रिसर्च अपोर्चुनिटीज़
डॉक्टर बनने के लिए योग्यताएं :
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए हर राज्य में अलग-अलग योग्यताएं रखी गई है, लेकिन जो सामान्य वाली योग्यताएं हैं वह हम आपको बता रहे हैं :
12वीं कक्षा की पढ़ाई : 12वीं कक्षा में आपको साइंस सब्जेक्ट लेना होता है, तभी आप आगे मेडिकल की लाइन में जा सकते हैं 12वी में Chemistry, Math, Phicysisc, Biology सब्जेक्ट लेना जरूरी है।
Bachelor Degree : ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद आपके पास बैचलर डिग्री का होना मैंडेटरी है।
GPA Score : आपका GPA स्कोर तीन से कम नहीं होना चाहिए।
Medical Exams : राज्य के अनुसार आपको कुछ मेडिकल एग्जाम देने होते हैं जिसे भारत में NEET Exam के नाम से जाना जाता है।
डॉक्टर बनने के लिए जरूरी दस्तावेज :
- दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
- Graduation मार्कशीट
- Application Form
- कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट
- वर्क एक्सपीरियंस ज़ेरोक्स कॉपी
- भारतीय प्रमाण पत्र या एफिडेविट
- फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- विदेश जाने वालों के लिए वीजा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- LORs & SOP रिपोर्ट
डॉक्टर बनने के लिए सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज :
मेडिकल कॉलेज शहर
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई
Conclusion : यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप के उद्देश्य पहले से ही तय होने चाहिए ताकि आप 12वीं कक्षा में ही मेडिकल साइंस का
सब्जेक्ट ले ले और आगे डॉक्टर बनने के लिए MBBS जैसे डिग्री हासिल करके अपना डॉक्टर बनने का सपना साकार कर सकते हैं।
FAQs About Doctor Kaise Bane :
Q1. डॉक्टर की सैलेरी कितनी होती है ?
Ans : MBBS डॉक्टर की सैलरी 35,000 से 45,000 के बीच होती है, यह वेतन अलग-अलग राज्य में कम ज्यादा हो सकती है।
Q2. डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना होता है ?
Ans : यदि आप Doctor बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में Science Subject लेना अनिवार्य है।
Q3. MBBS कितने साल का होता है ?
Ans : MBBS 4 साल, 6 महीने का होता है।