पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है और कैसे बनाते है ?

PDF एक ऐसा डॉक्यूमेंट फाइल फोर्मेट है, जो किसी भी डिवाइस में ओपन किया जा सकता है ! PDF एक Read Only डॉक्यूमेंट होता है ! ये किसी भी डाक्यूमेंट्स, फोटोज आदि को Portable Document File में कन्वर्ट कर देता है !

PDF फाइल का उपयोग एप्लीकेशन फॉर्म, Text Files, Scanned Files और E-Book आदि के लिए किया जाता है ! इसके लिए आपको कोई अलग से एप्लीकेशन को इंस्टाल करने की आवश्कता नही होती है ! आज कल ये सभी डिवाइस में पहले से Pre – Instal होता है !

PDF की फुल फॉर्म क्या है ?

PDF की फुल फॉर्म Portable Document Formet है, जिसका इंटरफ़ेस सभी डिवाइस में एक जैसा ही होता है !

PDF के लाभ व् हानिया ?

  • PDF का काम डाक्यूमेंट्स फाइल को COMPRESS कर के उसको छोटा बना देना होता है !
  • PDF फाइल को किसी भी डिवाइस में OPEN किया जा सकता है !
  • PDF फाइल को pasword प्रोटेक्ट किया जा सकता है, जिसे आप तब खोल नही सकते है, जब आपके पास उस फाइल का pasword हो !
  • PDF फाइल को ओपन करने के लिए डिवाइस में PDF रीडर का होना अनिवार्य है, इसके बिना पीडीऍफ़ फाइल को ओपन नही क्या जा सकता है !
  • PDF फाइल को खोलने  के लिए खास तरह के सॉफ्टवेर व् एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है !
  • PDF के द्वारा बनायीं गयी फाइल के, ZOOM करने पर इनके पिक्स्सल फटते नही है !
  • PDF फाइल को पढने के लिए Internet की आवश्यकता नही पड़ती !
  • PDF फाइल को आप Free में एडिट नही कर सकते है !

PDF फाइल कैसे बनाये ?

Computer से PDF बनाना : अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते हो, तो आपके कंप्यूटर में पहले से ही MS Word होगा, अगर नही है तो आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते है ! आपको pdf फाइल बनाने के लिए निम्नलिखित step को फॉलो करना होगा, जो हम आपको बताने जा रहे है !

  • सबसे पहले आपको ms word को open करना होगा !
  • अब आपको जिस फाइल को सेव करना है, उस फाइल को इंटर करो या टाइप करो !
  • उसके बाद file menu पर क्लिक करो !
  • उसके बाद save as टैब पर क्लिक करो !
  • उसके बाद आपको फाइल का नाम पूछा जायेगा तो वहा पर अपनी फाइल का नाम और उसके निचे save as type का आप्शन दिखेगा ! वहा पर PDF फाइल को Select करो !
  • अब आपको Save बटन पर क्लिक करना होगा, अब आपकी PDF फाइल बनकर तैयार हो गयी है !

मोबाइल से PDF बनाना :  अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो भी आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नही है, क्युकी हम आपको आसान शब्दों में सिखायेगे की मोबाइल से PDF कैसे बना सकते है बस आप हमारे द्वारा बताये हुए स्टेप को फॉलो करते है  !

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव को open करे, जो आज कल सभी डिवाइस में in- built दिया जाता है !
  • अब आपके सामने Botum में साइड में Plus का आइकॉन दिखेगा, उसको क्लिक करो !
  • अब आपके सामने कई सारे आप्शन आ जायेगे, अब आपको गूगल डॉक्स को क्लिक करना है !
  • अब वहा पर आपको जो Text सेव करना है, उसको टाइप करे !
  • अब आपको Exit Errow पर Click करे, वो अब आटोमेटिक सेव हो जाएगी !

Leave a Comment