बिहार के परिवहन मंत्री कौन हैं?

Current Affairs Uncategorized

बिहार के परिवहन मंत्री के तौर पर आज के समय शीला कुमारी मंडल योगदान दे रही है, और इनका संबंध भी जेडीयू पार्टी से है अर्थात जनता दल यूनाइटेड से है। शीला कुमारी मंडल दलित समुदाय से संबंध रखती है और इन्होंने दो बार निर्विरोध विधायकी जीती है।

इनके पति का नाम इंजीनियर शैलेंद्र कुमार है और सन 1993 में उन्होंने शादी की थी। आज के समय बिहार के परिवहन मंत्री अर्थशास्त्र ट्रांसपोर्ट मंत्री के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। इनके चचेरे भाई धनिक लाल मंडल भी फुलपरास से चुनाव जीते हैं, तथा उन्होंने भी बिहार की विधानसभा से स्पीकर का योगदान दिया है।

शीला कुमारी मंडल जी का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: शीला कुमारी मंडल
  • जन्म: 15 दिसंबर 1970
  • उम्र: 51 वर्ष की आयु
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिकता
  • राजनीतिक पार्टी: जनता दल यूनाइटेड पार्टी

शीला कुमारी मंडल जी इन विभागों में भी शामिल है

  • चुनाव
  • खान और भूविज्ञान
  • ट्रांसपोर्ट
  • कौशल विकास और उद्योग
  • कला एवं संस्‍कृति विभाग।

परिवहन मंत्री के तौर परशीला कुमारी मंडल जी का उद्देश्य

परिवहन मंत्री के तौर पर शीला कुमारी मंडल का उद्देश्य काफी विस्तृत है-

  • इनका सर्वप्रथम उद्देश्य यह है कि बिहार की परिवहन व्यवस्था में सुधार करना।
  • इसी के साथ सड़क मंत्रालय और अन्य विभिन्न प्रकार के राजकीय मंत्रालयों के साथ संगठन करके राज्य के परिवहन व्यवस्था को उत्तम दर्जे का बनाना।
  • इसी के साथ राज्य के अंतर्गत महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण उनका मेंटेनेंस डेवलपमेंट और प्लानिंग करने का काम भी शीला मंडल जी का ही है।
  • इसके साथ राज्य की विधानसभा में अपने क्षेत्र समेत पूरे राज्य के सड़क का निर्माण तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कानून बनाना और योजनाओं का निर्माण करना भी इनका कार्य है।

Leave a Comment