उड़ीसा के रक्षा मंत्री कौन हैं?

शशि भूषण बेहेरा जी आज के समय उड़ीसा राज्य के रक्षा मंत्री के तौर पर अपनी भूमिका है। ये आज के समय नवीन पटनायक मंत्रालय के अंतर्गत प्रदान कर रहे हैं। यह शेड्यूल कास्ट से आने वाले एक लोकप्रिय नेता हैं, जिनके पिताजी भी एक राष्ट्रीय स्तर पर नेता थे, उनका नाम श्री मधुसूदन बेहेरा जी था।

शशि भूषण बेहेरा जी ने उत्कल यूनिवर्सिटी से वैष्णव पार्ट के पढ़ाई की है, और सामाजिक कार्यों में इनकी रूचि ज्यादातर होती है। इनकी पत्नी का नाम सुप्रभा कुमारी मोहंती है।

शशि भूषण बेहेरा जी का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: मधुसूदन शशि भूषण बेहेरा
  • जन्म: 12 फरवरी 1953
  • उम्र: 69 वर्ष की आयु
  • राष्ट्रीयता: भारतीय
  • राजनीतिक दल: बीजू जनता दल और हिंदू मजदूर सभा

शशि भूषण बेहेरा जी इन विभागों में भी शामिल है

  • सुरक्षा
  • गृह
  • आवास एवं शहरी नियोजन
  • राजस्व
  • खाद्य एवं रसद
  • नागरिक आपूर्ति
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
  • अर्थ एवं संख्या
  • भूतत्व एवं खनिजकर्म
  • बाढ़ नियन्त्रण

राज्य के रक्षा मंत्री के तौर पर शशि भूषण बेहेरा जी के उद्देश्य

  • राज्य की सुरक्षा।
  • पुलिस व्यवस्था कानून व्यवस्था को बनाए रखना।
  • केंद्रीय सरकार से राज्य की सुरक्षा हेतु समय-समय परविचार विमर्श करते रहना।

Leave a Comment