10+ Best Indian Job Search Engines & Boards for Finding a Job

आज मैं टॉप टेन जॉब वेबसाइट बताने वाला हूं जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और जॉब पा सकते हैं।

अच्छी बात यह है आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है फिर चाहे आप देश के किसी भी कोने में रहते हो। वैसे भी सारा काम डिजिटल हो रहा है आपको घर बैठे ही जॉब की सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी। तो पहली वेबसाइट है….

#1. Naukari.com

यह भारत की मोस्ट पॉपुलर जॉब वेबसाइट है। इसमें सभी टीम वर्क करते हैं। इस साइट पर 1000 से ज्यादा लोग काम करते हैं क्युकी बड़ी वेबसाइट को मैनेज करना किसी एक के बस की बात नहीं। आप इस वेबसाइट में अपना रिज्यूम सबमिट करें।

फिर आप चाहे ग्रेजुएट हो, दसवीं पास हो या 12वीं पास हो या एमबीए किया हो। अपनी नौकरी को सिलेक्ट करें, अपना बायोडाटा अपलोड कर दे। जैसी ही आपको सिलेक्ट किया जाएगा आपको ईमेल के द्वारा बता दिया जाएगा। इस वेबसाइट का उदेश्य उन लोगो को नौकरी देना है जिनको नौकरी ढूंढ़ने में दिक्कत आती है

और वह बेरोजगार रह जाते है।  

#2. Monsterindia.com

आपको पता होगा भारत की आबादी की बहुत ज्यादा है, और इसमें रोजगार ढूंढना कोई मामूली बात नहीं है। Monsterindia दूसरी पॉपुलर जॉब वेबसाइट है। इसमें चार लाख से ज्यादा जॉब पोस्ट है। हर छात्र के लिए यहां पर जॉब मिलती है।

यहां पर सभी तरह की नौकरी की जानकारी डाली जाती है। आप अपने अनुसार उनका चुनाव करके फॉर्म भर सकते हैं। आप चाहे फुल टाइम काम करना चाहते हैं या पार्ट टाइम, यहां पर सभी तरह के जॉब आपको मिल जाएंगे।

आपको अपनी ईमेल की सहायता से इसमें रजिस्टर हो जाना है। फिर आप जॉब अप्लाई के लिए तैयार हो जायेंगे।

#3.Timesjob.com

कई छात्र यह सोचते हैं कि वह कम पढ़े लिखे हैं ऐसे में वह जो प्राप्त नहीं कर सकते। पर ऐसा बिल्कुल नहीं है उनके लिए भी बहुत जगह खाली होती है आपको बस नौकरी को ढूंढना आना चाहिए। आज इस वेबसाइट पर तीन लाख से ज्यादा जो जॉब अवेलेबल है।

इस वेबसाइट ऐसी जॉब भी अवेलेबल जहाँ पर एक फ्रेशर की ही requirment रहती है। आप अपने बायोडाटा के अनुसार एप्लीकेशन भरकर सबमिट कर सकते हैं। जॉब की सारी इनफार्मेशन आपको यहीं पर बता दी जाएगी की कितने घंटे काम करना है, जॉब का समय क्या होगा, कितनी सैलरी मिलेगी आदि।

#4. Mysarkarinaukri.com

आजकल सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता। ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि अगर उनकी सरकारी नौकरी लग जाये तो उनकी तो बल्ले-बल्ले है। और इसके लिए काफी छात्र मेहनत भी करते हैं। यह वेबसाइट सरकारी नौकरी के बारे में जॉब अलर्ट डालती है।

इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते ही आप जो जॉब अलर्ट फीचर ऑन कर दे फिर जैसे कि सरकारी नौकरी की वैकेंसी आती है। आपको नोटिफिकेशन आ जाता है उसके तुरंत बाद आप फॉर्म फील कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।

#5. Neuvoo.com

इस वेबसाइट पर कम से कम 600 से ज्यादा लोग काम करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आज देश में लाखों जॉब है। उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करना, उन्हें अपडेट करना इसके लिए टीम ही काम कर सकती है। इस वेबसाइट पर सभी तरह की जॉब मिलती है।

जैसे टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, सेल्स मार्केटिंग आदि। कुल मिलाकर इस वेबसाइट पर 2,73,001 जॉब पोस्ट है। आप अपने मन मुताबिक नौकरी का चुनाव करके फॉर्म भर सकते हैं। और इसके लिए आपको कोई भी Fee नहीं देनी पड़ती यह बिल्कुल ही फ्री सर्विस है।

#6. Carrerjet.com

जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलेंगे आपको जॉब के बारे में डालना होगा कि आप किस तरह की जॉब चाहते हैं। फिर उसके बाद आपको लोकेशन सिलेक्ट करना होता है। उसके पास फाइंड जॉब पर क्लिक करना होता है। फिर सीधे आपको अपना सीवी अपलोड करके जॉब की सारी इनफार्मेशन तुरंत ही मिल जाती है।

अब डायरेक्ट उस नौकरी के बारे में जान सकते हैं जो आप चाहते है। इस वेबसाइट पर बहुत ही सिंपल इंटरफेस है। इस वेबसाइट को नौकरी सर्च इंजन में कहते हैं। इसकी बड़ी बात यह है कि यह 90 से ज्यादा देशों में जॉब सर्विस उपलब्ध करवाती है और 28 भाषाओं में जॉब अपडेशन करती है।

#7. Glassdoor.com

इस वेबसाइट का उद्देश्य व्यक्ति को उनकी मनपसंद की नौकरी देना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं इस वेबसाइट को पूरे वर्ल्ड में लीडर का रूप माना जाता है। यह नौकरी और कंपनी दोनों ज्वाइन करने में सहायता करती है।

इस वेबसाइट पर monthly विजिट यूजर 55 मिलियन है और 1.9 मिलियन Employee है। इस वेबसाइट को वर्ष 2007 में शुरू किया गया। अपनी कड़ी मेहनत के कारण यह पूरे वर्ल्ड में फेमस है। इनका उद्देश्य रेहगा जॉब की अपडेशन सबसे पहले उपलब्ध करवाना।

#8. Fresherworld.com

क्या आपको डिग्री के बाद नौकरी नहीं मिल रही ? तो आप सही जगह है। यह वेबसाइट उन छात्रों के लिए है जो तुरंत डिग्री हासिल करके नौकरी की तलाश में है। तो आज आप की तलाश खत्म होती है। आपको यहाँ प्राइवेट और सरकारी नौकरी दोनों मिलेगी।

ऑनलाइन जॉब पोर्टल में यहे फेमस वेबसाइट है। यह नौकरी चाहने वालों की मदद करते हैं। यहाँ पर आपको बहुत ही प्रीमियम लेवल की जॉब देखने को मिलेगी, जैसे – इंजीनियरिंग, सेल्स मार्केटिंग, जॉब कंसलटेंट, कोर्स, सभी लेटेस्ट जॉब, गवर्नमेंट जॉब आदि।

अगर आप इंटरव्यू के लिए तैयार होना चाहते है तो यह वेबसाइट आपको इसमें भी गाइड करेगी।

#9. Indeed.com

यह भी बहुत कमाल की जॉब वेबसाइट है। यहाँ आपको work-from-home से लेकर गोरमेंट जॉब भी मिलेगी। जैस आपको पता होगा की covid के समय बहुत से लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे में वह घर बैठे ही काम करने की requirment बहुत ज्यादा आने लगी।

उस बात को ध्यान में रखते हुए यह वेबसाइट वर्क फ्रॉम होम की facility प्रोवाइड करती है। इसमें आपको घर बैठे ही कुछ घंटे काम करना होता है।

 बस आपको इसमें अपने ईमेल से एक अकाउंट बना लेना है फिर आप easily जॉब के लिए’अप्लाई का सकते है। उसके बाद आप चाहे तो किसी बैंक सेक्टर में लगना चाहते हो या नर्सिंग होम, हेल्थ केयर सभी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

#10.Shine.com

यह वेबसाइट आपको मदद करेगी आपका रिज्यूम तैयार करने में, कि आपको रिज्यूम कैसे बनाना है। जिससे आप जॉब मैं सेलेक्ट हो जाए। इसमें बेहतर टूल्स का इस्तेमाल किया गया है। बस आप कुछ समय में ही अपना बायोडाटा लिखकर बढ़िया सा रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।

वो भी बिल्कुल फ्री में। आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता। कई लोग ऐसे है जिनके पास कोई वर्क एक्सपीरियंस नहीं होता। तो चिंता की कोई बात नहीं है आप उनको आवेदन करके भी जॉब पा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाते ही आपको एक प्रोफाइल बनाना है और कुछ जरूरी डिटेल्स डाल देनी है।

आपको खुद नोटिफिकेशन आने लगेंगे, फिर आप अपनी मनपसंद जॉब का चुनाव करके काम कर सकते हैं।

अगर आप यहाँ तक आये है तो उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। जाते जाते इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment