राजस्थान के शिक्षा मंत्री कौन हैं  | Education Minister Of Rajasthan

राजस्थान के वर्तमान शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला है। जिन्हें डॉक्टर बी डी कल्ला के नाम से भी पहचाना जाता है। बुलाकी दास कल्ला जो राजस्थान के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राजनीतिज्ञ हैं और वर्तमान में अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हैं। 

अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में वर्तमान में बुलाकी दास कल्ला शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करके शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शिक्षा मंत्री के तौर पर बुलाकी दास कल्ला पांचवीं बार शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 

बुलाकी दास कल्ला का परिचय

  • पूरा नामः बुलाकी दास कल्ला 
  • जन्म दिनांकः 8 अक्टूबर 1949 
  • उम्रः 72 वर्ष 
  • जन्म स्थानः बीकानेर 
  • राष्ट्रीयताः भारतीय 
  • राजनीतिक दलः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 
  • जीवनसाथीः शिवकुमारी कला 
  • पदः विधायक और शिक्षा मंत्री

बुलाकी दास कल्ला इन विभाग में भी शामिल है

  • ऊर्जा विभाग 
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग 
  • संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग 
  • भु जल विभाग 
  • कला विभाग 
  • साहित्य विभाग

Shiksha Mantri का उद्देश्य

  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री को राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना।
  • शिक्षा मंत्री शिक्षा से संबंधित नई योजनाएं और नए कार्य में अपनी भूमिका निभाता है।
  • सरकारी स्कूल में रिक्त अध्यापकों की पूर्ति के लिए नई भर्तियों का प्रबंध करता है।
  • शिक्षा से संबंधित राज्य की संपूर्ण रिपोर्ट रखता है।
RSS Error: WP HTTP Error: cURL error 28: Operation timed out after 10001 milliseconds with 0 bytes received

Leave a Comment