RJ क्या है ?
RJ में एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो रेडियो शो को होस्ट करता है ! जहा पर ये अपने दर्शको का मनोरंजन करता है ! ये अपने दर्शको का मनोरंजन करने के लिए कई प्रकार की Activity करता है – जैसे की म्यूजिक, कॉमेडी, अपने दर्शको के साथ फोन पर बात चीत कर के उनके साथ प्रेंक करना या फिर कोई न्यूज़ जानकारी !
RJ का मतलब क्या है ?
RJ का मतलब रेडियो स्टेशन से होता है ! इसमें जो व्यक्ति रेडियो को होस्ट करता है, उसे हम Radio Jocky के नाम से जानते है ! दरअसल ये अपने show में रेडियो की मदद से लोगो को एंटरटेन करता है ! इसमें ये अपने दर्शोको का मन बहलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है जैसे की किसी के साथ भी ये UnExcepted प्रेंक कर !
RJ की फुल फॉर्म क्या है ?
RJ की फुल फॉर्म Radio Jocky है ! जिसका काम अपने दर्शको का Intertainment करना और उन तक सही जानकारी पहुचाना होता है !
RJ की सेलरी कितनी होती है ?
ये तो आपको पता ही होगा, जैसा काम वैसा दाम ! यहाँ पर काम करने वालो की सेलरी उनके अनुभव पर निर्भर करती है ! शुरूआती दिनों में इस फील्ड में आपको 8 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक की सलरी मिल सकती है, जैसे जैसे आपका इस फील्ड में अनुभव बढ़ता जायेगा ठीक वैसे ही आपकी सलरी बढती जाएगी! अगर हम इंडिया के कुछ टॉप रेडिओ शो की बात करे तो उनकी सलरी लगभग 1 लाख पर महिना होती है !
इंडिया के टॉप रेडियो शो चेनेल
- NewsOnAir
- RedioMirchi
- Air fm gold
- Big fm
- My fm
- Redio city
- Redio tadka
RJ बनने के लिए योग्यता
रेडियो जोकी बनने के लिए आपको 12वी और ग्रेजुऐशन होना अनिवार्य है ! इसके साथ साथ आपकी आवाज भी आकर्षक होनी चाहिये ! आप रेडियो जोकी बनने के लिएआप डायरेक्ट ज्वाइन नही कर सकते है ! इसके लिए सबसे पहले आपको इनके Under रह कर इंटर्न के रूप में काम करना पड़ता है !
RJ बनने के लिए कई सारे डिप्लोमा कोर्स भी कराये जाते है जैसे Certificate in Redio Jocky, Diploma Course Programing Management आदि ! ये आप कोर्स तभी कर सकते है अगर आपने 12वी या ग्रेजुऐशन की है, चाहे तो आप डायरेक्ट इंटर्नशिप के रूप में रेडियो चेंनल के लिए काम कर सकते है !
रेडिओ जोकी बनने के लिए जॉब कहा से सर्च करे ?
- रेडियो जोकी बनने के लिए आपको Social Media पर एक्टिव होना पड़ेगा, और टॉप रेडियो चेनेल को फॉलो करना पड़ेगा ! जिससे की रेडियो जोकी की Vacancy की जानकारी आपको मिल सके ! क्युकी आज कल सारे सोशल रूप से पूरी तरह एक्टिव रहते है ! जिससे की वे अपने चेंनेल की मदद से आप लोगो तक पहुच सके !
- आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी जॉब के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है, परन्तु ये तभी संभव है अगर उस वेबसाइट पर जॉब या carrer का आप्शन है !